मुंबई (वीकैंड रिपोर्ट) : Arya Babbar Video Viral : आर्य बब्बर (Arya Babbar) ने रविवार को अपने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया. इस वीडियो में आर्य और हवाई जहाज के पायलट के बीच गरमा-गरम बहस होती दिखाई दे रही है। फ्लाइट में आर्य ने एक जोक मारा था जिसके बाद हवाई जहाज के पायलट ने उन्हें कॉकपिट में आने को कहा। जब आर्य कॉकपिट में पहुंचे तो हवाई जहाज के पायलट और आर्य के बीच बहस छिड़ गई।
इस बात पर पायलट ने एक्टर को कॉकपिट बुलाया
आर्य ने इस पूरे मामले का वीडियो बनाया और इंस्टाग्राम पर शेयर किया है. आर्य ने पहले अपने फैंस को ग्रीट किया और फिर पायलट से बात शुरू की- जी सर बताइए. पायलट पूछते हैं- क्या आपने हमपर जोक मारा? नहीं ना?. आर्य जवाब देते हैं- जोक? मैं अपने दोस्त के साथ मजाक कर रहा था. फिर पायलट कहते हैं- मैंने सुना आप कह रहे हैं- ये क्या चलाएगा?. पायलट की बात से साफ इनकार करते हुए आर्य कहते हैं- नहीं मैंने ये नहीं कहा मैंने कहा भाई ये अभी आंए हैं. क्या इसमें कुछ गलत है. इसके बाद पायलट आर्य से कहते हैं- खैर मैं बस ये जानना चाहता था कि आपने क्या कहा. आर्य भी आगे अपनी बात जारी रखते हैं.
यह भी पढ़ें : Strange Love Story – 19 साल के लड़के को 2 फीट 10 इंच लंबी महिला से हुआ प्यार, लोगों की बातों का दिया ऐसा जवाब
Arya Babbar Video Viral : वे पायलट से कहते हैं- क्या आप अपनी पावर को इस तरह दिखाना चाहते हैं. क्या लोगों के जोक मारने पर कोई दिक्कत है. पायलट कहते हैं- हां आपको जोक नहीं मारना चाहिए आप मुझसे बात कीजिए ना. फिर आर्य कहते हैं- क्या आप चाहते हैं कि मैं फ्लाइट से उतर जाउं. अगर आपको मुझसे कोई दिक्कत है तो आपको मेरे पास आना चाहिए ना कि मुझे. ये मामला हल्के में नहीं जाने वाला है. दोनों की बहस कुछ देर तक चलती है फिर आर्य उन्हें गलत ठहराते हुए वापस अपनी सीट पर लौट आते हैं. उन्होंने इस वीडियो के साथ Go Air Airways को भी टैग किया है. उन्होंने पायलट को संवेदनशील’ बताया है. साथ ही लिखा Go Air लोगों की हंसी पर जुर्माना लगाता है.
लोगों ने दिया आर्य बब्बर का साथ
आर्य के इस वीडियो पर कई लोगों ने उनका साथ दिया है. लोगों ने कमेंट कर पायलट को गलत बताया है. कुछ लोगों ने ये भी बताया कि एयर इंडिया फ्लाइट में उनका भी बुरा अनुभव रहा है. बीते दिन एक्ट्रेस संजना सांघी ने भी अमेरिकन एयरलाइन्स के एक स्टाफ के खिलाफ खराब बर्ताव की शिकायत की थी.
देश विदेश की खबरों के लिए अभी डाउनलोड करें हमारा मोबाइल ऐप :-
https://play.google.com/store/apps/details?id=com.threefitech.dnr_news
हमारा व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करें :-
https://chat.whatsapp.com/KxcxT8MhsIb06CQX3nSDn8
हमारा यूट्यूब चैनल भी सब्सक्राइब करें :-
https://www.youtube.com/c/WeekendReport
नई व ताज़ा खबरों के लिए लाइक करें हमारा फेसबुक पेज :-
https://www.facebook.com/weekendreport/
-----------------------------------------------------------------
देश-दुनिया की ताजा खबरों के लिए >>>Join WhatsApp Group Join<<< करें। आप हमें >>>Facebook<<< फॉलो कर सकते हैं। लेटेस्ट खबरें देखने के लिए हमारे यूट्यूब चैनल को भी सबस्क्राइब करें।
-----------------------------------------------------------------