जालंधर (वीकैंड रिपोर्ट) : Nursing Strike in Jalandhar : डाक्टरों के बाद Government Hospitals में तैनात Nursing Staff ने भी वेतन आयोग की सिफारिशों को लेकर सरकार के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है। Nursing Staff का पे स्केल कम करने की वजह से गुस्साई नर्सों ने सोमवार को हड़ताल करने की घोषणा की है। हड़ताल के दौरान उन्होंने तमाम सेवाएं बंद करने की बात कही है। हड़ताल पूरे पंजाब में रहेगाी।
यह भी पढ़ें : Nakoder Jalandhar Highway Jammed – अब बाबा मुराद शाह डेरा समर्थकों ने किया नकोदर-जालंधर हाईवे जाम
Nurses Association की प्रधान कांता रानी ने बताया कि Pay Commission की सिफारिशों में सरकार ने पे स्केल कम कर दिया है और वहीं समस्या के समाधान के लिए सरकार उनकी सुनवाई नहीं कर रही है। इस बात पर सरकार से कई बार पत्राचार हुआ और उसके नतीजे शून्य निकले। Assembly Elections से पहले कर्मचारी मांगाें काे लेकर सड़काें पर उतर आए हैं।
Nursing Strike in Jalandhar : नर्साें ने सरकार की नींद तोड़ने के लिए सोमवार को राज्य भर में हड़ताल करने की घोषणा की। इस संबंध में Civil Hospital में Medical Superintendent और DC को पहले से ही ज्ञापन दिया जा चुका है। सोमवार को Emergency Wards व जच्चा-बच्चा वार्डों सेवाएं ठप करने की बात कही है। नर्सें Civil Hospital में धरना प्रदर्शन करेंगे। अगर सरकार ने उनके साथ बैठक के लिए सहमति नहीं व्यक्त की तो हड़ताल अनिश्चितकालीन तक चलेगी। उधर Civil Hospital Administration ने Hospital में Wards, Emergency व जच्चा-बच्चा सेंटर में सेवाएं सुचारू रूप से चलाने के लिए नर्सिंग छात्रों तथा जूनियर डाक्टरों की तैनाती की बात कही है।
यह भी पढ़ें : Illegal Drugs for sale in Jalandhar- पुलिस ते नशा तस्करां दी यारी दा सिट्टा… रामां मंडी, दकोहा, सूर्य एंक्लेव विच्च आराम नाल मिल जांदे अवैध शराब ते चिट्टा
-----------------------------------------------------------------
देश-दुनिया की ताजा खबरों के लिए >>>Join WhatsApp Group Join<<< करें। आप हमें >>>Facebook<<< फॉलो कर सकते हैं। लेटेस्ट खबरें देखने के लिए हमारे यूट्यूब चैनल को भी सबस्क्राइब करें।
-----------------------------------------------------------------