जालंधर (वीकैंड रिपोर्ट) : Negligence of Buses in Jalandhar : जालंधर में गन्ना उत्पादकों के पिछले पांच दिन से जारी धरने से अस्त-व्यस्त हो चुकी शहर की Traffic व्यवस्था में निजी बसों का Wrong Side चलना कोई बड़ा हादसा करवा सकता है। शहर में विभिन्न स्थानों पर भारी वाहनों का Traffic रोकने के लिए लगाई गई Barricading को धत्ता बताते हुए Private Buses Highway पर बने Flyovers तक को Wrong Side Cross कर रही हैं। निजी बसों की तरफ से यातायात नियमों का घोर उल्लंघन महानगर की Traffic Police के सामने हो रहा है, लेकिन उन्हें रोकने की बजाय Traffic Police बसों को Wrong Side जाने की अनुमति तक दे रही हैं।
Jalandhar-Phagwara Highway पर भारी वाहनों को रोकने के लिए बीएसएफ चौक और पीएपी चौक में Barricading की गई है। दोपहिया वाहन एवं कार निकलने की ही जगह छोड़ी गई है। इस Barricading से बसों का निकलना मुश्किल है। होशियारपुर की तरफ जाने वाली बसों को भी बीएसएफ चौक से लाडोवली रोड, गुरु नानक पुरा होते हुए चुगिट्टी फ्लाईओवर तक पहुंचना पड़ रहा है और फिर वहां से उन्हें लम्मा पिंड जाकर होशियारपुर रोड पर प्रवेश मिल रहा है।
बस चालकों ने रॉन्ग साइड अपनाया रास्ता
Negligence of Buses in Jalandhar : होशियारपुर के लिए यह नियमित रास्ता न होने की वजह से बसें रामा मंडी चौक नहीं जा पा रही हैं और बसों को यात्री नहीं मिल पा रहे हैं। सवारी उठाने के चक्कर में अब Private Bus Drivers ने Wrong Side रास्ता अपना लिया है। चोगिट्टी चौक फ्लाईओवर से बाई तरफ मुड़ने की बजाए बसों को Wrong Side दाईं तरफ ही मोड़ लिया जाता है। पीएपी फ्लाईओवर Wrong Side Cross करने के बाद बसें कैंट के माल रोड के ठीक सामने से Wrong Side ही गुजरती हैं और रामा मंडी फ्लाईओवर के नीचे जा पहुंचती है।
वहां से यात्री उठाकर बसें होशियारपुर के लिए रवाना हो रही है। इस दौरान बसों को सामने से आ रहा Traffic भी मिलता है। पीएपी फ्लाईओवर घुमावदार होने की वजह से रामा मंडी की तरफ से जा रहे वाहनों के आगे एकाएक Wrong Side आ रही बसें आ रही हैं। इस बारे में DCP Traffic Naresh Dogra ने कहा कि अति शीघ्र Wrong Side जा रही बसों को बंद कराया जाएगा। मुलाजिमों को भी सख्त हिदायत दी जाएगी कि किसी भी वाहन को Wrong Side जाने की अनुमति न दी जाए।
-----------------------------------------------------------------
देश-दुनिया की ताजा खबरों के लिए >>>Join WhatsApp Group Join<<< करें। आप हमें >>>Facebook<<< फॉलो कर सकते हैं। लेटेस्ट खबरें देखने के लिए हमारे यूट्यूब चैनल को भी सबस्क्राइब करें।
-----------------------------------------------------------------