जालंधर (वीकैंड रिपोर्ट) : (बंटी भगत) : Reservation to OBC Category : केंद्र की BJP government पिछड़े वर्ग के विकास के लिए लगातार सराहनीय कदम उठा रही है पहले 2017 में National Backward Commission को संविधानिक दर्जा देना, 27% आरक्षण केंद्र की सभी सहुलतो में और 27 ओबीसी समाज के लोगों को अपने मंत्रिमंडल में लेना और अब 27% आरक्षण मेडिकल कोर्सों में देकर यह साबित कर दिया है देश में पहली बार कोई सरकार आई है जिसने ओबीसी समाज की समस्याओं का समाधान और ओबीसी समाज की चिंता की हो।
इस खुशी के अवसर पर भाजपा ओबीसी मोर्चा जालंधर के President Advocate Davinder Lubana Dimpy ने कहा की BJP सरकार हर वर्ग हर धर्म के लोगों को साथ लेकर चलने वाली सरकार है और 27% Medical Courses में आरक्षण से ओबीसी समाज का भला होगा उन्होंने कहा कि पंजाब की कैप्टन सरकार आरक्षण के नाम पर ओबीसी समाज की प्रताड़ना कर रही है जहां केंद्र ओबीसी समाज को 27% आरक्षण देकर उसका हक दे रहा है।
ओबीसी समाज के साथ किया जा रहा है भद्दा मजाक :-
Reservation to OBC Category : पंजाब में केवल 5 से 10% आरक्षण देकर ओबीसी समाज के साथ भद्दा मजाक किया जा रहा है चुनाव से पहले पंजाब की कांग्रेस सरकार ने अपने मेनिफेस्टो में ओबीसी समाज को 17% आरक्षण देने की बात की थी पर सरकार बनने के बाद पंजाब की कैप्टन सरकार ने 4:30 साल तक ना तो कोई ओबीसी समाज को सहुलत दी है और ना ही आरक्षण बढ़ाने को लेकर कोई कदम उठाए हैं जिसका खामियाजा आने वाले चुनाव में कांग्रेस को भुगतना पड़ेगा इस मौके पर भाजपा ओबीसी मोर्चा के अध्यक्ष एडवोकेट दविंदर लुबाना डिंपी, महासचिव करमजीत सिंह परमार, पवन कश्यप,और सचिव गुरमीत सिंह और उपिंदर कौर,करण वर्मा आदि उपस्थित थे।
-----------------------------------------------------------------
देश-दुनिया की ताजा खबरों के लिए >>>Join WhatsApp Group Join<<< करें। आप हमें >>>Facebook<<< फॉलो कर सकते हैं। लेटेस्ट खबरें देखने के लिए हमारे यूट्यूब चैनल को भी सबस्क्राइब करें।
-----------------------------------------------------------------