बिहार (वीकैंड रिपोर्ट) : School Reopening : State Governments पर स्कूल खोलने का दबाव बढ़ रहा है। पिछले हफ्ते AIIMS के Director Dr. Randeep Guleria ने कहा था कि स्कूल खोलने की दिशा में तेजी से काम करने की जरूरत है। वहीं Parents की कई संस्थाएं भी उन इलाकों में स्कूल खोलने की मांग कर रही हैं जहां Covid का प्रकोप खत्म या बेहद कम है। All India Parents Association ने पिछले दिनों Indo-Asian News Service (IANS) से बातचीत में कहा कि जब बाकी सभी Economic Activities की छूट दी गई है तो स्कूल क्यों नहीं खुल सकते? स्कूल खोलने को लेकरState Governments का क्या विचार है।
Bihar के Education Minister Vijay Kumar Choudhary ने घोषणा की। उन्होंने कहा कि 6 जुलाई से राज्य के Educational Institute Step by Step से खुलने लगेंगे। इसके लिए खाका तैयार कर लिया गया है। पहले चरण में Universities and Colleges को Offline Classes शुरू करने दी जाएंगी। उसके बाद कक्षा 9वीं से 12वीं के स्कूल खुलेंगे। तीसरे चरण में कक्षा 1 से 8वीं तक के स्कूल खोले जाएंगे।
दिल्ली में बंद रहेंगे स्कूल
School Reopening : Delhi में फिलहाल स्कूल बंद ही रहेंगे। Government ने एक Task Force बनाई है जो इस बारे में योजना तैयार करेगी। Delhi में corona की पिछली लहर जितनी घातक थी, उसे देखते हुए स्कूल जल्द खुलने की संभावना नहीं है। Corona के कम होते मामलों के बीच, Uttar Pradesh सरकार जुलाई से स्कूल खोलने की सोच रही है। 1 जुलाई से स्कूल खुल जाएंगे मगर Administrative Work ही होंगे। फिलहाल Teachers and Staff को ही स्कूल आना होगा। Government of Telangana ने 1 जुलाई से Schools and Colleges खोलने का मन बना लिया है। 50% Attendance के साथ Classes चल सकती हैं। वहां सुबह और शाम, दो बैच में Classes चलाने का Plan है। कक्षा 9वींऔर 10वीं की Classes Online लगेंगी। Andhra Pradesh सरकार भी अगस्त से स्कूल खोलने की तैयारी में है।
-----------------------------------------------------------------
देश-दुनिया की ताजा खबरों के लिए >>>Join WhatsApp Group Join<<< करें। आप हमें >>>Facebook<<< फॉलो कर सकते हैं। लेटेस्ट खबरें देखने के लिए हमारे यूट्यूब चैनल को भी सबस्क्राइब करें।
-----------------------------------------------------------------