नई दिल्ली (वीकैंड रिपोर्ट) : Orders For School Teachers : Non Teaching कार्य में Teachers पर Duty नहीं लगाने के निर्णय से Government Schools के Exam Results में सुधार होगा। Teachers अब छात्रों की पढ़ाई पर ध्यान देंगे।
इससे Quality of Education में सुधार होगा, छात्रों के अंकों में सुधार होगा और Government Schools के छात्रों को Delhi University में प्रवेश मिल सकेगा। सरकार के इस फैसले की सराहना करते हुए Teachers and Teachers Associations ने यह उम्मीद जताई है.
Orders For School Teachers : गौरतलब है कि Haryana Government के Government Schools के Teachers अब Non Academic कार्य नहीं करेंगे. Teachers केवल छात्रों को पढ़ाएंगे और छात्रों के भविष्य और उनके परीक्षा परिणामों को बेहतर बनाने के लिए काम करेंगे। Teachers अब School Management के बाहर, सर्वेक्षण आदि में शामिल नहीं हो सकेंगे।
यह भी पढ़ें : Jalandhar Politics News – …आया मौसम दलबदलुओं का, जाने शहर के दलबदलुओं की किस्में
-----------------------------------------------------------------
देश-दुनिया की ताजा खबरों के लिए >>>Join WhatsApp Group Join<<< करें। आप हमें >>>Facebook<<< फॉलो कर सकते हैं। लेटेस्ट खबरें देखने के लिए हमारे यूट्यूब चैनल को भी सबस्क्राइब करें।
-----------------------------------------------------------------