दिल्ली (वीकैंड रिपोर्ट) : कोविड-19 के टीके आ गए हैं और बहुत से लोगों को अब तक वैक्सीन का पहला शॉट भी मिल गया है, लेकिन इसका मतलब यह नहीं है कि महामारी खत्म हो गई है. महाराष्ट्र में सोमवार को कोरोनोवायरस के 5,124 नए मामले दर्ज किए गए, दिल्ली ने कोविड-19 के 300 से ज्यादा मामलों की सूचना दी गई. हर शहर की पुलिस अपने-अपने तरीके से लोगों को कोरोना वायरस से बचाव के तरीके समझा रही है.
कुछ दिनों से सोशल मीडिया पर पाकिस्तानी इंफ्लुएंसर दानानीर मुबीन का ‘पावरी हो रही है’ वीडियो जबर्दस्त तरीके से वायरल हो रहा है. अब दिल्ली पुलिस ने भी इसका सहारा लेकर लोगों को मास्क का महत्व समझाने की कोशिश की है.
सेंट्रल दिल्ली के डीसीपी ने अपने ट्विटर अकाउंट पर एक कार्टून की फोटो शेयर की है. यह कार्टून कोरोना वायरस को ध्यान में रखकर डिजाइन किया गया है. इसमें वायरस को कार्टून के तौर पर दिखाया गया है. वायरल फोटो में कार्टून की शुरुआत कोरोना वायरस के इंट्रोडक्शन के साथ होती है, जिसमें लिखा है- “ये हम हैं. फिर कोरोना के 3 कार्टून के साथ लिखा है- ये हमारे म्यूटेशंस हैं और आखिरी में कुछ लोगों के स्केच के साथ लिखा है- ये हमारी पावरी हो रही है.
Wear mask to protect yourself and stop the spread of Covid 19. pic.twitter.com/8js7AIbwTR
— DCP Central Delhi (@DCPCentralDelhi) March 19, 2021
इस फोटो के साथ डीसीपी ने कैप्शन में लिखा है- कोविड 19 के प्रसार को रोकने और खुद का बचाव करने के लिए मास्क जरूर पहनिए. जनता, दिल्ली पुलिस के इस खास अंदाज को काफी पसंद कर रही है.
पिछले दिनों यूपी पुलिस ने भी ऐसा ही एक ट्वीट किया था. दिल्ली पुलिस कमिश्नर के इस ट्वीट को ढाई हजार से ज्यादा लोग लाइक कर चुके हैं. दिल्ली पुलिस को इस कार्टून का सोर्स नहीं पता है. इसीलिए उन्होंने ट्वीट कर उस अंजान शख्स को धन्यवाद भी लिखा है.
-----------------------------------------------------------------
देश-दुनिया की ताजा खबरों के लिए >>>Join WhatsApp Group Join<<< करें। आप हमें >>>Facebook<<< फॉलो कर सकते हैं। लेटेस्ट खबरें देखने के लिए हमारे यूट्यूब चैनल को भी सबस्क्राइब करें।
-----------------------------------------------------------------