शनिवार को कौन सी राशि में आएंगी खुशीयां और कौन सी राशि वाले होंगें मालामाल पढ़ें 12 राशियों का हाल। बॉलिवुड पंडित : कमल कुमार (KRK)
मेष राशि
विवरण – आज चन्द्रमा आपके द्वितीय धन भाव में विराजमान हैं आज आपको अधिक मेहनत लेकर काम को पूरा करने की आवश्यकता होगी मन में थोड़ी बेचैनी रहने के कारण काम से संबंधित एकाग्रता भंग हो सकती है करीबी व्यक्ति की चिंता आज आपको सताएगी काम से संबंधित बातों में आलस ना दिखाएं
वित्त – आज किसी निकट संबंधी अथवा मित्र से मनमुटाव की स्थिति बन रही है आपकी कोई गुप्त बात भी सार्वजनिक हो सकती है बेहतर होगा कि ज्यादा मेलजोल ना रखकर अपने कार्यों पर ही ध्यान दें और खर्चों पर भी अंकुश लगाकर रखना जरूरी है
व्यवसाय– आज बीमा शेयर्स आदि जैसे व्यवसाय से जुड़े लोग मुनाफा कमाएंगे अगर अपने कार्यक्षेत्र में कुछ परिवर्तन करने की सोच रहे हैं तो वास्तु संबंधी नियमों का भी ध्यान रखें नौकरीपेशा लोगों को अच्छे काम की वजह से प्रमोशन मिल सकता है
कैरियर – आज काम की जगह आपके द्वारा दिए गए सुझाव लोगों के लिए महत्वपूर्ण साबित हो सकते हैं
प्रेम – आज किसी भी परेशानी में जीवनसाथी की सलाह अवश्य लें निश्चित ही आपको उचित समाधान मिलेगा प्रेम संबंधों में भी नजदीकियां बढ़ेगी
स्वास्थ्य– आज खांसी जुखाम और गला खराब होने जैसी दिक्कत से गुजरना पड़ सकता है अपना इम्यून सिस्टम मजबूत रखें आयुर्वेद का पालन करें
आज आपका भाग्यांक 4 होगा शुभ रंग ग्रे होगा आज आप दुर्गा जी को श्रंगार सामग्री चढ़ाएं लाभकारी होगा
विवरण – आज चन्द्रमा आपके प्रथम लग्न भाव में विराजमान हैं आज समय में सकारात्मक परिवर्तन आ रहा है इसका उचित सदुपयोग करें अधिकतर काम सुचारू रूप से संपन्न होने से विजय हासिल करने जैसी फीलिंग रहेगी किसी समाज सेवी संस्था के प्रति भी आपका विशेष योगदान रहेगा
वित्त – आज गृह स्थिति कुछ अच्छी रहेगी इसलिए अधिकतर काम दिन की शुरुआत में ही निपटाने का प्रयास करें रूपए पैसे के लेनदेन संबंधी कार्यों में सावधानी बरतें किसी की गलत सलाह पर अमल करना नुकसानदायक साबित हो सकता है
व्यवसाय– आज कार्यक्षेत्र में आपका प्रभाव तथा दबदबा बना रहेगा कर्मचारियों का भी उचित सहयोग रहेगा जिससे उत्पादन क्षमता में वृद्धि होगी आय के साधनों में वृद्धि होगी परंतु साथ ही खर्चों की भी अधिकता रहेगी नौकरी पेशा लोगों पर कार्यभार की अधिकता रह सकती है
कैरियर – आज काम की जगह फिलहाल खुद होकर कोई भी बदलाव लाने की कोशिश न करें
प्रेम – आज परिवार में खुशी भरा माहौल रहेगा परंतु किसी विपरीत मित्र की वजह से घर में कुछ गलतफहमियां पैदा हो सकती हैं इसलिए सावधान रहें अपने द्वारा की गई गलतियों को सुधारने की कोशिश करनी होगी
स्वास्थ्य– आज गैस तथा वायु संबंधी परेशानी रहेगी और जोड़ों तथा घुटनों में दर्द की समस्या भी बढ़ सकती है तली भुनी तथा बादी वाली चीजों के सेवन से परहेज करें
आज आपका भाग्यांक 9 होगा शुभ रंग सिन्दूरी होगा आज आप दुर्गा जी का विशेष पूजन करें लाभकारी होगा
मिथुन राशि
विवरण – आज चन्द्रमा आपके द्वादश भाव में विराजमान हैं आज किसी विशेष कार्य के प्रति आपकी मेहनत आज कामयाब होगी भाग्य की अपेक्षा अपने कर्म पर विश्वास रखना आपको सफलता देगा समाज तथा घर में भी आपके प्रयास और सफलता की तारीफ होगी किसी विशिष्ट व्यक्ति से मुलाकात भी लाभदायक रहेगी
वित्त – आज आपके प्रयत्न को यश मिलेगा फिर भी खुद के प्रति रखा नकारात्मक नजरिया आपकी प्रगति में बाधा डाल सकता है खुद से अधिक अपेक्षाएं रखना आपके मानसिक स्वास्थ्य के लिए हानिकारक हो रहा है इसलिए अपनी क्षमता को ठीक से पहचानें और लोगों द्वारा बोली गई बातों का दबाव खुद के ऊपर न होने दें केवल अपनी वित्तीय स्थिति सुधारने पर ध्यान दें
व्यवसाय– आज कार्यक्षेत्र में आपको अपनी मेहनत के मुताबिक नतीजे हासिल होंगे विद्यार्थियों को किसी प्रतियोगी परीक्षा में उत्तीर्ण होने से नियुक्ति प्राप्त हो सकती हैं परंतु कर्मचारियों तथा स्टाफ की गतिविधियों पर पूरी नजर रखना भी जरूरी है कृषि क्षेत्र से संबंधित लोग मौसम की मार घबरा सकते हैं
कैरियर – आज विद्यार्थी करियर से संबंधित निर्णय को आगे बढ़ाने के लिए अधिक प्रयत्न करेंगे इसमें अवश्य ही सफलता प्राप्त होगी
प्रेम – आज नए रिलेशनशिप की शुरुआत हो रही है फिर भी रिलेशनशिप संबंधित कुछ बातों की वजह से आपके अंदर नकारात्मकता बनी रह सकती है
स्वास्थ्य– आज आपका स्वास्थ्य ठीक रहेगा परंतु बहुत अधिक मेहनत की वजह से थकान और सिर दर्द की स्थिति रह सकती हैं
आज आपका भाग्यांक 4 होगा शुभ रंग ब्लू होगा आज आप दुर्गा जी को नारियल चढ़ाएं लाभकारी होगा
कर्क राशि
विवरण – आज चन्द्रमा आपके एकादश लाभ भाव में विराजमान हैं आज घर में परिवर्तन संबंधी कुछ योजनाएं बनेंगी बच्चों की समस्याओं को सुलझाने में आपका विशेष योगदान रहेगा व्यस्तता के बावजूद आप अपनी रूचि संबंधी कार्यों के लिए भी समय निकाल पाएंगे इससे आपको आत्मिक सुकून मिलेगा
वित्त – आज पड़ोसियों के साथ किसी भी तरह के वाद विवाद में ना उलझें इससे मामला बढ़ सकता है जिस कारण आपका धन खर्च भी हो सकता है इसलिए इन सबसे दूरी बनाकर रखें आपके लिए अच्छा रहेगा आज किसी भी प्रकार की यात्रा को स्थगित रखना उचित रहेगा
व्यवसाय– आज अपने वर्तमान व्यवसाय पर ही ध्यान केंद्रित रखें किसी भी प्रकार की भविष्य संबंधी योजना पर आज कोई काम ना करें नौकरीपेशा व्यक्ति की अपने कार्यों में किसी प्रकार की लापरवाही होने से परेशानी में बढ़ सकती है
कैरियर – आज क्रिएटिव क्षेत्र से जुड़े लोग आज प्रगति देख पाएंगे
प्रेम – आज प्रेम संबंधों में प्रगाढ़ता रहेगी परिवार जनों के लिए उपहार लाना तथा उनके साथ समय व्यतीत करना घर के माहौल को मधुर और खुशनुमा बनाएगा
स्वास्थ्य– आज आपका स्वास्थ्य ठीक रहेगा किसी भी प्रकार की चिंता ना करें घर के वरिष्ठ सदस्य के स्वास्थ्य को लेकर कुछ परेशानी रह सकती है
आज आपका भाग्यांक 6 होगा शुभ रंग हल्का नीला होगा आज आप हनुमान चालीसा का पाठ करें लाभकारी होगा
सिंह राशि
विवरण – आज चन्द्रमा आपके दशम् कर्म भाव में विराजमान हैं आपने पिछले कुछ दिनों में जो भी लक्ष्य तय किया था उसे आज पूरा करने के लिए आपके प्रयत्न बढ़ सकते हैं और लक्ष्य की प्राप्ति भी आपको मिल सकती है खुद के प्रति सकारात्मकता बनी रहेगी मित्र परिवार में से जो लोग आपके लिए तकलीफ का कारण बन रहे हैं ऐसे लोगों से दूरियां बनाए रखें
वित्त– आज अकारण ही किसी से कहासुनी हो सकती है अपने गुस्से और ईगो जैसी कमियों पर काबू करना जरूरी है कोई लक्ष्य भी आपके हाथ से निकल सकता है जमीन जायदाद संबंधी किसी भी प्रकार का उधार लेने से परहेज करें क्योंकि चुकता करना मुश्किल होगा
व्यवसाय– आज कार्यक्षेत्र में ज्यादा दिखावा जैसे प्रवृत्ति से दूर रहें तथा अपनी महत्वपूर्ण योजनाएं किसी के साथ भी शेयर ना करें मार्केट में आपकी उचित साख बनी रहेगी अच्छे ऑर्डर भी मिल सकते हैं साझेदारी संबंधी व्यवसाय में आज मुनाफे दायक स्थितियां रहेंगी
कैरियर – आज काम से संबंधित बातों में उत्साह बढ़ेगा और नए काम की शुरुआत से ही आप को प्रगति दिखने लगेगी
प्रेम – आज पतिवपत्नी के संबंधों में मधुरता रहेगी तथा आपसी सामंजस्य द्वारा परिवार की व्यवस्था उचित बनाकर रखेंगे रिलेशनशिप संबंधित मन में जो भी शंका थी उन सब का जवाब आज आपको मिल सकता है
स्वास्थ्य– आज वर्तमान मौसम की वजह से थकान और सुस्ती जैसी स्थिति रहेगी व्यवस्थित दिनचर्या तथा व्यायाम पर भी ध्यान देना जरूरी है
आज आपका भाग्यांक 2 होगा शुभ रंग आसमानी होगा आज आप देवी जी को नींबू चढ़ाएं लाभकारी होगा
कन्या राशि
विवरण – आज चन्द्रमा आपके नवम धर्म भाव में विराजमान हैं आज आय के नए स्त्रोत बनेंगे किसी निकट संबंधी के यहां समारोह में आमंत्रित होने का अवसर मिलेगा परंतु किसी भी काम में जल्दबाजी की बजाय धैर्य बनाकर रखना उचित परिणाम देगा अनुभवी व्यक्ति की सलाह को सर्वोपरि रखें
वित्त – आज रिस्क लेने की प्रवृत्ति से बचें तथा अनजान व्यक्तियों की बातों पर बिल्कुल भी विश्वास ना करें कोई भी निर्णय लेने से पहले उसके अच्छे बुरे पहलू पर अच्छी तरह सोच विचार कर लें क्योंकि नहीं तो आर्थिक नुक्सान हो सकता है कुछ समय बच्चों के साथ भी व्यतीत करना जरूरी है
व्यवसाय– आज कोई नया ऑर्डर अथवा डील फाइनल हो सकती है परंतु अपने माल की क्वालिटी को और अधिक बेहतर बनाना जरूरी है अपने संपर्क सूत्रों को और अधिक मजबूत करें ऑफिस का माहौल सुखद बना रहेगा
कैरियर – आज काम से संबंधित नई बातों को सीखने के लिए आपके द्वारा प्रयत्न बढ़ाए जाएंगे
प्रेम – आज व्यक्तिगत जीवन में ही अधिक व्यस्त रहने की वजह से लव लाइफ से संबंधित बातों की तरफ आपके द्वारा नजरअंदाज किया जा सकता है
स्वास्थ्य– आज आपका स्वास्थ्य ठीक रहेगा परंतु ब्लड प्रेशर और डायबिटीज संबंधी नियमित जांच अवश्य करवाएं
आज आपका भाग्यांक 1 होगा शुभ रंग गुलाबी होगा आज आप देवी जी का अभिषेक करें लाभकारी होगा
विवरण – आज चन्द्रमा आपके अष्टम् भाव में विराजमान हैं आज सामाजिक गतिविधियों में किसी गंभीर विषय पर चर्चा होगी तथा आपके द्वारा रखा गया मजबूत पक्ष सर्वमान्य रहेगा तथा यह संपर्क आपके लिए फायदेमंद भी साबित होंगे कहीं फंसा हुआ पैसा मिलने की पूरी संभावना है
वित्त – आज आप जो भी योजना बना रहे हैं उस योजना को वास्तविकता का रूप देना फिलहाल के लिए संभव नहीं हो रहा है क्योंकि इस समय आपके पास योजना को बढ़ाने के लिए धन कम है इसलिए वक्त के साथ चलने की आवश्यकता होगी आपके विचार और परिस्थिति से संबंधित लोगों के विचारों में तालमेल ना रहने की वजह से भी एक दूसरे के प्रति ईर्ष्या और समस्या बनी रहेगी
व्यवसाय– आज कार्यक्षेत्र में अत्यधिक व्यस्तता बनी रहेगी मार्केटिंग संबंधी कार्यों में अधिकतर समय व्यतीत होगा परंतु कोई भी प्रोजेक्ट शुरू करने से पहले उसके सभी पहलुओं पर सोच विचार अवश्य कर लें नौकरी में अपना टारगेट पूरा करने में सफलता मिलेगी
कैरियर – आज व्यापारियों को मित्र द्वारा मिले हुए काम के जरिए बड़ा फायदा प्राप्त हो सकता है
प्रेम – आज संतान को कोई उपलब्धि मिलने से घर में उमंग भरा वातावरण रहेगा तथा रिश्तेदारों की आवाजाही भी रहेगी पार्टनर्स एक दूसरे के लिए वक्त निकालने की कोशिश करेंगे
स्वास्थ्य– आज कोई पुरानी बीमारी दोबारा से परेशान कर सकती है लापरवाही ना करें तथा अपना उचित इलाज अवश्य लें
आज आपका भाग्यांक 5 होगा शुभ रंग हल्का ब्राउन होगा आज सुन्दरकाण्ड का पाठ करें लाभकारी होगा
वृश्चिक राशि
विवरण – आज चन्द्रमा आपके सप्तम् जाया भाव में विराजमान हैं आज आप रूटीन भरी दिनचर्या से हटकर कुछ नया सीखने का प्रयास करेंगे अपने मन मुताबिक तरीके से समय व्यतीत करने से शारीरिक और मानसिक रूप से स्वयं को ऊर्जावान महसूस करेंगे बच्चों की तरफ से भी कोई शुभ समाचार प्राप्त होगा
वित्त – आज पर्सनल लाइफ से संबंधित किसी भी प्रकार का रिस्क लेने से परहेज करें इसका नकारात्मक प्रभाव आपकी कार्य क्षमता पर भी पड़ सकता है जिस कारण से आप अपनी वित्तीय योजनाओं को क्रियान्वित करने में परेशान होंगे कोई अशुभ समाचार मिलने से मन में नकारात्मक विचार उठ सकते हैं परंतु जल्दी ही आप इस पर काबू भी पा लेंगे
व्यवसाय– आज व्यवसायिक क्षेत्र में लाभ की अपेक्षा मेहनत ज्यादा रहेगी परंतु फिर भी दैनिक कार्य सुचारू रूप से चलते रहेंगे मशीनरी आदि से संबंधित व्यवसाय में कुछ खर्चे सामने आ सकते हैं नौकरी में उच्चाधिकारियों के साथ संबंध मजबूत रहेंगे
कैरियर – आज रियल एस्टेट से जुड़े लोगों को काम से संबंधित नए अवसर प्राप्त होंगे लेकिन यह काम भागीदारी में ना करें
प्रेम – आज विवाहित जीवन सुखमय रहेगा परंतु प्रेम संबंधों के मामले में कुछ तनाव उत्पन्न हो सकता है एक दूसरे की भावनाओं का सम्मान करना जरूरी है
स्वास्थ्य– आज काम की अधिकता की वजह से शारीरिक कमजोरी और थकान महसूस होगी कुछ समय मनोरंजन अथवा रुचि संबंधी गतिविधियों में भी अवश्य व्यतीत करें
आज आपका भाग्यांक 3 होगा शुभ रंग हल्का आसमानी होगा आज आप हनुमान जी को चोला चढ़ाएं लाभकारी होगा
धनु राशि
विवरण – आज चन्द्रमा आपके षष्ठम रिपु भाव में विराजमान हैं आज आपका उदारवादी तथा सहायक दृष्टिकोण सामाजिक कार्यों में एक बेहतरीन मिसाल की तरह सामने आएगा घर में कोई मांगलिक कार्य होने संबंधी योजनाएं भी बनेगी तथा बड़े बुजुर्गों का भी स्नेह और आशीर्वाद परिवार पर बना रहेगा
वित्त – आज कोई नकारात्मक बात अचानक उठने से तनावपूर्ण स्थिति उत्पन्न हो सकती हैं जिसकी वजह से आपके आत्मबल और कार्य क्षमता में भी कमीं आएगी हालांकि परिस्थितियों को संभालने में आपकी भूमिका महत्वपूर्ण रहेगी और आप अपनी आर्थिक स्थिति को बेहतर बनाने में सफल होंगे
व्यवसाय– आज व्यवसायिक गतिविधियां पूर्ववत ही रहेंगी किसी भी नए काम को शुरू करने के लिए आज समय अनुकूल नहीं है परंतु आर्थिक स्थिति में कोई कमीं नहीं आएगी नौकरी सेवारत लोग अपने कार्य को बखूबी अंजाम देंगे
कैरियर – आज उच्च शिक्षण से संबंधित अवसर आसानी से प्राप्त होंगे
प्रेम – आज किसी भी बाहरी व्यक्ति का हस्तक्षेप अपने दांपत्य जीवन अथवा परिवार पर ना होने दें प्रेम संबंधों को पारिवारिक स्वीकृति मिलने से जल्दी ही विवाह मे परिणित होने के अवसर मिलेंगे
स्वास्थ्य– आज जोखिम पूर्ण कार्यों से दूर रहें गिरने अथवा चोट लगने जैसी स्थिति बन रही है वाहन का प्रयोग भी सावधानी पूर्वक अवश्य करें
आज आपका भाग्यांक 2 होगा शुभ रंग ग्रे होगा आज आप देवी जी को पंचामृत से स्नान कराएं लाभकारी होगा
मकर राशि
विवरण – आज चन्द्रमा आपके पंचम् विद्या भाव में विराजमान हैं आज ग्रह गोचर तथा भाग्य आपके पक्ष में है आपके आत्मविश्वास में वृद्धि होगी विशिष्ट व्यक्तियों का सहयोग आपके लिए लाभदायक परिस्थितियां बनाएगा व्यस्ततम दिनचर्या में से कुछ समय घर परिवार के साथ शॉपिंग और घूमने फिरने में भी व्यतीत होगा
वित्त – आज इस बात का ध्यान रखें कि बहुत अधिक जल्दबाजी और भावुकता की वजह से धोखा मिल सकता है किसी से भी मेलजोल अथवा मीटिंग संबंधी कार्य में बातचीत करते समय उचित शब्दों का प्रयोग करें आपके मुंह से निकली हुई नकारात्मक बात आपके लिए पछतावा पैदा कर सकती हैं तथा आर्थिक नुक्सान भी करा सकती है इसलिए सोच समझकर ही बोलें
व्यवसाय– आज पारिवारिक व्यवसाय में आप अपनी जिम्मेदारियों का बखूबी निर्वहन करेंगे परंतु अपने उसूलों पर बहुत अधिक ना टिके रहें समय के अनुसार अपने अंदर बदलाव लाना भी जरूरी है नौकरी पेशा लोग फाइनेंस से जुड़े कार्यों को बहुत अधिक सावधानी से करें
कैरियर – आज जो लोग उच्च शिक्षा की कामना रखते है उन्हें अपने लक्ष्य को फिर से एक बार परखना होगा
प्रेम – आज परिवार के साथ मनोरंजन तथा हास-परिहास में खुशनुमा समय व्यतीत होगा पति पत्नी आपसी सामंजस्य द्वारा घर की व्यवस्था को उचित बनाकर रखेंगे
स्वास्थ्य– आज आपका स्वास्थ्य उत्तम रहेगा परंतु फिर भी अपनी दिनचर्या तथा खान-पान संबंधी गतिविधियों को व्यवस्थित रखना जरूरी है
आज आपका भाग्यांक 6 होगा शुभ रंग ब्लू होगा आज आप कन्या पूजन करें लाभकारी होगा
कुम्भ राशि
विवरण – आज चन्द्रमा आपके चतुर्थ मातृ भाव में विराजमान हैं आज बहुत समय बाद मेहमानों के आगमन से घर में चहल पहल भरा खुशनुमा माहौल रहेगा घर के वरिष्ठ व्यक्तियों का मान सम्मान संबंधी ध्यान रखना आपका दायित्व है जिसे आप बखूबी निभाएंगे भी निवेश संबंधी योजनाओं पर कार्य करने के लिए समय अनुकूल है
वित्त – आज आपकी किसी जिद अथवा अहम की वजह से मामा पक्ष के साथ संबंधों में खटास आ सकती है जिस कारण से आपको आर्थिक नुक्सान भी उठाना पड़ सकता है नकारात्मक प्रवृत्ति के लोगों से दूरी बनाकर रखें किसी भी विशेष काम को करने से पहले पारिवारिक सदस्यों की सलाह भी अवश्य लें
व्यवसाय– आज पार्टनरशिप संबंधी व्यवसाय में सहयोगी के साथ पारदर्शिता रखना अति आवश्यक है हालांकि आपसी मेहनत के बहुत ही बेहतरीन परिणाम हासिल होंगे ऑफिस में पेपर वर्क करते समय किसी प्रकार की गलती हो सकती है जिसकी वजह से बहुत अधिक परेशानी रहेगी
कैरियर – आज मेडिकल क्षेत्र से जुड़े लोगों पर काम का बोझा आज बढ़ सकता है
प्रेम – आज घर का वातावरण सामान्य रहेगा पारिवारिक मामलों में ज्यादा हस्तक्षेप ना करे तथा सबको अपने मन मुताबिक कार्य करने की कुछ आजादी देना भी जरूरी है
स्वास्थ्य– आज पेट तथा लीवर संबंधी परेशानियां होने से गैस और बदहजमी की समस्या रहेगी अपने स्वास्थ्य के प्रति लापरवाह ना रहें
आज आपका भाग्यांक 9 होगा शुभ रंग नेवी ब्लू होगा आज आप देवी जी को चुनरी चढ़ाएं लाभकारी होगा
विवरण – आज चन्द्रमा आपके तृतीय सहज भाव में विराजमान हैं आज आप अपने व्यक्तिगत तथा रुचि संबंधी कार्यों पर अधिक समय व्यतीत करेंगे जिससे मानसिक रूप से बहुत ही सुकून और राहत मिलेगी घर के रख रखाव तथा देखभाल संबंधी कार्यों में भी खुशनुमा समय व्यतीत होगा।
वित्त – आज बच्चों की किसी नकारात्मक गतिविधि पर डांट फटकार के बजाय दोस्ताना व्यवहार रखकर समझाने का प्रयास करें विद्यार्थियों का अपने दोस्तों के साथ घूमने फिरने तथा आलस की वजह से पढ़ाई में व्यवधान आएगा और आर्थिक नुक्सान भी होगा
व्यवसाय– आज कार्य क्षेत्र में किसी भी नए काम को शुरू करने के लिए समय बहुत ही अनुकूल है इस समय आपको अपनी मेहनत के अनुरूप उचित परिणाम भी हासिल होंगे परंतु कोई भी काम शुरू करने से पहले उसके बारे में पूरी जानकारी अवश्य हासिल कर लें
कैरियर – आज जो महिलाएं व्यापार में वृद्धि देखना चाहती हैं उन्हें महत्वपूर्ण निर्णय दिन की शुरुआत में ही लेने होंगे
प्रेम – आज पति पत्नी के बीच घर की किसी समस्या को लेकर नोकझोंक रह सकती हैं परंतु परिस्थितियां जल्दी ही अनुकूल हो जाएंगी और आपसी संबंधों में भी पुनः नजदीकियां आएंगी
स्वास्थ्य– आज वर्तमान का नकारात्मक प्रभाव आपके स्वास्थ्य पर पड़ सकता है इसलिए लापरवाही ना बरतें तथा अपने स्वास्थ्य के प्रति भी सजग रहना जरूरी है
आज आपका भाग्यांक 7 होगा शुभ रंग हल्का नीला होगा आज आप सुन्दरकाण्ड का पाठ करें लाभकारी होगा
-----------------------------------------------------------------
देश-दुनिया की ताजा खबरों के लिए >>>Join WhatsApp Group Join<<< करें। आप हमें >>>Facebook<<< फॉलो कर सकते हैं। लेटेस्ट खबरें देखने के लिए हमारे यूट्यूब चैनल को भी सबस्क्राइब करें।
-----------------------------------------------------------------