लुधियाना (वीकैंड रिपोर्ट): ट्रेनों में आरक्षित टिकट (Reserved ticket) पाने के लिए यात्री लुधियाना स्टेशन पर धक्के खाने काे मजबूर है। ट्रेनों में नो रूम होने से आरक्षित टिकट (Reserved ticket) मिलना आसान नहीं है। लोग रिजर्व टिकट पाने के लिए धन बल का इस्तेमाल करने में जुटे हैं। रूटीन का रिजर्व टिकट हो या तत्काल टिकट लोग किसी भी कीमत पर लेने को तैयार हो रहे हैं। रेलवे स्टेशन आरक्षण केंद्र से बार-बार लौटने के बाद लोग दोगुना रेट पर भी आरक्षित टिकट (Reserved ticket) खरीदने को मजबूर हाे रहे हैं।
ट्रेन से ज्यादा टिकट रेट होने पर भी लोग कर रहे हैं बस से सफर
तत्काल टिकट को लेकर पूरी रात इंतजार
दर्जनों लोग तत्काल टिकट के लिए आरक्षण केंद्र पर रात्रि में कड़ाके ठंड की परवाह किए बगैर कंबल लेकर ठहरते है। हालांकि पूरी रात इंतजार के बाद सुबह 8:00 बजे नंबर लगता है। इसके बाद 11:00 बजे टिकट बुक होती है। टिकट बुकिंग में दो-चार लोगों का ही तत्काल टिकट निकल पाता है बाकी लोग निराश लौट जाते हैं। कई लोग दो-चार दिन चक्कर काटने के बाद थक जाते हैं तो फिर तीन गुना रेट पर बस की टिकट खरीद कर सफर पर जाने को तैयार हो जाते हैं। लुधियाना से आधा दर्जन बस यूपी, बिहार और बंगाल के लिए रोजाना चलती है। इन बसों में स्लीपर क्लास का 3000 रुपये और सीट के लिए 2000 रुपये की टिकट लेकर लोग सफर कर रहे हैं। यात्री विमल पांडे ने कहा कि ट्रेनों का आवागमन कम होने से वह लोग मजबूरी में बस में सफर कर रहे हैं।
ट्रेनों का परिचालन कम हो रहा
रिजर्वेशन टिकट को लेकर परेशानी के बारे में फिरोजपुर रेल मंडल की ट्रैफिक इंस्पेक्टर आरती शर्मा ने कहा कि ट्रेनों का परिचालन कम हो रहा है, जिसके चलते समस्या हाे रही है। शर्मा ने कहा कि सभी ट्रेनों के परिचालन के बाद यात्रियों की मुश्किल कम हो जाएगी।
-----------------------------------------------------------------
देश-दुनिया की ताजा खबरों के लिए >>>Join WhatsApp Group Join<<< करें। आप हमें >>>Facebook<<< फॉलो कर सकते हैं। लेटेस्ट खबरें देखने के लिए हमारे यूट्यूब चैनल को भी सबस्क्राइब करें।
-----------------------------------------------------------------