चंडीगढ़ (वीकैंड रिपोर्ट): शहर में वाहन चोरों का आतंक है। चोरों ने अलग-अलग सैक्टरों में घरों के बाहर खड़े चार वाहन चोरी कर लिए। सैक्टर-41 (Sector-41) निवासी जसविंदर कौर ने पुलिस (police) को बताया कि उसने 19/20 दिसम्बर की रात एक्टिवा घर के बाहर खड़ा किया था। सुबह देखा तो एक्टिवा चोरी हो रखा था। उनकी शिकायत पर सैक्टर-39 (Sector-39) थाना पुलिस ने मामला दर्ज किया है। वहीं सैक्टर-41 निवासी अनिल शर्मा ने पुलिस को बताया कि उसने 19/20 दिसम्बर की रात घर के बाहर मारुति कर खड़ी की थी।
अगले दिन सुबह देखा तो कार गायब थी। वहीं सैक्टर-63 (Sector-63) निवासी गुरविंदर सिंह ने पुलिस को बताया कि उसने अपना नया बुलेट मोटरसाइकिल घर के बाहर पार्क किया था। रविवार सुबह वह गायब था। सैक्टर-49 (Sector-49) थाना पुलिस ने मौके पर पहुंचकर छानबीन के बाद केस दर्ज किया है। मनीमाजरा के पिपलीवाला टाउन निवासी मनमोहर पासवान ने पुलिस को बताया कि शनिवार रात उसने ई रिक्शा घर के पीछे खड़ी की थी। अगले दिन सुबह देखा तो ई रिक्शा गायब थी। मनीमाजरा थाना पुलिस ने मौके पर पहुंचकर छानबीन के बाद मामला दर्ज किया है।
-----------------------------------------------------------------
देश-दुनिया की ताजा खबरों के लिए >>>Join WhatsApp Group Join<<< करें। आप हमें >>>Facebook<<< फॉलो कर सकते हैं। लेटेस्ट खबरें देखने के लिए हमारे यूट्यूब चैनल को भी सबस्क्राइब करें।
-----------------------------------------------------------------