नई दिल्ली (वंदना मल्होत्रा) : नीम (Neem) हमारे शरीर की सभी रोगों से रक्षा करता है। नीम (Neem)कड़वा होने के साथ स्वास्थ्य के लिए बहुत अधिक लाभदायक है। नीम (Neem)के फल और बीजों से तेल निकलता है। नीम (Neem)बैक्टीरिया को भी नष्ट करता है। यह दुनिया की महत्वपूर्ण जड़ी बूटी है और गुणकारी भी है।
नीम के फायदे
1. नीम (Neem)की ताजा पत्तियों का सेवन करने से खून साफ होता है।
2. नीम (Neem)की पत्तियों का लेप चेहरे पर लगाने से त्वचा पर निखार आता है और दाग धब्बे से छुटकारा मिलता है।
3. नीम (Neem)के पत्तों को तेल में मिलाकर बालों पर लगाने से बालों में चमक आती है।
4. नीम (Neem)की पत्तियों के लेप को घाव पर लगाने से घाव जल्दी भर जाता है और दर्द कम होती है।
5. नीम (Neem)की पत्तियों का सेवन करने से हमारे लीवर, ह्रदय स्वास्थ्य रहते हैं।
6. नीम (Neem)की पत्तियां खाने से दांतों की हर समस्या से छुटकारा मिलता है।
7. नीम (Neem)की पत्तियों का उपयोग कैंसर को रोकने के लिए भी किया जाता है।
8. नीम (Neem)आंखों में होने वाली सभी प्रकार की समस्या से छुटकारा दिलाती है।
9. नीम (Neem)का उपयोग कान से जुड़ी समस्या को भी आसानी से ठीक करता है।
10. नीम (Neem)की पत्तियों का सेवन खाली पेट करने से पेट से जुड़ी समस्या ठीक होती है।
-----------------------------------------------------------------
देश-दुनिया की ताजा खबरों के लिए >>>Join WhatsApp Group Join<<< करें। आप हमें >>>Facebook<<< फॉलो कर सकते हैं। लेटेस्ट खबरें देखने के लिए हमारे यूट्यूब चैनल को भी सबस्क्राइब करें।
-----------------------------------------------------------------