फतेहाबाद (वीकैंड रिपोर्ट) : जिला तरनतारन के कस्बा गोईंदवाल साहिब के गांव भैल के प्रसिद्ध समाज सेवक बापू मेहर सिंह भैल जिनका गत दिनो देहांत हो गया था के नमित स्थानिय गुरुदवारा टिकरा साहिब में अंतिम अरदास कर भोग डाला गया। बापू मेहर सिंह के बेटे स. नरिन्द्र सिंह ने इस अवसर पर सभी रस्मो रिवाज संम्पन किए। प्रसिद्ध समाज सेवक बापू मेहर सिंह श्रद्धांजलि देने समाज के कई राजनीतिक व समाजिक व्यक्ति उपस्थित हुए।
इस मोके बाबा कशमीर सिंह भूरी वाले, शिरोमणी कमेटी के सदस्य जथेदार गुरुबचन सिंह करमुवाला, आड़्ती राकेश कुमार जिंदल, क्रोमवेल के डॉरेक्टर गोरव गुप्ता, टेक चंद राम स्वरुप के वरुण गुप्ता, वीकैंड रिपोर्ट के संपादक प्रदीप वर्मा, जथेदार सचिव कुलदीप सिंह औलख, फतिह ग्रुप के चेयरमैन इकबाल सिंह संधू, वरिंदर सिंह टोनी, प्रेम सिंह पन्नु, पूर्व सरपंच सुखजिंदर सिंह लाली, सरपंच कुलदीप सिंह लहोरीया, कुलदीप सिंह राय सियाना, हरदीप सिंह खक्ख, गुरविंदर सिंह निर्मल पैलस वाले, मलकीत सिंह, सुखदेव सिंह, महिंदर सिंह सरपंच जामाराए, प्रंसिपल निर्मल सिंह, मलकीत सिंह ठेकेदार, सरपंच लखविंदर सिंह हंसावाला, नबंरदार प्रकाश सिंह, कैप्टन सुचा सिंह, जथेदार गुरुमुख सिंह, सरपंच परमजीत सिंह, कुलवंत सिंह भैल, निंदर सिंह भैल, सलविंदर सिंह भैल, संदीप सिंह भैल सहित सैंकड़ों लोगों ने बापू मेहर सिंह को श्रद्धाजलि अर्पित की।
Please like our Page www.facebook.com/weekendreport
-----------------------------------------------------------------
देश-दुनिया की ताजा खबरों के लिए >>>Join WhatsApp Group Join<<< करें। आप हमें >>>Facebook<<< फॉलो कर सकते हैं। लेटेस्ट खबरें देखने के लिए हमारे यूट्यूब चैनल को भी सबस्क्राइब करें।
-----------------------------------------------------------------