
नई दिल्ली (वीकैंड रिपोर्ट): पूरे देश में प्रचंड गर्मी का सितम जारी है। भयंकर गर्मी से राहत के लिए सभी लोग बेचैनी से मानसून का इंतजार कर रहे हैं। अगले कुछ दिनोंं तक राहत मिलने के आसार नहीं हैं। भारतीय मौसम विभाग (आईएमडी) की मानें तो अगले सप्ताह तक केरल में मॉनसून दस्तक दे सकता है।
इससे पहले तक उत्तर, मध्य और दक्षिण भारत में आसमान से आग बरसने का दौर जारी रहेगा। इन दिनों दोपहर 12 बजते ही लू का प्रकोप इस कदर हावी हो जाता है कि जरूरी काम से लोगों का घर से बाहर निकलना भी दूभर हो रहा है। लू के प्रकोप के चलते पारा 47 डिग्री तक जा रहा है। आईएमडी के अनुसार, मंगलवार को राजस्थान का चुरू सबसे गर्म शहर रहा जहां तापमान 47.5 डिग्री दर्ज किया गया। राजस्थान के अलावा, महाराष्ट्र, मध्यप्रदेश, उत्तर प्रदेश और तेलंगाना के कई हिस्से मंगलवार को बेहद गर्म रहे।
पंजाब के अमृतसर शहर में मंगलवार को 44 डिग्री तापमान दर्ज किया गया। मौसम विभाग ने कहा है कि आने वाले दिनों में तापमान 32 से 44 डिग्री के बीच रहेगा। विभाग ने कहा है कि लोग दोपहर के समय घरों से बाहर निकलने से बचें।
-----------------------------------------------------------------
देश-दुनिया की ताजा खबरों के लिए >>>Join WhatsApp Group Join<<< करें। आप हमें >>>Facebook<<< फॉलो कर सकते हैं। लेटेस्ट खबरें देखने के लिए हमारे यूट्यूब चैनल को भी सबस्क्राइब करें।
-----------------------------------------------------------------











