नई दिल्ली (वीकैंड रिपोर्ट): लॉकडाउन से परेशान MSME(Micro, Small and Medium Enterprises) सेक्टर को लोन रिस्ट्रक्चरिंग, क्रेडिट लिमिट में बढ़ोतरी और ब्याज पेमेंट के लिए मोरटोरियम जैसी सुविधाएं मिल सकती हैं। वित्त मंत्रालय के निर्देश पर बैंकों ने इसकी तैयारी शुरू कर दी है। बैंक ऑफ बड़ौदा ने तो छोटे कारोबारियों को राहत देने के लिए स्पेशल कोविड इमरजेंसी क्रेडिट की शुरुआत भी कर दी है। इसके तहत कोरोना से निपटने के लिए MSME को ज्यादा नकदी देने की योजना है।
बैंक ऑफ बड़ौदा ने अपने सभी 49 हजार MSME ग्राहकों से संपर्क करना शुरू कर दिया है। बैंक ऑफ बड़ौदा की स्पेशल कोविड इमरजेंसी क्रेडिट स्कीम में छोटे कारोबारियों को लोन रिस्ट्रक्चरिंग का फायदा मिल पाएगा। इसमें कंपनियों की क्रेडिट लिमिट में बढ़ोतरी की भी योजना है। बैंक की ब्याज पेमेंट के लिए मोरटोरियम देने की भी तैयारी है।
-----------------------------------------------------------------
देश-दुनिया की ताजा खबरों के लिए >>>Join WhatsApp Group Join<<< करें। आप हमें >>>Facebook<<< फॉलो कर सकते हैं। लेटेस्ट खबरें देखने के लिए हमारे यूट्यूब चैनल को भी सबस्क्राइब करें।
-----------------------------------------------------------------