
चंडीगढ़ (वीकैंड रिपोर्ट)- Snowfall in hill states : सर्दी ने जोर पकड़ना शुरू कर दिया है। उत्तराखंड के उत्तरकाशी, चमोली, बागेश्वर, रुद्रप्रयाग और पिथौरागढ़ में बरसात का येलो अलर्ट है। कुछ स्थानों पर तो बर्फबारी हुई है। हिमाचल प्रदेश के कुल्लू, मंडी, ऊना, शिमला, हमीरपुर, कांगड़ा, लाहौल स्पीति और किन्नौर में बारिश के साथ बर्फबारी होने की संभावना है। अगले 24 घंटे के दौरान जम्मू क्षेत्र, हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड में गरज के साथ बारिश और बर्फबारी हो सकती है। इस दौरान 40-50 किमी प्रति घंटा की रफ्तार से हवाएं चलने की संभावना है।
इस दौरान तेज हवाएं भी चल सकती हैं। तापमान गिरने से यहां पर कड़ाके की सर्दी पड़ रही है। मौसम विभाग ने आज पंजाब के 9 जिलों पठानकोट, गुरदासपुर, अमृतसर, होशियारपुर, नवांशहर, कपूरथला, जालंधर, रूपनगर और एस.ए.एस. नगर में बारिश की चेतावनी जारी की है। इसके अलावा कुछ जिलों में कोहरे की संभावना भी जताई गई है।
-----------------------------------------------------------------
देश-दुनिया की ताजा खबरों के लिए >>>Join WhatsApp Group Join<<< करें। आप हमें >>>Facebook<<< फॉलो कर सकते हैं। लेटेस्ट खबरें देखने के लिए हमारे यूट्यूब चैनल को भी सबस्क्राइब करें।
-----------------------------------------------------------------











