
चंडीगढ़ (वीकैंड रिपोर्ट)- Rain and landslide wreak havoc in Himachal : पंजाब और हिमाचल में बारिश कहर ढा रही है। हिमाचल में जगह-जगह भूस्खलन से राज्य में सैकड़ों सड़कें बंद हैं। कई इलाकों में बिजली-पानी की आपूर्ति ठप है। सात जिलों में आज शिक्षण संस्थान बंद रखे गए हैं। भारी बारिश से मनाली के पतलीकूहल तक जगह-जगह भारी नुकसान हुआ है। मनाली में ब्यास नदी का जलस्तर बढ़ने से बाहंग क्षेत्र में एक रेस्टोरेंट और चार दुकानें नदी में बह गईं। नदी का पानी आलू ग्राउंड और बाहंग में हाईवे तक पहुंच गया।
प्रशासन ने रात में ही दोनों क्षेत्रों को खाली करवाया। मनाली में ग्रीन टैक्स बैरियर के पास सड़क क्षतिग्रस्त हो गई है। बिंदु ढांक के पास मनाली-लेह राष्ट्रीय राजमार्ग नदी में समा गया है। प्रदेश भर में लैंडस्लाइड के कारण 750 से अधिक सड़कें बंद हैं। हिमाचल प्रदेश, जम्मू-कश्मीर और उत्तराखंड में लगातार बारिश ने जनजीवन को अस्त-व्यस्त कर दिया है। भारी बारिश के चलते भूस्खलन और बाढ़ ने तबाही मचा दी है। हिमाचल में मणिमहेश यात्रा पर गए तीन तीर्थयात्रियों की ऑक्सीजन की कमी से मौत हो गई, जबकि सैकड़ों लोग फंसे हुए हैं।
-----------------------------------------------------------------
देश-दुनिया की ताजा खबरों के लिए >>>Join WhatsApp Group Join<<< करें। आप हमें >>>Facebook<<< फॉलो कर सकते हैं। लेटेस्ट खबरें देखने के लिए हमारे यूट्यूब चैनल को भी सबस्क्राइब करें।
-----------------------------------------------------------------











