
शिमला (वीकैंड रिपोर्ट) – Landslide in Mandi : हिमाचल प्रदेश में बारिश का कहर जारी है। मंडी ज़िले की निहारी तहसील की बोई पंचायत में पहाड़ी दरकने से भूस्खलन हुआ है। भूस्खलन के कारण एक ही परिवार के पाँच लोग मलबे में दब गए। अब तक दो लोगों को सुरक्षित बचा लिया गया है, जबकि एक महिला का शव बरामद किया गया है। बाकी दो लोग अभी भी लापता हैं, जिनकी तलाश जारी है। लगातार हो रही बारिश और भूस्खलन के खतरे के कारण राहत और बचाव कार्य मुश्किल हो गया है। सड़कें बंद होने के कारण बचाव दलों को मौके पर पहुँचने में भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। फिलहाल, स्थानीय ग्रामीण खुद मलबा हटाकर फंसे लोगों को निकालने की कोशिश कर रहे हैं। प्रशासन ने बचाव दल मौके पर भेज दिए हैं, लेकिन स्थिति गंभीर बनी हुई है।
बता दें कि आज राज्य के छह ज़िलों – बिलासपुर, कांगड़ा, मंडी, शिमला, सोलन और सिरमौर के कुछ इलाकों में बारिश का येलो अलर्ट जारी किया गया है। सोमवार शाम तक राज्य में 490 सड़कें, 352 बिजली ट्रांसफार्मर और 163 पेयजल योजनाएं प्रभावित हुईं। बदलते मौसम के बीच राज्य में सुबह और शाम को ठंड भी बढ़ गई है।
-----------------------------------------------------------------
देश-दुनिया की ताजा खबरों के लिए >>>Join WhatsApp Group Join<<< करें। आप हमें >>>Facebook<<< फॉलो कर सकते हैं। लेटेस्ट खबरें देखने के लिए हमारे यूट्यूब चैनल को भी सबस्क्राइब करें।
-----------------------------------------------------------------











