
शिमला (वीकैंड रिपोर्ट) – Weather News : हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड में माैसम का कहर जारी है। दोनों प्रदेशों में भारी बारिश के कारण लैंड स्लाइड की घटनाएं सामने आई हैं। 20 जून से 6 जुलाई तक बादल फटने की 19 घटनाएं हुईं। उत्तराखंड के श्रीनगर में तेज बारिश के चलते लैंडस्लाइड हुई है। इसके चलते बद्रीनाथ हाईवे बंद हो गया है। वाहनों को सुरक्षा के लिए रोक दिया गया है।
हिमाचल में 243 सड़कें, 278 बिजली और 261 जल परियोजनाएं बंद हैं। मौसम विभाग ने 9 जुलाई तक बहुत भारी बारिश की संभावना जताई है। सिरमौर, कांगड़ा, मंडी में रेड अलर्ट, शिमला, सोलन, हमीरपुर, बिलासपुर, ऊना, कुल्लू और चंबा में ऑरेंज अलर्ट जारी है। हिमाचल के साथ उत्तराखंड में भी बारिश हो रही है, जिससे भारतीय भूवैज्ञानिक सर्वेक्षण ने यहां के 4 जिलों टिहरी, उत्तरकाशी, रुद्रप्रयाग और चमोली के लिए भूस्खलन की चेतावनी जारी की है।
-----------------------------------------------------------------
देश-दुनिया की ताजा खबरों के लिए >>>Join WhatsApp Group Join<<< करें। आप हमें >>>Facebook<<< फॉलो कर सकते हैं। लेटेस्ट खबरें देखने के लिए हमारे यूट्यूब चैनल को भी सबस्क्राइब करें।
-----------------------------------------------------------------











