
फरीदकोट (वीकैंड रिपोर्ट) – Punjab Congress News : पूर्व मंत्री भारत भूषण आशु के बाद अब पंजाब प्रदेश कांग्रेस के उपाध्यक्ष व फरीदकोट से पूर्व विधायक कुशलदीप सिंह किक्की ढिल्लों ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है। इसी प्रकार वरिष्ठ नेता परगट सिंह ने पंजाब कांग्रेस के उपाध्यक्ष पद से इस्तीफा दे दिया। इन्होंने अपने इस्तीफे ऑल इंडिया कांग्रेस कमेटी (AICC) के संगठन महासचिव के.सी. वेणुगोपाल और पंजाब प्रभारी भूपेश बघेल को भेजे हैं।
एक मीडिया हाउस के साथ बातचीत में किक्की ढिल्लों ने कहा कि लुधियाना उपचुनाव में उन्होंने अपनी ड्यूटी पूरी जिम्मेदारी से निभाई है, लेकिन हार को देखते हुए वह नैतिक जिम्मेदारी समझते हुए अपने पद से इस्तीफा दे रहे हैं। उन्होंने आगे कहा कि वह पंजाब कांग्रेस में हमेशा एक टीम के तौर पर काम करते आए हैं और आगे भी इसी तरह काम करते रहेंगे। उन्होंने कहा कि पद बड़े नहीं होते, पार्टी बड़ी होती है। अब पार्टी में और भी काबिल नेता हैं, जिन्हें यह जिम्मेदारी मिलनी चाहिए। स. ढिल्लों ने आगे कहा कि उन्होंने अपना इस्तीफा अखिल भारतीय कांग्रेस के महासचिव वेणु गोपाल और पंजाब मामलों के प्रभारी भूपेश बघेल, छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री को भेज दिया है। उल्लेखनीय है कि किक्की ढिल्लों आस्ट्रेलिया के दौरे पर हैं।
-----------------------------------------------------------------
देश-दुनिया की ताजा खबरों के लिए >>>Join WhatsApp Group Join<<< करें। आप हमें >>>Facebook<<< फॉलो कर सकते हैं। लेटेस्ट खबरें देखने के लिए हमारे यूट्यूब चैनल को भी सबस्क्राइब करें।
-----------------------------------------------------------------











