जालंधर (वीकैंड रिपोर्ट) : Scholarships Orientation Programme : हंसराज महिला महाविद्यालय के स्टूडैंट वैलफेयर विभाग द्वारा यूजी व पीजी सेमेस्टर-एक के लिए उपलब्ध स्कालरशिप स्कीमों की जानकारी देने के लिए सैशन 2024-25 का ओरियंटेशन कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम की ओवरआल इंचार्ज डीन स्टूडेंट वैलफेयर बीनू गुप्ता तथा को-डीन डॉ. रविंदर मोहन जिंदल थे।
छात्राओं को विभिन्न स्कालरशिप जैसे निखिल सिंघल स्कालरशिप, एचएमवी स्कालरशिप, ग्रेट स्कालरशिप, लायन्स क्लब स्कालरशिप, शाम लाल गर्ग स्कालरशिप, मानव सहयोग सोसाइटी स्कालरशिप तथा विभिन्न सरकारी स्कालरशिप जैसे डॉ. बी.आर. अंबेदकर स्कालरशिप व निष्काम सिख वैलफेयर काउंसिल स्कालरशिप आदि की पूरी जानकारी दी गई।
Scholarships Orientation Programme :
डॉ. रविंदर जिंदल, डॉ. रिशव, डॉ. मनदीप, डॉ. सिम्मी गर्ग व डॉ. जसप्रीत कौर ने क्रमश: कंप्यूटर, स्किल कोर्स, आर्ट्स, साइंस व कामर्स के इंचार्ज की भूमिका निभाई। उन्होंने छात्राओं को स्कालरिशप की पूरी प्रक्रिया समझाई। डीन स्टूडेंट वैलफेयर बीनू गुप्ता ने बताया कि विभिन्न स्ट्रीक्स की लगभग 473 छात्राएं इससे लाभान्वित हुईं। छात्राओं को कालेज की एंटी रैगिंग कमेटी के बारे में भी बताया गया। छात्राओं ने हमेशा खुश रहने व प्रसन्नता बांटने की शपथ भी ली। छात्राओं को ‘अर्न वाइल यू लर्न’ स्कीम की भी जानकारी दी गई।
प्राचार्या प्रो. डॉ. अजय सरीन ने छात्राओं को शुभकामनाएं दी। उन्होंने कहा कि जरूरतमंद छात्राओं को स्टूडेंट वैलफेयर विभाग द्वारा हर संभव सहायता दी जाएगी। इस अवसर पर रवि कुमार व डॉ. प्रेम सागर भी उपस्थित थे। विभाग की ओर से छात्राएं दिलप्रीत, विभूति व रोबिनप्रीत भी उपस्थित थे।
-----------------------------------------------------------------
देश-दुनिया की ताजा खबरों के लिए >>>Join WhatsApp Group Join<<< करें। आप हमें >>>Facebook<<< फॉलो कर सकते हैं। लेटेस्ट खबरें देखने के लिए हमारे यूट्यूब चैनल को भी सबस्क्राइब करें।
-----------------------------------------------------------------