
कोलंबो (वीकैंड रिपोर्ट) – Road Accident : श्रीलंका के उवा प्रांत में एला-वेल्लावेया मार्ग पर हुई एक बस दुर्घटना में कम से कम 15 लोगों की मौत हो गई। पुलिस के अनुसार, लगभग 16 अन्य घायल हुए हैं और उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है। स्थानीय अस्पताल के एक प्रवक्ता ने बताया कि उनमें से कुछ की हालत गंभीर है।
पुलिस ने बताया कि यह दुर्घटना गुरुवार रात को हुई जब एक मनोरंजक यात्रा से लौट रहे नगरपालिका कर्मचारियों के एक समूह को ले जा रही एक बस सड़क से पलट गई और कुछ सौ मीटर गहरी खाई में गिर गई। पुलिस ने बताया कि दुर्गम इलाके को देखते हुए, बचाव अभियान में पुलिस, सेना, वायु सेना, अग्निशमन विभाग और स्थानीय निवासियों को शामिल किया गया और यह अभियान आज सुबह तक जारी रहा। हादसे की वजह पता नहीं चल पाई है।
-----------------------------------------------------------------
देश-दुनिया की ताजा खबरों के लिए >>>Join WhatsApp Group Join<<< करें। आप हमें >>>Facebook<<< फॉलो कर सकते हैं। लेटेस्ट खबरें देखने के लिए हमारे यूट्यूब चैनल को भी सबस्क्राइब करें।
-----------------------------------------------------------------











