
अमेरिका (वीकैंड रिपोर्ट)- Punjabi Woman Arrested USA : अमेरिका में भारतीय मूल की 60 वर्षीय महिला को ग्रीन कार्ड इंटरव्यू के अंतिम चरण के दौरान हिरासत में लिए जाने का मामला सामने आया है। हिरासत में ली गई महिला पंजाब की रहने वाली हैं और बीते करीब 30 वर्षों से अमेरिका में रह रही थीं। यह कार्रवाई अमेरिकी इमिग्रेशन अधिकारियों द्वारा की गई, जिससे वहां के पंजाबी समुदाय में नाराजगी देखी जा रही है।
जानकारी के मुताबिक बबलजीत कौर उर्फ बबली वर्ष 1994 से अमेरिका में रह रही हैं। उन्हें अपने लंबित ग्रीन कार्ड आवेदन से जुड़े बायोमेट्रिक स्कैन अपॉइंटमेंट के दौरान फेडरल एजेंटों ने गिरफ्तार किया। बबलजीत की बेटी ज्योति ने बताया कि 1 दिसंबर को उनकी मां अमेरिकी इमिग्रेशन एंड कस्टम्स एनफोर्समेंट (ICE) कार्यालय के फ्रंट डेस्क पर मौजूद थीं, तभी कई फेडरल एजेंट वहां पहुंचे। इसके बाद उन्हें एक कमरे में बुलाया गया, जहां अधिकारियों ने उन्हें हिरासत में लेने की जानकारी दी।

Punjabi Woman Arrested USA : परिवार को कई घंटों तक यह नहीं बताया गया कि बबलजीत कौर को कहां ले जाया गया है। बाद में पता चला कि उन्हें रातों-रात एडेलांटो स्थानांतरित कर दिया गया, जहां पहले एक फेडरल जेल थी और अब उसे ICE डिटेंशन सेंटर के रूप में इस्तेमाल किया जा रहा है। फिलहाल बबलजीत कौर को इसी केंद्र में रखा गया है।
परिवार के अनुसार, अमेरिका आने के बाद वे पहले लगूना बीच के पास रहते थे, बाद में काम के सिलसिले में लॉन्ग बीच के बेलमोंट शोर इलाके में बस गए। दंपती के तीन बच्चे हैं। 34 वर्षीय बेटी ज्योति के पास वैध कानूनी दर्जा है, जबकि उनका बेटा और बड़ी बेटी अमेरिकी नागरिक हैं। बबलजीत कौर पिछले दो दशकों से अधिक समय से अपने पति के साथ बेलमोंट शोर की सेकंड स्ट्रीट पर ‘नटराज क्यूजीन ऑफ इंडिया एंड नेपाल’ नाम से एक रेस्टोरेंट भी चला रही हैं।
-----------------------------------------------------------------
देश-दुनिया की ताजा खबरों के लिए >>>Join WhatsApp Group Join<<< करें। आप हमें >>>Facebook<<< फॉलो कर सकते हैं। लेटेस्ट खबरें देखने के लिए हमारे यूट्यूब चैनल को भी सबस्क्राइब करें।
-----------------------------------------------------------------











