बिहार (वीकैंड रिपोर्ट) : Sadanand Singh Death : हार के राजनीतिक गलियारे से एक दुखद खबर सामने आ रही है.कांग्रेस के वरिष्ट नेता व बिहार विधानसभा के भूतपूर्व अध्यक्ष Sadanand Singh का आज बुधवार को निधन हो गया. पटना के सगुना मोड स्थित Curis Hospital में उनका आज सुबह निधन हुआ है. Sadanand Singh लंबे समय से बीमार चल रहे थे. उन्हें इलाज के लिए दिल्ली ले जाया गया था. जिसके बाद पटना वापस लाकर उनका इलाज किया जा रहा था. उनके निधन पर बिहार के CM Nitish Kumar ने संवेदना जताइ है.
यह भी पढ़ें : AAP Jalandhar Protest – बिजली समझौते रद न करने पर CM का फूंका पुतला, आम आदमी पार्टी का डीसी आफिस पर प्रदर्शन
बिहार कांग्रेस के President Madan Mohan Jha ने भी शोक प्रकट किया है. राजद नेता व बिहार के नेता Opposition Tejashwi Yadav ने भी शोक-वेदना प्रकट की है. हम पार्टी के नेता Jitan Ram Manjhi ने ट्वीट कर अपना दु:ख प्रकट किया. उन्होंने लिखा कि ‘आज मेरे पुराने साथी ने मेरा साथ छोड दिया.Sadanand बाबू हमें छोडकर चले गए.Sadanand लंबे समय से बीमार चल रहे थे. पिछले साल संपन्न हुए Bihar Assembly Election में भी वो काफी सक्रिय रहे और इसबार उन्होंने अपने जगह पर कहलगांव सीट से अपने बेटे को टिकट देकर Election लड़ाया था. इस दौरान वो काफी सक्रिय रहे और चुनावी सभाओं पर अपने अंदाज में दहाड़ते दिखे थे.
Sadanand Singh Death : हाल में जब उनकी तबियत बिगड़ी तो पटना स्थित एक Private Hospital के ICU में उन्हें भर्ती कराया गया था. Sadanand के पुत्र ई शुभानंद मुकेश ने उनके स्वास्थ्य की जानकारी कुछ दिनों पहले दी थी. Sadanand की सेहत जुलाई से ही खराब चल रही थी. उन्हें दिल्ली में दिखाया गया जहां दो सप्ताह डॉक्टरों की निगरानी में रहने के बाद एक अगस्त को Air Ambulance से पटना स्थित घर ले आया गया था. अचानक सांस लेने में तकलीफ होने पर उन्हें पटना के Private Hospital में भर्ती किया गया था. जहां आज बुधवार को उन्होंने आखिरी सांस ली.
यह भी पढ़ें : Illegal Drugs for sale in Jalandhar- पुलिस ते नशा तस्करां दी यारी दा सिट्टा… रामां मंडी, दकोहा, सूर्य एंक्लेव विच्च आराम नाल मिल जांदे अवैध शराब ते चिट्टा
-----------------------------------------------------------------
देश-दुनिया की ताजा खबरों के लिए >>>Join WhatsApp Group Join<<< करें। आप हमें >>>Facebook<<< फॉलो कर सकते हैं। लेटेस्ट खबरें देखने के लिए हमारे यूट्यूब चैनल को भी सबस्क्राइब करें।
-----------------------------------------------------------------