Number of corona virus patients in uttar pradesh rose to 2281
लखनऊ (वीकैंड रिपोर्ट) : उत्तर प्रदेश में शुक्रवार तक कोरोना वायरस से संक्रमण के मामलों की संख्या 2281 हो गई है। प्रमुख सचिव स्वास्थ्य अमित मोहन प्रसाद ने कहा, ‘अभी तक प्रदेश में संक्रमण के 2281 मामले 61 जिलों से आए हैं। संक्रमण के ऐक्टिव मामलों की संख्या 1685 है।’
प्रसाद ने कहा, ‘कुल 555 लोग संक्रमण से उबरकर अपने घरों को लौट गए हैं जबकि 41 लोगों की मौत हुई है।’ उन्होंने बताया कि गुरुवार को लैब में 4177 सैंपल्स की जांच की गई जबकि 3740 नए सैम्पल भेजे गए। प्रदेश में पूल टेस्टिंग लगातार हो रही है। पूल टेस्टिंग शुरू करने वाला उत्तर प्रदेश देश का पहला राज्य है।
प्रसाद ने बताया कि कल 349 पूल की टेस्टिंग की गई है और पूल में 1649 सैम्पल लगाए गए। इनमें से आठ पूल पॉजिटिव पाए गए। उन्होंने कहा कि ये एक संक्रामक बीमारी है। ये जाति, धर्म, मजहब कुछ नहीं देखती। यह किसी को भी हो सकती है, इसलिए अगर लक्षण आते हैं तो घबराएं नहीं बल्कि तुरंत स्वास्थ्य केन्द्र में आएं और जांच कराएं। प्रदेश सरकार जांच और चिकित्सा की सुविधा नि:शुल्क मुहैया करा रही है।
जितनी जल्दी इलाज, स्वस्थ होने की संभावना उतनी ज्यादा
प्रसाद ने कहा कि हेल्पलाइन नंबर 1800-180-5145 पर फोन करें और लक्षणों के आधार पर जितनी जल्दी स्वास्थ्य केन्द्र आएंगे, स्वस्थ होने की संभावना उतनी ही अधिक होगी। उन्होंने बताया कि जिनकी अधिक उम्र है, ऐसे कोरोना वायरस से संक्रमित मरीज भी बिल्कुल ठीक होकर जा रहे हैं या जो पहले से गंभीर बीमारियों के शिकार थे, वे भी पूर्णतया ठीक होकर गए हैं।
आम जनता से अपील, इर्द-गिर्द कोई लक्षण वाला दिखे तो बताएं
प्रमुख सचिव ने कहा, ‘परेशानी केवल उन्हें हो रही है जो आखिरी समय में अस्पताल आ रहे हैं इसलिए जैसे ही लक्षण नजर आए, तत्काल अस्पताल आएं।’ उन्होंने आम जनता से अनुरोध किया कि उसे अपने इर्द-गिर्द अगर ऐसे लक्षण वाले व्यक्ति मिलते हैं तो उसे बताइए। उनसे सामान्य व्यवहार करें। ना तो उनसे डरना है और ना ही उन्हें हीन दृष्टि से देखना है।
-----------------------------------------------------------------
देश-दुनिया की ताजा खबरों के लिए >>>Join WhatsApp Group Join<<< करें। आप हमें >>>Facebook<<< फॉलो कर सकते हैं। लेटेस्ट खबरें देखने के लिए हमारे यूट्यूब चैनल को भी सबस्क्राइब करें।
-----------------------------------------------------------------