नई दिल्ली (वीकैंड रिपोर्ट)- Delhi News : केंद्र सरकार के दो बड़े फैसलों से दिल्ली और एनसीआर के बीच रोजाना सफर करने वाले लाखों लोगों को बॉर्डर पर जाम से राहत मिल सकती है। पहला, NHAI एमसीडी से कहेगा कि वो टोल टैक्स वसूलने वाले प्लाजा हाईवे से हटा ले, क्योंकि ये हाईवे पर ट्रैफिक जाम का बड़ा कारण हैं। दिल्ली-गुड़गांव (NH48) और दिल्ली-गाजियाबाद-नोएडा (NH9) जैसे व्यस्त हाईवे पर ये समस्या सबसे ज्यादा है। दूसरा, सड़क परिवहन और हरियाणा सरकार सुप्रीम कोर्ट जाएंगे। वो अपील करेंगे कि टोल प्लाजा बॉर्डर से हटा दिए जाएं। साथ ही कमर्शियल गाड़ियों से ECC लेने के 2015 के आदेश में बदलाव की भी मांग करेंगे।
Delhi News : यूपी और हरियाणा से दिल्ली में एंट्री करना हमेशा एक चुनौती रहा है, क्योंकि कैब वालों से 100 रुपये का टोल टैक्स लेने और एमसीडी द्वारा ग्रीन टैक्स वसूलने के कारण बॉर्डर एरिया पर रोजाना ऑफिस टाइम पर लंबा जाम लगता है। इसके चलते सालों से लोगों का बॉर्डर एरिया पर काफी समय बर्बाद होता है लेकिन अब लाखों पैसेंजर जो रोजाना हरियाणा और यूपी से दिल्ली आते हैं उनको राहत मिल सकती है।
-----------------------------------------------------------------
देश-दुनिया की ताजा खबरों के लिए >>>Join WhatsApp Group Join<<< करें। आप हमें >>>Facebook<<< फॉलो कर सकते हैं। लेटेस्ट खबरें देखने के लिए हमारे यूट्यूब चैनल को भी सबस्क्राइब करें।
-----------------------------------------------------------------