पटना (वीकैंड रिपोर्ट) – Crime News : दो दिनों पहले अररिया में ASI राजीव रंजन की भीड़ ने हत्या कर दी थी वहीं, अब बिहार के मुंगेर में घायल ASI संतोष कुमार की इलाज के दौरान पटना में मौत हो गई है। मुंगेर में उन पर धारदार हथियार से उस वक्त हमला हुआ था जब वो एक विवाद को सुलझाने पहुंचे थे। इस दाैरान आरोपियों ने पुलिसवाले पर हमला कर दिया जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गए। एएसआई संतोष को अस्पताल ले जाते समय रास्ते में माैत हो गई।
एएसआई संतोष कुमार के पार्थिव शरीर को मुंगेर लाया जाएगा। पुलिस लाइन में गार्ड ऑफ ऑनर दिया जाएगा। इसके बाद पार्थिव शरीर को उनके पैतृक गांव भभुआ के मोहनिया भेजा जाएगा। इस घटना के बाद प्रदेश में सियासत एक बार फिर तेज हो गई है। आरजेडी ने सरकार पर हमला किया है।
आरजेडी के प्रवक्ता मृत्युंजय तिवारी ने कहा कि सरकार की विदाई में ही जनता की भलाई है। दो दिन में दो एएसआई की हत्या हो गई। नीतीश कुमार अचेत अवस्था में हैं। बिहार में अपराधी राज कायम है। बिहार में महाजंगलराज है। अगर पुलिस वाले ही सुरक्षित नहीं तो आम आदमी भगवान भरोसे है।
-----------------------------------------------------------------
देश-दुनिया की ताजा खबरों के लिए >>>Join WhatsApp Group Join<<< करें। आप हमें >>>Facebook<<< फॉलो कर सकते हैं। लेटेस्ट खबरें देखने के लिए हमारे यूट्यूब चैनल को भी सबस्क्राइब करें।
-----------------------------------------------------------------