जालंधर (वीकैंड रिपोर्ट): Transfer in Jalandhar corporation : जालंधर नगर निगम की बिल्डिंग ब्रांच में एक बार फिर तबादले किए गए हैं। नए तबादला आदेश के मुताबिक एटीपी रविंदर कुमार को 1,11, 12, 12 ए, पूजा मान को 4,5,6, राजिंदर शर्माको 2,3, 6ए, सुषमा दुग्गल को 10,15, सुखप्रीत कौर को 8,9, सुखदेव वशिष्ट को 13,14, 17, 18, 19 सेक्टर की जिम्मेवारी सौंपी गई है।

Transfer in Jalandhar corporation : बिल्डिंग इंस्पेक्टर वरिंदर कौर को 1,2,3, अजय कुमार को 13, 14, 17, 18, 19, हरमिंदर मक्कड़ को 8,9,10, 15, नरिंदर कुमार को 4,5,6, हरप्रीत कौर को 11,12,12 ए, मनदीप कौर को 6 ए, 7, 7ए, गुरदेव सिंह को सेक्टर 16, 20 की जिम्मेवारी दी गई है। एसडीएम की बात करें तो सविंदर पाल कौर को सेक्टर 1,2,3,4,5,6, 16, 20, मनदीप कौर को 6 ए, 7, 7ए, 11,12, 12ए, 8,9 और गुरदेव सिंह को 13, 14, 17, 18,19,10 और 15 की जिम्मेवारी दी गई है।
-----------------------------------------------------------------
देश-दुनिया की ताजा खबरों के लिए >>>Join WhatsApp Group Join<<< करें। आप हमें >>>Facebook<<< फॉलो कर सकते हैं। लेटेस्ट खबरें देखने के लिए हमारे यूट्यूब चैनल को भी सबस्क्राइब करें।
-----------------------------------------------------------------