नई दिल्ली (वीकैंड रिपोर्ट) : Weather Update : गर्मी का प्रकोप दिन प्रति दी बढ़ता जा रहा है। धुप आग की तरह बरस रही है। यूपी में गर्मी का कहर इस हद तक बढ़ गया है की मंगलवार को गर्मी के चलते यूपी में 171 लोगों की मौत हो गई। गर्मी से हाहाकार मची हुई है। कानपुर और बुंदेलखंड के जिले दिनभर सबसे ज्यादा गर्म रहे। उरई 46.4 डिग्री के साथ सबसे गर्म रहा। कानपुर की रात 35.3 डिग्री के साथ सबसे गर्म रही। मंगलवार की शाम को यूपी के कई शहरों में आंधी तूफान आया और बारिश भी हुई।
मंगलवार को कम से कम तापमान सामान्य से पांच से लेकर सात डिग्री तक ज्यादा पाया गया। बुंदेलखंड के बांदा, हमीरपुर झांसी में बारिश हुई। प्रयागराज और उसके पास के इलाकों में भी तेज हवा के साथ हल्की बारिश हुई। लखनऊ और बरेली में जून सबसे गर्म रात रिकॉर्ड की गई। लखनऊ में न्यूनतम तापमान 32.6 डिग्री रहा, जबकि बरेली में 32.1 डिग्री रहा।
यह भी पढ़ें : Delhi Water Crisis : भारी जल संकट: लोगों को करना पड़ रहा है मुश्किलों का सामना, एक ही टाइम मिलेगा पानी
उत्तरी तराई क्षेत्रों में आज से राहत मिल सकती है
Weather Update : मौसम विज्ञान वैज्ञानिक केअनुसार पश्चिमी विक्षोभ के प्रभाव से उत्तरी तराई इलाकों में बादल गरजेंगे। गरज-चमक के साथ 19 जून से हल्की बारिश शुरू होगी। इससे उत्तरी तराई इलाकों में लोगों को आग की तरह बरसती धुप से राहत मिल सकती है। कुछ क्षेत्रों में अगले तीन-चार दिनों में गर्मी से कुछ राहत मिलेगी।
गर्मी के चलते मंगलवार को बुंदेलखंड और कानपुर मंडल में 62 लोग गर्मी से अपनी जान गवा चुके है। इनमें बांदा में 13, फतेहपुर में 12, कानपुर में 11, हमीरपुर में 10, चित्रकूट में आठ, महोबा में पांच और इटावा में तीन लोगों की गर्मी से जान चले गई। अवध के जिलों में भी गर्मी से छह लोग अपनी जान गवा चुके है। इनमें बाराबंकी में एक होमगार्ड, रेलयात्री और रिटायर कर्मचारी की मौत हो गई। अमेठी में एक बुजुर्ग, गोंडा में एक बुजुर्ग और रायबरेली में एक व्यक्ति ने दम तोड़ दिया।
यह भी पढ़ें : Delhi Bomb Threat : दिल्ली एयरपोर्ट पर बम धमकी, ईमेल से मिला मैसेज, मचा हड़कंप
झुलसाती गर्मी और जानलेवा हो गई है। मंगलवार को गर्मी के चलते यूपी में 171 लोगों की मौत हो गई। कानपुर और बुंदेलखंड के जिले दिनभर सबसे ज्यादा तपते रहे। उरई 46.4 डिग्री के साथ सबसे गर्म रहा। कानपुर की रात 35.3 डिग्री के साथ सबसे गर्म रही। हालांकि, मंगलवार शाम को यूपी के कई शहरों में आंधी आई और बारिश हुई।
Weather Update : उत्तरी तराई क्षेत्रों में आज से राहत संभव
आंचलिक मौसम विज्ञान केंद्र के वैज्ञानिक अतुल कुमार सिंह के मुताबिक पश्चिमी विक्षोभ के प्रभाव से उत्तरी तराई इलाकों में गरज-चमक के साथ 19 जून से हल्की बारिश शुरू होगी। इससे उत्तरी तराई इलाकों में प्रचंड लू से राहत मिल सकती है। शेष क्षेत्रों में अगले तीन-चार दिनों में गर्मी से कुछ राहत मिलेगी।
-----------------------------------------------------------------
देश-दुनिया की ताजा खबरों के लिए >>>Join WhatsApp Group Join<<< करें। आप हमें >>>Facebook<<< फॉलो कर सकते हैं। लेटेस्ट खबरें देखने के लिए हमारे यूट्यूब चैनल को भी सबस्क्राइब करें।
-----------------------------------------------------------------