उत्तर प्रदेश (वीकैंड रिपोर्ट) : Doctor’s Negligence : उत्तर प्रदेश के शाहजहांपुर में डॉक्टर की बड़ी लापरवाही सामने आई है। यहां के जिला महिला Hospital में डॉक्टर ने Caesarean Operation के दौरान एक गर्भवती महिला के पेट में कपड़ा छोड़ दिया, जिससे महिला की हालत बिगड़ गई। इसके बाद महिला को लखनऊ के Private Hospital में भर्ती कराया गया है जहां हालत नाजुक बनी हुई है।
Shahjahanpur में तिलहर थाना क्षेत्र के रामपुर उत्तरी गांव निवासी मनोज ने बताया कि पत्नी नीलम देवी गर्भवती थीं। पत्नी को Delivery के लिए District Hospital में भर्ती कराया था। 6 जनवरी को Operation से बच्चे का जन्म हुआ। इसके कुछ दिन बाद महिला की हालत बिगड़ी लगी। हालत ज्यादा खराब होने पर पत्नी को 21 जून को Private Hospital में दिखाया जहां जांच में पता चला की उसके बच्चेदानी में कपड़ा है और आंत सिली हुई है।
Doctor’s Negligence : इसके बाद पत्नी को लखनऊ के एक Private Hospital में भर्ती कराया। वहां पत्नी का उपचार चल रहा है और उसकी हालत नाजुक बनी हुई है। इस मामले में निष्पक्ष जांच कराकर दोषी के खिलाफ विभागीय व कानूनी कार्रवाई की जाए। पीड़ित महिला के पति ने बताया कि डॉक्टर ने Operation से पहले सुविधा शुल्क की मांग की थी। असमर्थता जताने पर डाक्टर ने Operation पर लापरवाही की। बच्चेदानी में कपड़ा छोड़ दिया। घाव को धागे से सिल दिया। Government Medical College की PRO Dr. Pooja Tripathi Pandey ने बताया कि मामला हस्तक्षेप में आया है। लेटर Women’s Department को भेजा गया है। वह जांच कर अपनी रिपोर्ट डीएम को भेजेंगी।
यह भी पढ़ें : Jalandhar Politics News – …आया मौसम दलबदलुओं का, जाने शहर के दलबदलुओं की किस्में
-----------------------------------------------------------------
देश-दुनिया की ताजा खबरों के लिए >>>Join WhatsApp Group Join<<< करें। आप हमें >>>Facebook<<< फॉलो कर सकते हैं। लेटेस्ट खबरें देखने के लिए हमारे यूट्यूब चैनल को भी सबस्क्राइब करें।
-----------------------------------------------------------------