नई दिल्ली (वीकैंड रिपोर्ट): लाइफ इंश्योरेंस कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया (एलआईसी) देश की सबसे भरोसेमंद बीमा कंपनियों में से एक है। इस कंपनी की पॉलिसी में निवेश करना काफी सुरक्षित माना जाता है। ऐसा इसलिए क्योंकि यह सरकार द्वारा संचालित कंपनी है। हाल में एलआईसी ने अपने एक पुराने पॉपुलर प्लान ‘जीवन अक्षय’ को फिर से शुरू किया है। यह एक एन्यूटी प्लान है। इसमें निवेश करने पर ग्राहक तुरंत पेंशन का लाभ ले सकते हैं।
इस पॉलिसी की खासियत यह है कि इसमें एकमुश्त निवेश करना पड़ता है। इसमें न्यूनतम 1,00,000 रुपये के निवेश कर पॉलिसी शुरू की जा सकती है। वहीं अधिकतम की कोई सीमा नहीं। कंपनी ने 30 से 85 साल के लोगों को इसके लिए पात्र माना है। खास बात यह है कि पॉलिसीधारक को पेंशन किस तरह से रिसीव करनी है इसके लिए उन्हें 10 अलग-अलग विकल्प दिए जाते हैं।
उम्र: 46
सम एश्योर्ड: 3000000
एकमुश्त प्रीमियम: 3054000
पेंशन:
वार्षिक: 195000
अर्धवार्षिक: 95700
तिमाही: 47438
मंथली: 15725
उदाहरण के तौर पर अगर कोई 46 साल का व्यक्ति ऑप्शन ‘A’ यानी ‘Annuity payable for life at a uniform rate’ (प्रति महीने पेंशन) को चुनता है। इसके साथ ही वह 3000000 रुपये के सम एश्योर्ड विकल्प को चुनता है। तो उसे 3054000 रुपये के प्रीमियम का एकमुश्त भुगतान करना होगा। इस निवेश के बाद उसे प्रति माह 15725 रुपये की पेंशन मिलेगी। मृत्यु के बाद यह पेंशन आना बंद हो जाएगी।
-----------------------------------------------------------------
देश-दुनिया की ताजा खबरों के लिए >>>Join WhatsApp Group Join<<< करें। आप हमें >>>Facebook<<< फॉलो कर सकते हैं। लेटेस्ट खबरें देखने के लिए हमारे यूट्यूब चैनल को भी सबस्क्राइब करें।
-----------------------------------------------------------------