बरेली (वीकैंड रिपोर्ट): कोरोना का कहर जहां लोगों की जिंदगी ले रहा है वहीं अब इसका असर लोगों की वैवाहिक जीवन पर भी पडऩे लगा है। अभी हाल में ही यूपी के बरेली में तीन तलाक का मामला सामने आया था पर आरोप है कि अब लॉकडाउन में बीवी के मायके में रह जाने पर बरेली में एक शौहर ने दूसरी शादी कर ली। बीवी ने पुलिस में लिखित शिकायत की है पर लॉकडाउन के पालन कराने में लगी पुलिस ने अभी संज्ञान नहीं लिया है।
कोरोना के काल में रिश्तों के दरकने की ये अनोखी कहानी है जहां एक शौहर ने लॉकडाउन के चलते मायके में फंसी बीवी से किनारा करते हुऐ दूसरा निकाह कर लिया है। आरोप है कि नसीम के शौहर नईम ने उसे और उसके बच्चों को छोड़ कर अपनी ही रिश्तेदार से दूसरा निकाह कर लिया। आरोप है कि शौहर ने 19 मार्च को पहली बीवी नसीम को मायके भेज दिया था। इसी बीच कोरोना वायरस के बढ़ते संक्रमण के कारण लॉकडाउन लग गया और वो अपने ससुराल नहीं पहुंच पाई। तब शौहर ने 20 अप्रैल को लॉकडाउन में ही अपनी एक रिश्तेदार से दूसरा निकाह कर लिया।
नसीम ने 12 मई को जब अपने शौहर के निकाह की बात सुनी तो उसके पैरों के नीचे से जमीन निकल गई। उसने मेरा हक़ फाउंडेशन की अध्यक्ष फरहत नकवी से सम्पर्क किया। मेरा हक़ फाउंडेशन की अध्यक्ष फरहत नकवी ने इस मामले को स्वीकार करते हुए कहा कि पीडि़त महिला ने अपनी शिकायत बरेली के प्रेम नगर थाने में दे दी है पर अभी पुलिस की कार्यवाही का इंतजार है।
-----------------------------------------------------------------
देश-दुनिया की ताजा खबरों के लिए >>>Join WhatsApp Group Join<<< करें। आप हमें >>>Facebook<<< फॉलो कर सकते हैं। लेटेस्ट खबरें देखने के लिए हमारे यूट्यूब चैनल को भी सबस्क्राइब करें।
-----------------------------------------------------------------