पढ़ें 4 जनवरी 2021 से 10 जनवरी 2021 तक का साप्ताहिक राशिफल (Weekly horoscope) , और जानें सभी 12 राशियों के जातकों के लिए क्या कुछ है इस सप्ताह ख़ास
मेष राशि
मेष राशि के जातक इस सप्ताह अपनी समीक्षा में लीन नजर आएंगे। आप अपने मूल्यांकन हेतु प्रयत्नशील रहेंगे। हालांकि इस दौरान आप किसी महत्वपूर्ण कार्य को लेकर प्रयासरत भी रहेंगे। आप अपनी मेहनत व लगन के बलबूते पर किसी खास कार्यों को पूर्ण करने हेतु प्रयासरत नजर आएंगे। इस दौरान आप अपने स्वजनों व अन्य जनों से सहयोग की मांग भी कर सकते हैं और आपको अपने प्रियजन का बोध भी होगा।
सप्ताह के मध्य में इधर-उधर की बातें व फिजूल के तत्वों की वजह से आपके मन में भटकाव की स्थिति उत्पन्न हो सकती हैं। कोशिश करे कि ऐसे तथ्यों से बचने का प्रयत्न किया जाए अन्यथा आप अपनी बौद्धिक क्षमता व योग्यता का उचित उपयोग नहीं कर पाएंगे, साथ ही आपके लक्ष्य भी अधूरे व धूमिल हो सकते हैं। आर्थिक मसलों को लेकर सावधानी बरतने की आवश्यकता है। विशेष तौर पर कारोबारियों को आर्थिक लेनदेन में सतर्क रहने की जरूरत है। वहीं इंजीनियरिंग क्षेत्र से जुड़े जातकों व डिजाइनिंग आदि क्षेत्र से जुड़े जातकों के लिए यह समय अत्यंत ही शुभकारी साबित होने वाला है।
नौकरी पेशा जातकों को अपने आसपास के जनों व सहकर्मियों आदि के साथ तालमेल बनाकर रखने की कोशिश करनी चाहिए। महिला जातकों के मन में इस सप्ताह पारिवारिक तथ्यों को लेकर तनाव की स्थिति बनी रहेगी। प्रेम जीवन व्यतीत करने वाले जातकों के जीवन में उतावलापन की स्थिति उत्पन्न हो सकती है जो परिस्थितियों को बिगाड़ सकती है, अतः थोड़ा संभल कर रहे।
वृषभ राशि
वृषभ राशि के जातकों के लिए यह सप्ताह अत्यंत ही लाभकारी साबित होगा। आपके स्वजनों का आपको पूरा-पूरा सहयोग प्राप्त होगा जो आपके मन को आंतरिक तौर पर प्रफुल्लित कर देगा। आपके समक्ष चुनौतियां व समस्याएं तो आएँगी किंतु आपके स्वजनों मित्रों और शुभचिंतकों की वजह से सारी चुनौतियां स्वयं ही समाप्त होती चली जाएंगी। वे आपके अपने आपके साथ हर मोड़ पर खड़े नजर आएंगे। कारोबार में आपके कई अधूरे अटके कार्य पूर्ण हो जाएंगे।
सप्ताह के मध्य में आपके मन के किसी बड़े तनाव व समस्या के समाप्त हो जाने के आसार नजर आ रहे हैं। इस दौरान आप अपने भविष्य से जुड़े तथ्यों को लेकर योजनाबद्ध हो सकते हैं और भविष्य के संबंध में विचार करते हुए आप अपने कारोबार की स्थितियों में कुछ अमूलभूत परिवर्तन भी ला सकते हैं। आपके कारोबार के विस्तार होने के भी आसार नजर आ रहे हैं। युवा बेरोजगार जातकों को रोजगार मिल सकता है। विद्यार्थियों का समय अनुकूल रहेगा। आपका पढ़ाई लिखाई में मन लगेगा।
मिथुन राशि
मिथुन राशि के जातक इस पूरे सप्ताह दृढ़ संकल्पित होकर किसी बड़े कार्य प्रोजेक्ट आदि को पूर्ण करने में लीन नजर आएंगे। आप अपनी मेहनत के बलबूते पर अपनी योजनाओं को सफल भी कर लेंगे। कारोबार में आपको किसी लंबी या छोटी दूरी की यात्रा पर भी जाना पड़ सकता है। यह यात्रा सुखद एवं अत्यंत ही लाभकारी साबित होगी। छात्रों व युवा जातकों को इस सप्ताह घूमने-फिरने, मौज मस्ती आदि का बढ़िया अवसर प्राप्त होगा।
वहीं सप्ताह के मध्य में प्रेम जीवन व्यतीत कर रहे जातकों के जीवन में उतार-चढ़ाव देखने को मिलेगा। सप्ताह के मध्य आपके संबंध बेहतर हो सकते हैं। यह सप्ताह कारोबारियों के लिए वैसे तो मुनाफा प्रदान करने वाला रहेगा, किंतु आपको इस दौरान काफी कंपटीशन का भी सामना करना पड़ेगा। बीमा, फाइनेंस, विज्ञापन आदि से जुड़े जो भी कार्य होंगे, उन कार्यों की समस्याओं के समाप्त होने के आसार नजर आ रहे हैं। अर्थात कुल मिलाकर यह सप्ताह आपके कार्यों की योजनाबद्ध तरीके से चलने वाला है। आप अपने मनोनुकूल कार्यों का क्रियान्वयन इस सप्ताह के दौरान कर ही लेंगे। ध्यान रहे कठिन परिश्रम के बाद ही सफलता अर्जित की जा सकती है, अतः अपने मेहनत में कमी ना आने दे।
दांपत्य जीवन व्यतीत करने वाले जातकों को इस दौरान जीवनसाथी का पूरा-पूरा सहयोग प्राप्त होगा। हर चुनौतियों और हर मोड़ पर आपका साथ देने को खड़े नजर आएंगे।
कर्क राशि
कर्क राशि के जातकों के लिए सप्ताह के आरंभ का समय थोड़ा संभल कर और सतर्क रहने कर आगे बढ़ने का है। सप्ताह के आरंभ के समय में आप ऐसे कार्यों में हाथ लगाने से बचें जो आपके मान-सम्मान पर अपना प्रभाव दर्शा सकता है। इस सप्ताह आपके ऊपर कोई प्रश्न चिन्ह लगा सकता है। आपके मान सम्मान पर उंगलियां उठ सकती है। अतः आपको अपने क्रियाकलापों में सकारात्मकता बनाए रखने की आवश्यकता है। प्रेम जीवन व्यतीत कर रहे जातक को इस सप्ताह सोच समझकर अपने कदम आगे बढ़ाने की जरूरत है। यदि आप कोई भी नया निर्णय लेने जा रहे हैं तो हर पहलुओं को देखते हुए एक बार विचार कर लें अन्यथा सामाजिक तौर पर आपकी प्रतिष्ठा के धूमिल होने के आसार नजर आ रहे हैं। कार्य क्षेत्र में भी आपको सावधानी बरतने की आवश्यकता है, तभी आप अपेक्षित परिणाम की प्राप्ति कर पाएंगे।
सप्ताह के मध्य में जीवन की कई चुनौतियों के समाप्त होने के आसार नजर आ रहे हैं, अर्थात सप्ताह के मध्य से आपके हालात के बेहतर होने के आसार हैं। आपके महत्वपूर्ण कार्य बन जाएंगे। आपके विचारों में प्रबलता आएगी। कारोबारियों की स्थिति के बेहतर होने के आसार नजर आ रहे हैं। घर परिवार के जनों का आपको सहयोग भी प्राप्त होगा जिससे आपका मन प्रफुल्लित रहेगा। नौकरी पेशा जातकों के लिए समय मध्यम बना रहेगा। वहीं कुछ युवकों को रोजगार की प्राप्ति भी हो सकती हैं। इस दौरान अपने जीवनसाथी का ख्याल रखने की आवश्यकता है।
सिंह राशि
सिंह राशि के जातकों के लिए यह सप्ताह कुछ ठीक नहीं रहेगा। आपके संबंधों में उतार-चढ़ाव बना रहेगा। पारिवारिक जनों से थोड़े मतभेद व वाद-विवाद हो सकते हैं जिससे आपके रिश्तो में दरार पड़ सकती है और इन सभी के प्रभाव से आपका मन काफी विचलित व तनावग्रस्त हो जाएगा। कारोबारियों को भी इस दौरान सावधानी व सतर्कता बरतने की आवश्यकता है। निवेश आदि से पहले सावधानी बरतें। इस दौरान शेयर बाजार व सट्टेबाजी आदि जैसे कार्यों में किसी भी चुनौती या जोखिम लेने से बचने का प्रयत्न करें। नौकरी पेशा क्षेत्र में कई प्रकार की समस्याएं उत्पन्न हो सकती हैं। विद्यार्थियों के लिए ठीक-ठाक साबित होने वाला है।
वहीं सप्ताह के अंत में आपके स्वास्थ्य की स्थिति के बिगड़ जाने के आसार नजर आ रहे हैं, अतः इस पर अधिक ध्यान देने की आवश्यकता है अन्यथा आपका कोई पुराना रोग भी उभर सकता है। इस दौरान आपको अपने निजी संबंधों को लेकर कठोरता व बर्बरता बरतने की बजाय संवेदनशीलता रखते हुए भावनाओं को समझने व पर रखने का प्रयत्न करना चाहिए। वाहन चलाते समय भी काफी सावधानी बरतें।
कन्या राशि
कन्या राशि के जातक इस सप्ताह अपने मित्रों व सगे संबंधियों से मदद लेने हेतु आगे आएंगे। आप अपने मन के सारे संकोच आदि का परित्याग कर सर्वप्रथम अपनी आवश्यकताओं की पूर्ति हेतु मदद मांगने को तैयार नजर आएंगे। इस सप्ताह आप अपने मनोयोग व लगन के बलबूते पर कार्य में सफलता भी प्राप्त कर सकते हैं। हालांकि आर्थिक तथ्यों को लेकर आपके लिए यह सप्ताह समस्याओं से भरा रहने वाला है। आपके ऊपर मानसिक तनाव आरंभ में बना रहेगा किंतु जैसे-जैसे दिन आगे बढ़ेंगे, आपके मानसिक तनाव और आर्थिक समस्याओं का भी कोई ना कोई समाधान निकल आएगा। धीरे-धीरे आपकी आर्थिक समस्याएं समाप्त हो जाएंगी। कारोबारियों को पैसे वापस प्राप्त हो सकते हैं। वहीं फाइनेंस या बिचौलिए दलाली आदि का कार्य करने वाले लोगों के लिए कई प्रकार की समस्याएं उत्पन्न होंगी।
नौकरी पेशा जातकों के स्थानांतरण होने के भी आसार नजर आ रहे हैं। जो जातक व विद्यार्थी प्रतियोगिता परीक्षा आदि हेतु तैयारी में लगे हैं, उन्हें कोई सुखद समाचार प्राप्त हो सकता है। वहीं प्रेम जीवन व्यतीत करने वाले जातकों को इस दौरान अपने प्रियतम के साथ समय व्यतीत करने का बढ़िया अवसर प्राप्त होगा। इस सप्ताह जातकों का विपरीत लिंग के प्रति आकर्षण बढ़ सकता है।
तुला राशि
तुला राशि के जातकों के लिए यह सप्ताह करियर, कारोबार आदि को लेकर काफी उन्नति प्रदान करेगा। कारोबारियों को यह समय काफी लाभप्रद लगेगा। पिछले समय किए गए निवेश से आपके नुकसान की भरपाई भी हो सकती हैं। वहीं प्रेम जीवन व्यतीत कर रहे जातकों के लिए यह सप्ताह काफी अनुकूल साबित होने वाला है, आपके संबंधों में प्रगाढ़ता आएगी। आर्थिक मसलों व आर्थिक क्षेत्र से जुड़े नौकरी कर रहे जातक के लिए यह सप्ताह काफी अनुकूल साबित होने वाला है।
संतान की ओर से कोई सुखद समाचार प्राप्त होगा जो आपके मन को प्रसन्नता प्रदान करेगा। आप संतान आदि के करियर को लेकर काफी खुश रहेंगे। आपको इस सप्ताह पारिवारिक जनों के साथ समय व्यतीत करने का अवसर प्राप्त होगा जिससे आपके परिवार जनों के संबंध बेहतर होंगे और घर परिवार का वातावरण की पहले की अपेक्षा बेहतर होगा। विवादित मसले उत्पन्न होने के कम ही आसार हैं।
वृश्चिक राशि
वृश्चिक राशि के जातकों के लिए यह सप्ताह काफी लाभकारी एवं सुखद साबित हो सकता है। इस सप्ताह आपको आपके पूर्व में किए गए क्रियाकलापों अथवा मेहनत का बेहतरीन परिणाम प्राप्त हो सकता है जिससे आपका मन काफी प्रफुल्लित रहेगा। आपकी पारिवारिक समस्याओं व वाद-विवाद आदि के समाप्त होने के भी आसार नजर आ रहे हैं जिससे आपको पारिवारिक तौर पर मिल रहे तनाव से मुक्ति मिल सकती है। आपके मन में इस दौरान सकारात्मक ऊर्जा का संचार होगा। आपके अंदर जोश, उमंग व उत्साह बना रहेगा। किसी कार्य योजना को पूर्ण करने हेतु इच्छुक नजर आएंगे। नयी-नयी योजनाओं को अपने मित्रों के सहयोग से बनाकर उसके लिए काफी क्रियाशील हो जाएंगे। कार्यक्षेत्र में लोग आपके कार्य व आपकी कार्यशैली को काफी महत्व देंगे। आपके प्रति सम्मानजनक दृष्टि रखेंगे। कारोबारियों के लिए सप्ताह काफी अनुकूल रहने वाला है।
सप्ताह के मध्य में आप कुछ नई योजनाओं का क्रियान्वयन करेंगे या किसी नये कारोबार आदि के शुरुआत हेतु मन बना सकते हैं। विद्यार्थियों और युवा जातकों के लिए यह समय अनुकूल रहेगा। महिला जातकों के लिए भी सप्ताह सुखद व शांतिपूर्ण रहने वाला है। वैवाहिक जीवन व्यतीत करने वालों के लिए समय खुशियों से भरा रहेगा। प्रेम जीवन व्यतीत कर रह जातकों की एक-दूसरे के प्रति आकर्षण की भावना बढ़ सकती हैं।
धनु राशि
धनु राशि के जातकों को इस सप्ताह सक्रिय होने की आवश्यकता है। आप अपने आलस्य का परित्याग करें, तभी आप मेहनत हेतु प्रयासरत भी हो पाएंगे। आप अपनी जिम्मेदारियों को समझने का प्रयत्न करें और अपनी जिम्मेदारियों को समझकर पारिवारिक दायित्वों को निभाने की चेष्टा करें, तभी आप अपने पारिवारिक जनों को संतुष्ट वह खुश रख पाएंगे और यदि आप अपनी ओर से प्रयासरत रहेंगे तो आपके पारिवारिक जल्द ही आपके सहयोग हेतु अवश्य ही आगे आएंगे।
पारिवारिक तथ्यों से जुड़े मसलों को लेकर यह सप्ताह आपके लिए सफलता प्रदान करने वाला है। आपके आर्थिक तनाव व दबाव के घटने के आसार नजर आ रहे हैं। कारोबार में आपको नए नए सहयोगियों के मिलने के आसार हैं। फाइनेंस एंड मार्केटिंग विभागों के लोगों के नेटवर्किंग के वृहद होने के आसार हैं। नौकरी पेशा जातकों के अपने उच्च अधिकारियों के साथ संबंध बेहतर बनेंगे। महिला जातकों के लिए भी समय अनुकूल रहेगा, विशेष तौर पर जो महिलाएं शिक्षा जगत से जुड़ी है। वहीं प्रेम जीवन व्यतीत कर रहे जातकों को इस सप्ताह अपने पारिवारिक जनों की ओर से रजामंदी मिल सकती हैं।
मकर राशि
आपको इस सप्ताह विशेष तौर पर अपने क्रोध आवेश पर नियंत्रण स्थापित करने की आवश्यकता है। कुछ भी बोलने से पहले सोच-विचार लें अन्यथा आप स्वयं ही अपने कार्य बिगाड़ लेंगे और परिस्थितियां यूं ही बिगड़ जाएँगी। अतः अपने पैरों पर खुद ही कुल्हाड़ी मारने के बजाए समझदारी दर्शाए और अपने अंदर की नकारात्मक भावनाओं पर अपना नियंत्रण स्थापित करें।
इस सप्ताह अपने कार्य आरंभ हेतु मन बनाएंगे और इसके लिए संसाधन आदि जुटाने का प्रयास भी करेंगे। हालांकि आपके लिए समय थोड़ा चुनौतीपूर्ण रहेगा, किन्तु प्रयास और साहस के बलबूते पर आप हर प्रकार की समस्याओं व चुनौतियों का समाधान ढूंढ सकते हैं। कारोबारियों के लिए यह समय समस्याओं से भरा रहने वाला है। इस दौरान यदि आप अपने धन का निवेश किसी बड़ी योजना अथवा कार्य हेतु करने जा रहे हैं, तो सर्वप्रथम वरिष्ठ विशेषज्ञ से बैठकर सलाह-मशवरा अवश्य ही कर ले। नौकरी पेशा जातकों के उच्च अधिकारी थोड़े उखड़े उखड़े रहेंगे। आपके ऊपर उनका दबदबा बना रहेगा। विवाहित जातकों के जीवन साथी उनके साथ हर मोड़ पर खड़े नजर आएंगे।
कुंभ राशि
कुंभ राशि के जातकों के लिए यह सप्ताह मिश्रित परिणाम परिलक्षित करने वाला साबित होगा। इस सप्ताह के कुछ लम्हे आपके अंदर जोश, उत्साह व उमंग भर देंगे, तो कुछ लम्हें ऐसे भी आएंगे जिस समय आप पूरी तरह से हताश और निराश हो जाएंगे, अर्थात आशा-निराशा की स्थिति व उतार-चढ़ाव बने ही रहेंगे। वहीं संपत्ति से जुड़े मसले जैसे भूमि, भवन आदि को लेकर आप किसी बड़ी योजनाओं के तहत अपना धन निवेश करने के संबंध में विचार कर सकते हैं। ऐसे क्रियाकलाप में अपने शुभचिंतकों को विशेषज्ञों की सलाह अवश्य ही लें। बल्कि चुनौतीपूर्ण कार्य में पैसा ना ही फसाए तो बेहतर रहेगा।
कारोबारियों के लिए यह सप्ताह बेहतर नहीं रहेगा, आपके समक्ष भी उतार-चढ़ाव की स्थितियां बरकरार रहेंगी। विद्यार्थियों का अध्ययन में बहुत अधिक ध्यान केंद्रित नहीं हो पाएगा, आप इधर उधर में ही अपना समय गवां बैठेंगे। महिलाएं भावुकता में लीन नजर आएंगी जिस इस वजह से कोई गलत निर्णय भी ले सकती हैं। वहीं प्रेम जीवन में किसी गलतफहमी के समाप्त होने के आसार नजर आ रहे हैं। इसमें आपको किसी मित्र के सहयोग की प्राप्ति होगी जिससे आपके मध्य की गलतफहमियों का कोई ना कोई हल निकल आएगा।
मीन राशि
मीन राशि के जातकों के लिए सप्ताह अत्यंत ही लाभकारी, शुभकारी व सुखद साबित होने वाला है। इस सप्ताह आप भिन्न-भिन्न प्रकार की सफलताओं को अर्जित करेंगे। इस सप्ताह आप पूरे मन से कार्यों को पूर्ण करने का प्रयास करेंगे। आप अपने ध्यान को केंद्रित कर कार्यों की पूर्ति पर लगे रहेंगे और इसका आपको पूरा-पूरा लाभ प्राप्त होगा। आप बेहतरीन सफलता की प्राप्ति करेंगे। आपके समक्ष कई ऐसे अवसर भी आएंगे जो आपके लिए उन्नति व तरक्की प्रदायक साबित होंगे। किंतु ध्यान रहे अहम की वजह से किसी भी ऐसे अवसर को हाथ से ना गवाएं अन्यथा आप सफलता की प्राप्ति से वंचित रह सकते हैं।
इस सप्ताह विद्यार्थियों के लिए समय काफी अनुकूल रहने वाला है, आपका पढ़ाई लिखाई में मन लगेगा। जो विद्यार्थी प्रतियोगिता परीक्षा की तैयारी कर रहे हैं, उनके लिए भी यह समय सुखद व शुभकारी साबित होगा, आपको कोई बेहतरीन समाचार प्राप्त हो सकता है।
-----------------------------------------------------------------
देश-दुनिया की ताजा खबरों के लिए >>>Join WhatsApp Group Join<<< करें। आप हमें >>>Facebook<<< फॉलो कर सकते हैं। लेटेस्ट खबरें देखने के लिए हमारे यूट्यूब चैनल को भी सबस्क्राइब करें।
-----------------------------------------------------------------