नई दिल्ली (वीकैंड रिपोर्ट): वैसे तो प्यार के इजहार के लिए हर दिन खास होता है, मगर वैलेंटाइन डे की बात ही कुछ अलग होती है। सभी प्रेमी जोड़ों को इस दिन का बेसब्री से इंतजार होता है। सिर्फ वैलेंटाइंस डे ही नहीं, उससे सप्ताह भर पहले से ही लोग प्यार का त्योहार मनाना शुरू कर देते हैं। शादीशुदा जोड़ों में भी इन दिनों को लेकर बेहद उत्साह देखने को मिलता है। 7 दिनों तक रोज लोग अलग-अलग चीज़ों को सेलिब्रेट करते हैं। वैलेंटाइन वीक की शुरुआत होती है Rose Day के साथ और अंतिम यानी 14 फरवरी को वैलेंटाइन डे मनाया जाता है।
रोज डे (Rose Day): साल 2021 में वैलेंटाइन वीक की शुरुआत रोज डे के साथ होगी। 7 फरवरी यानी रविवार को रोज डे मनाया जाएगा। इस दिन लोग अपने प्रेमी अथवा जीवनसाथी, दोस्तों को गुलाब देते हैं। बता दें कि कपल्स जहां एक-दूसरे को लाल गुलाब देते हैं, वहीं पीला गुलाब दोस्ती का प्रतीक माना जाता है।
प्रपोज डे (Propose Day): प्रपोज डे वैलेंटाइन सप्ताह का दूसरा दिन होता है जो 8 फरवरी को मनाया जाता है। इस बार ये दिन सोमवार को पड़ रहा है। इस दिन लोग अपने प्यार का इजहार करते हैं। इस खास दिन पर प्रपोज करने के लिए लोग फूल, चॉकलेट, रिंग या कुछ और गिफ्ट देकर अपने साथी को मन की बात बता सकते हैं। उन्हें इस दिन अपनी फीलिंग्स से रुबरु कराएं।
चॉकलेट डे (Chocolate Day): 9 फरवरी को चॉकलेट डे सेलिब्रेट किया जाता है। दिलों तक मिठास पहुंचाने का एक बेहतर माध्यम चॉकलेट भी होता है। इस दिन लोग अपने प्रियजनों को उनके पसंद का चॉकलेट देते हैं। इस बार ये दिन मंगलवार को पड़ रहा है।
टेडी डे (Teddy Day): छोटा, प्यारा और क्यूट टेडी देखकर हर किसी के चेहरे पर मुस्कान आ जाती है। इसका उम्र से कोई लेना-देना नहीं होता क्योंकि ये सभी को पसंद आते हैं। वैलेंटाइन सप्ताह का चौथा दिन होता है टेडी डे। इस दिन आप अपने पार्टनर्स को गिफ्ट में टेडी बियर गिफ्ट कर सकते हैं। वहीं, आजकल कई लोग इस दिन अलग-अलग तरह के सॉफ्ट टॉयज़ भी एक-दूसरे को गिफ्ट कर सकते हैं। 10 फरवरी, बुधवार को इस बार टेडी डे मनाया जाएगा।
प्रॉमिस डे (Promise Day): इस दिन प्रेमी जोड़े एक-दूसरे जीवन भर साथ निभाने का वादा करते हैं। 11 फरवरी को प्रॉमिस डे मनाया जाता है।
हग डे (Hug Day): वैलेंटाइन सप्ताह का छठा दिन होता है हग डे यानी आलिंगन का दिन। आप इस दिन अपने पार्टनर को गले लगाकर अपना प्यार जता सकते हैं।
किस डे (Kiss Day): 13 फरवरी, शनिवार को किस डे सेलिब्रेट किया जाएगा।
वैलेंटाइन्स डे (Valentine’s Day): प्यार करने वाले हर इंसान के लिए ये दिन सबसे खास पलों में से एक होता है। इस बार 14 फरवरी रविवार को पड़ रहा है।
देश विदेश की खबरों के लिए अभी डाउनलोड करें हमारा मोबाइल ऐप
https://play.google.com/store/apps/details?id=com.threefitech.dnr_news