शोपियां (वीकैंड रिपोर्ट): जम्मू-कश्मीर के शोपियां सेक्टर में सुरक्षा बलों और आतंकवादियों के बीच मुठभेड़ की सूचना है। खबर है कि भारतीय सुरक्षाबलों ने दो आतंकियों को मार गिराया है, जबकि एक जवान घायल हो गया है। मारे गए आतंकियों में एक जैश-ए-मोहम्मद का कमांडर मुन्ना लाहौरी बताया जा रहा है। 19 साल का मुन्ना लाहोरी आईईडी बनाने का एक्सपर्ट था। दोनों ओर से फायरिंग अभी भी जारी है। बताया जा रहा है कि अभी भी दो आतंकी इलाके में छुपे हुए हैं और लगातार सुरक्षाबलों पर फायरिंग कर रहे हैं। जानकारी के मुताबिक, दक्षिण कश्मीर जिले के बोनबाजार क्षेत्र में आतंकवादियों के मौजूद होने की पुख्ता जानकारी मिलने के बाद सुरक्षा बलों ने क्षेत्र का घेराव करके सर्च ऑपरेशन शुरू किया। बताया जाता है कि सर्च ऑपरेशन के दौरान आतंकवादियों ने सुरक्षा बलों पर गोलियां चलाईं। जिसका सुरक्षाबलों ने माकूल जवाब दिया और दोनों ओर से मुठभेड़ शुरू हो गई। अभी तक की जानकारी के मुताबिक भारतीय सुरक्षाबलों ने दो आतंकियों को मार गिराया है, जबकि दो आतंकी अभी भी घिरे हुए हैं। जम्मू-कश्मीर के शोपियां जिले में सुरक्षाबलों और आतंकवादियों के बीच शनिवार सुबह मुठभेड़ में जैश-ए-मोहम्मद का कमांडर मुन्ना लाहौरी मारा गया। लाहौरी को बिहारी नाम से भी जाना जाता था और पाकिस्तान का रहने वाला था। पुलिस ने बताया कि वह कश्मीर में कई लोगों की हत्या में भी शामिल था। पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि लाहौरी जैश-ए-मोहम्मद आतंकवादी समूह में लोगों की भर्ती भी करता था। उन्होंने बताया कि खुफिया जानकारी के आधार पर रात भर चले अभियान के बाद वह अपने एक साथी के साथ मारा गया।]]>
Along whith daily live Daily live news daily news Daily news live daily news report dailyneawsreport dnr DNR news jalandhar news Lashkar Commander news from india news from punjab punjab news Shot in Shepian Two Terrorist weekend rep[ort jalandhar weekend report weekend report india weekend report punjab weekendreport