नई दिल्ली (वीकैंड रिपोर्ट): आज मंगलवार को आसमान में चांद फिर नजर आएगा लेकिन कुछ अलग अंदाज में। सूरज ढलने के बाद आसमान में नजर आने वाले इस चांद की अनोखी छटा होगी क्योंकि रोजाना की तरह यह दूधिया या क्रीम कलर का नहीं बल्कि गुलाबी नजर आएगा। इसका कारण है आज होने वाली सूपरमून 2020 की घटना। इसे पिंक मून भी कहते हैं। आज की रात से बुधवार सुबह तक के बीच का चांद रोजाना से बड़ा और ज्यादा ब्राइट भी होगा। भारत में यह 8 अप्रैल की सुबह 8 बजे नजर आएगा।
अगर आप भी लॉकडाउन की बीच इस अनोखी खगोलीय घटना को देखना चाहते हैं तो तैयार रहें। शाम को 7 बजे उदय होने के बाद यह रात 10.35 बजे अपने पूरे रंग में नजर आएगा। हालांकि, यह ग्लोबल टाइम है और इस हिसाब से देखें तो सूपरमून की यह घटना भारत में 7 अप्रैल से शुरू होकर 8 अप्रैल की सुबह तक चलेगी। अगर आप इसे देखना चाहते हैं तो यह भारत में सुबह 8 बजे नजर आएगा। हालांकि, अगर इसे आप रात में देखना चाहते हैं तो इसके लिए आपके पास विकल्प यह है कि ऑनलाइन देखें। सुबह तक इसको देख पाना संभव नहीं होगा।
be seen pink daily live Daily live news daily news Daily news live daily news report dailynewsreport dnr DNR news jalandhar news know how to news from india news from punjab punjab news see this unique event the moon will Today weekend rep[ort jalandhar weekend report weekend report india weekend report punjab weekendreport