छपरा (वीकैंड रिपोर्ट): कोरोना वायरस का संक्रमण पूरे देश में लगातार बढ़ता ही जा रहा है। अब तक सैकड़ों लोगों की जान इस खतरनाक वायरस ने ले ली है। इसी बीच कोरोना की वजह से कई साल पहले लापता हुए एक शख्स को अपने परिवार से मिलने का मौका मिल गया। यह मामला सुनने में थोड़ा अजीब लग रहा है लेकिन यह पूरी तरह हकीकत है। कोरोना संकट के कारण ही एक युवक अपने परिवार से 7 साल बाद मिला। पूरा मामला छपरा के भेल्दी थाना के पैगा मित्रसेन गांव का है।
इस गांव के रहने वाले बाबूलाल दास का पुत्र अजय कुमार उर्फ विवेक दास सात साल पहले अचानक ही लापता हो गया। परिजनों ने अजय की बहुत तलाश की लेकिन उसका कोई पता नहीं मिला जब दो-तीन साल बाद वह घर नहीं लौटा तो घरवालों ने ये मान लिया अजय अब इस दुनिया में नहीं है। फिर उन्होंने उसकी तलाश बंद कर दी लेकिन मां-बाप को उम्मीद थी कि हो सकता है एक दिन उनका बेटा वापस आ जाए।
सोमवार की सुबह उत्तर प्रदेश पुलिस एक युवक को लेकर भेल्दी थाना पहुंची और उसे अजय कुमार उर्फ विवेक दास बता कर उसके बारे में पूछताछ शुरू की। भेल्दी थानाध्यक्ष विकास कुमार की ओर से मिली जानकारी के आधार पर यूपी पुलिस अजय को लेकर पैगा मित्रसेन गांव पहुंची। सुबह-सुबह गांव में पुलिस को देखते ही हड़कंप मच गया हालांकि बाबूलाल दास के परिवार की खुशी का ठिकाना नहीं रहा। यूपी पुलिस ने बताया कि घर से गायब होने के बाद अजय भटकते हुए यूपी के बाराबंकी चला गया था और वहां एक आपराधिक मामले में जेल चला गया और सजा काट रहा था। कोरोना के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए कोर्ट ने कुछ कैदियों को पैरोल पर रिहा करने का आदेश दिया जिसमें अजय कुमार दास का भी नाम भी शामिल था।
corona virus daily live Daily live news daily news Daily news live daily news report dailynewsreport dnr DNR news jalandhar news know where met son news from india news from punjab punjab news separated 7 years ago weekend rep[ort jalandhar weekend report weekend report india weekend report punjab weekendreport