बुधवार को कौन सी राशि में आएंगी खुशीयां और कौन सी राशि वाले होंगें मालामाल पढ़ें 12 राशियों का हाल। बॉलिवुड पंडित : कमल कुमार (KRK)
मेष राशि –
आज आपका दिन अच्छा रहेगा आप पिछले सप्ताह से कई चीजों के बारे में चिंता कर रहें हैं आज कोई ऐसा फैसला लेना पड़ सकता है जो शुरू में काफी कठोर लगे लेकिन आपको इस बारे में अपने दिल की सुननी चाहिए ये सोचना है कि अब मुझे क्या करना चाहिए ये नही कि मुझे क्या करना होगा अपने दिल की बात सुनें इससे आपको लाभ होगा आप हमेशा अपने धन को लेकर उत्तरदायी और जिम्मेदार रहे है पर ये समय अपने आप को थोड़ी खुशिया देने का समय है आप अपने लिए कुछ उपहार ले सकते है जो की काफी हद तक आपको तनाव से मुक्ति दिलाने में सहायक होगा हाल में ही किसी ऐसे आदमी से मिले हैं जो आपको बेहद आकर्षक और अपने वर्तमान पार्टनर से कहीं बेह्तर लगा लेकिन ध्यान रखें यह केवल आपका वहम है आपके पास पहले से सर्वोत्तम है और आपको इसका ध्यान रखना चाहिए आज अपने भीतर अचानक काफी उर्जा अनुभव करेंगे और कोई ऐसा काम हाथ में लेंगे जिसे आप काफी समय से टालते आ रहे थे कोई नया खेल खेलने या शारीरिक व्यायाम का कोई नया तरीका अपनाएंगे स्वास्थ्य सम्बन्धी आज आपकी सभी अच्छी इच्छाएं पूरी होंगी इसीलिए आज अपना ध्यान रखने के लिए बहुत अच्छा दिन है और इसका प्रयोग अपने फिटनेस सम्बन्धी लक्ष्य को प्राप्त करने में करें आज आपका भाग्यांक 2 होगा शुभ रंग ब्लू होगा आज आप गाय को हरी दुर्वा खिलाए लाभकारी होगा
आज आपका दिन अच्छा रहेगा इस समय आपके जीवन में अजीब ही घटनाएँ हो रही हैं जिससे भी आप मिलते हैं आपके मन में उसी के लिए कोमल भावनाएं पैदा हो जाती हैं और आप किसी को बहुत आकर्षित करेंगे साथ ही आप उस काम के बारे में भी जागरूक रहेंगे जो आपको दूसरों के लिए घर और कार्यस्थल पर करना है आज आपका भाग्य सट्टा उद्यम एवं उससे जुडी चीज़ो में आपका साथ देगा अगर आप किसी दुविधा में हैं तो आज का दिन आपको तर्कशक्ति प्रदान करेगा जिससे आप उचित निर्णय ले पाओगे ये निर्णय आपकी वित्तीय जरुरतो पर भी आगे जाकर अच्छा प्रभाव डालेगा अगर आप सिंगल हैं तो किसी के साथ सम्बन्ध जोड़ सकते हैं और अगर पहले से किसी से जुड़े हैं तो उन्हें शादी के लिए प्रपोज कर सकते हैं हालंकि मामला तब तक आगे नही बढने वाला जब तक आप खुद पहल न करें आपको कमान खुद अपने हाथों में लेनी होगी आज आप अपनी सर्वोतम सेहत में हैं और अब समय नए लक्ष्य तय करने और खुद को अधिक सख्त कार्यक्रम के अनुसार ढालने के लिए बिलकुल उपयुक्त है एथलीटों और शारीरिक परिश्रम से जुड़े अन्य लोगों को आज विशेष सफलता मिलनी तय है तनावरहित सक्रिय और खुश महसूस करने से आपकी मानसिक सेहत भी काफी अच्छी रहेगी आप अपने आसपास के लोगों को भी अपने जोश और आशावादी दृष्टिकोण से काफी प्रभावित करेंगे आज आपका भाग्यांक 7 होगा शुभ रंग हल्का नीला होगा आज आप भगवान गणेश का पूजन करें लाभकारी होगा
मिथुन राशि –
आज आपका दिन अच्छा रहेगा आज का दिन संकेत दे रहा है कि आज आप खूब आनंद उठाएंगे लेकिन बेहतर यही होगा कि सुबह कुछ समय निकालकर अपने कल के शेष कार्यों को पूरा कर लें अपने कार्यकर्म की योजना अपने परिजनों के कार्यक्रम के अनुसार ही बनाएं ताकि बाद में कोई ग़लतफ़हमी या समस्या ना आये आज बड़ी और छोटी सफलताएं आपके कार्य क्षेत्र में दस्तख़त दे रही है आपके द्वारा एक समय में प्रदान की गई सेवाओं के लिए आपको कुछ भुगतान प्राप्त हो सकता हैं या आपको एक अप्रत्याशित बोनस मिल सकता है एक लंबे समय से जो पदोन्नति अटकी हुई थी वह आपको मिल सकती है या आपका पद उँचा हो सकता है आपको कहीं न कहीं यह महसूस होना शुरू हो गया है कि किसी के साथ रोमांटिक तरीके से जुड़ने में दिक्कतें ज्यादा हैं और संतुष्टि भी कोई नही है फिर भी आपकी जिन्दगी में कोई एक अलग सा व्यक्ति आने वाला है आप आसानी से अपना ध्यान कहीं एक जगह नही लगा पाते और इसीलिए ऐसे लोगों की बहुत प्रशंसा करते हैं जो फोकस कर पाने की क्षमता रखते हैं अब समय आ गया है कि आप भी यह विशेषता सीखकर अपने जीवन में भी कार्यान्वित करें आपको किसी महत्वपूर्ण काम पर फोकस करने की जिम्मेदारी मिलेगी इसे हाथ से जाने न दें सुबह जल्दी उठकर योग करने से भी आपको मदद मिलेगी आज आपका भाग्यांक 5 होगा शुभ रंग हरा होगा आज आप भगवान गणेश जी को हरी दुर्वा चढ़ाएं लाभकारी होगा
कर्क राशि –
आज आपका दिन अच्छा रहेगा आज सावधान रहें आपके प्रतिद्वंदी आपके खिलाफ योजनाये बनाकर आपको नुक्सान पहुंचाने की कोशिश करेंगे लेकिन आप आसानी से उनपर जीत हासिल कर पायेंगे मजेदार तो यह है कि खुद उन्हें भी आपकी उपलब्धि के लिए आपकी तारीफ करनी होगी इस गंभीर स्थिति को थोडा हल्का फुल्का बनाने के लिए दोस्तों के साथ कुछ समय बिताएं आज आपको छिपे हुए शत्रु से सावधान रहने की जरुरत है जो की आपके कार्य क्षेत्र में आपको नुकसान पंहुचा सकते है वे आपके बारे में अति गोपनीयता से आपके बारे में गलत बाते आपके मालिक तक पंहुचा सकते है जिसका साक्ष्य भी आपको मिल सकता है जीवन के अन्य पहलुओं से बाहरी तनाव और कार्य का तनाव आपके रिश्ते की स्थिति को प्रभावित करेगा अगर आप अपने रिश्तो की एहमियत को समझेंगे और अपने कार्य क्षेत्र और अपने रिश्तो को अलग अलग रखेंगे तो काफी हद तक इस तूफान का आप आसानी से सामना कर लेंगे आप आज ध्यान से उन परिवर्तनों के बारे में सोचेंगे जो आपको अपनी जीवनशैली में और बेहतर स्वास्थ्य के लिए अपने भोजन में करने हैं ताजा हवा में सांस लेने के लिए सुबह शाम सैर पर जाएँ इससे आपके शारीर में खून का संचार बढ़ेगा और हार्ट स्ट्रोक्स की आशंका काफी हद तक कम हो जायेगी आज आपका भाग्यांक 6 होगा शुभ रंग नेवी ब्लू होगा आज आप भगवान गणेश जी को हरी दुर्वा चढ़ाएं लाभकारी होगा
सिंह राशि –
आज आपका दिन अच्छा रहेगा आपकी किसी प्रभावी व्यक्ति से मुलाकात होगी जिसका प्रभाव आपके जीवन पर पर काफी लम्बे समय तक रहेगा आप किसी ऐसीस्थिति या व्यक्ति के संपर्क में भी आ सकते हैं जहाँ आपको विपरीत दृष्टिकोणों का सामना करना पड़ सकता है आपको रचनात्मक आलोचना को सही तरीके से ही लें और बदतमीज हुए बिना ही अपनी बात को समझाने से कोशिश करें आप अपने कार्य क्षेत्र से संतुष्ट है और आगे की तरफ जा रहे है लेकिन ये समय अपना हुनर रचनात्मकता एवं प्रतिबद्धता को दिखाने का है और हो सकता है की आपको अपनी परिवार की प्रतिबद्धता को पीछे छोड़ना पड़े लेकिन ये आपके करियर को आगे ले जाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभा सकता है आपको बहुत दिनों से जिसका इन्तजार था वो आपके करीब है आप बहुत दिन से जो कल्पनाएँ कर रहे थे आज वे सच साबित हो सकती हैं आप इस सम्बन्ध में गंभीरता से आगे बढ़ेंगे और यह सामान्य से कहीं अधिक आगे जाएगा आपको गिरने और दुर्घटना से बचने के लिए अतिरिक्त सावधान रहना होगा डॉक्टर के पास जाना होगा स्वास्थ्य की उपेक्षा ना करें नही तो आपको गंभीर परिणाम भुगतने होंगे आपको अपने करीबियों में से भी किसी की सेहत का ध्यान रखने की आवश्यकता है आज आपका भाग्यांक 3 होगा शुभ रंग हल्का हरा होगा आज आप भगवान गणेशजी को मोदक का भोग लगाएं लाभकारी होगा
आज आपका दिन अच्छा रहेगाएक वृद्ध व्यक्ति सोचने के लिए मजबूर करेगा योजना बनाना और प्राथमिकताएं तय करना आपकी खासियत हैं अपना काम करें सब सही होगा शांति बनाये रखें और धीरज से काम लें कोई आपसे आज मिलने आएगा अपनी सेहत और आराम का ख़ास ध्यान रखें जल्द ही ऐसी वित्तीय स्थिति बन रही है जो आपके लिए फायदे का सौदा साबित होगी आप का किसी के लिए बुदबुदाना या क्रोधित होना व किसी दूसरे के माध्यम से उन्हें पता चलने पर आपका पेशेवर जीवन बर्बाद हो सकता है इसके अलावा आप किसी से किसी और का रहस्य खोल सकते है जो की सही नहीं होगा इसलिए आसपास के ऐसे लोगो से उचित दुरी बना कर रखे आप अपने पार्टनर के बारे में मिली किसी सूचना को नजरंदाज करते आ रहे हैं लेकिन यह जान लें कि ऐसा करने से उसकी अहमियत या प्रभाव खत्म नही हो जाएगा अपने सम्बन्ध के बारे में विश्लेष्ण करते हुए आपको उसे भी ध्यान में रखना चाहिए आप पिछले कुछ समय से लगातार लम्बी स्वास्थ्य समस्याओं से जूझ रहे हैं परन्तु आज से आपकी स्वास्थ्य सुधार की प्रक्रिया शुरू हो जायेगी अगर आपकी कोई स्वास्थ्य सम्बन्धी समस्या काफी पुरानी है तब भी आपको इसके लिए आज कोई लम्बे समय तक के लिए समाधान मिल जाएगा आज आपका भाग्यांक 1 होगा शुभ रंग हरा होगा आज आप भगवान गणेशजी का अभिषेक करें लाभकारी होगा
तुला राशि –
आज आपका दिन अच्छा रहेगा इस समय आपके जीवन में पुराने सम्बन्ध और संपर्क महत्वपूर्ण भूमिका निभा सकते हैं आपके ऊपर हर जगह बहुत अच्छा कार्य करने का काफी दबाव होगा लेकिन आपको यह समझने की जरुरत है कि ज्यादा दबाव आपके खुद के तय किये हुए बहुत ऊँचे मानकों के कारण है ईमानदारी और एकाग्रता आपको बहुत आगे ले जायेगी लेकिन अपने आदर्शों और यकीन पर कायम रहें आज का दिन काफी मुश्किलो से भरा रह सकता है और आपको सख्त नियमो का पालन करते हुए काफी कठिनं परिश्रम करना पड़ेगा लेकिन यह आपके भविष्य की योजनाओं के लिए एक ठोस आधार बनाने में मदद करेगा आपका प्यार एक ऐसी जगह खिल सकता है जहा इसकी संभावना नहीं के बराबर है पर इसे अकल्पनीय न समझे संभावना है की आपको इस जगह से ऐसे रिश्ते की प्राप्ति हो सकती है जो की पूर्ण होगा और जिसके बारे में आपने सोचा भी न होगा आप आज खुद को थोडा अनियंत्रित सा महसूस करेंगे काफी मेहनत भरे वर्कआउट सेशन के बाद आप खुद को चोकलेट का तोहफा देने वाले हैं लेकिन इसी पर तो आपको नियंत्रण करना है चोकलेट केक की बजाय कुछ कम कैलोरी वाला मीठा खाएं अगर आप जिम प्रशिक्षक की बताई हुई डाइट पर नही चलेंगे तो आपको शेप में आने में बहुत समय लग जाएगा आज आपका भाग्यांक 9 होगा शुभ रंग पर्पल होगा आज आप भगवान गणेशजी के 12 नामों का पाठ करें लाभकारी होगा
वृश्चिक राशि –
आज आपका दिन अच्छा रहेगा आज चलते हुए सावधान रहें हल्की खरोचें आ सकती हैं न चाहते हुए भी आप किसी करीबी को बातों-बातों में नाराज कर सकते हैं आज केवल अपने काम से ही मतलब रखना उपयुक्त रहेगा सिनेमा या किसी और मनोरंजक कार्यकलाप में समय बिता सकते है आपने दुसरो का समर्थन किया है परन्तु वे अपने बारे में अच्छा नहीं सोचते न जानते और आपके प्रयासों की सराहना करना वे भूल गए आप ऐसे लोगों के बारे में चिंता न करे और अपने प्रयास जारी रखे अगर आप अकेले हैं तो आज आपकी मुलाकात अपने प्यार से हो सकती है या फिर आप अपने किसी करीबी को ही नए सिरे से रोमांटिक तरीके से देख सकते हैं आज का दिन खेल के मैदान में जोश दिखाने और एक्सरसाइज के लिए बहुत अच्छा है आज सारा तनाव धुल जाएगा और आप जबरदस्त तरीके से उर्जावान और तरोताजा महसूस करेंगे इससे आपमें आशा का भी संचार होगा और आप वे काम भी कर पायेंगे जिन्हें आप टालते रहे हैं आपका उत्साह और जोश आपके परिवार के अन्य लोगों और दोस्तों को भी प्रभावित करेगा और आप अचानक ही आउटडोर कार्यक्रम या पिकनिक की योजना भी बना सकते हैं आज आपका भाग्यांक 7 होगा शुभ रंग बिरंगी होगा आज आप गणेश अथर्वशीर्ष का पाठ करें लाभकारी होगा
धनु राशि –
आज आपका दिन अच्छा रहेगा आज का दिन सृजनात्मक प्रवृति के लोगों के लिए बहुत अच्छा साबित होगा आपके हुनर और कार्यों दोनों की ही प्रशंसा होगी अपने कार्य के लिए धन प्राप्ति भी संभव है अगर आप विद्यार्थी हैं तो आपके लिए समय अच्छा है और परीक्षा से डरने के स्थान पर उसका सामना करना बेहतर होगा आज आप आत्मविश्वास और सकारात्मक रहेंगे आज किसी भी साक्षात्कार या ग्राहक के साथ किसी भी सौदे को तय करने के लिए एक अच्छा दिन है आपको आज एक अछा लाभ मिल सकता है कल के लिए मनोरंजन या मनोरंजन के लिए अपनी योजनाओं को स्थगित करे एवं अपने सहयोगी से आज मदद ले अगर आप बहुत अच्छा सम्बन्ध बनाये रखना चाहते हैं तो यह बहुत जरूरी है कि आप अपने अहंकार को छोड़ दें आपकी तंग सोच और अहंकार से आपके पारिवारिक जीवन में कई परेशानियां आ सकती हैं आज पानी से जुडी कोई दुर्घटना हो सकती है इसीलिए अगर आप तैराकी सीलिंग या सर्फिंग के लिए जा रहे हैं तो अतिरिक्त सावधानी रखें इसके अलावा आपकी तबियत बहुत अच्छी रहेगी और आप नई व्यायाम या योग कक्षाएं शुरू कर सकते हैं अपने आसपास किसी से आप और अच्छी शारीरिक फिटनेस हासिल करने के लिए प्रेरित होंगे आज आपका भाग्यांक 4 होगा शुभ रंग ब्राउन होगा आज आप अपामार्ग की जड़ गले में धारण करें लाभकारी होगा
मकर राशि –
आज आपका दिन अच्छा रहेगा आपके आसपास आपका ध्यान और समय बांटने वाली बहुत सी गतिविधियाँ चल रही है छोटी मोटी बातों पर समय व्यर्थ ना करें एकाग्र रहें तभी आपको मुक्त ऊर्जा का प्रवाह अनुभव हो पायेगा अगर आपको यह मिल गया तो आपकी जिन्दगी बन जायेगी घबराएं नहीं ध्यान से समझकर समय रहते अवसर का लाभ उठायें सफलता की कुंजी प्राथमिकताएं तय करने से मिलेगी काम के प्रयोजन के लिए आप यात्रा कर सकते है आपकी कंपनी आपको दूसरे देश में भेज सकती हैं या कार्य प्रयोजनों के लिए आपके वीजा को मंजूरी आज मिल सकती है आपके पार्टनर से आपकी लड़ाई हो सकती है और अगर स्थिति अधिक खराब हुई तो अलग होने की नौबत भी आ सकती है लेकिन आपको शांति बनाये रखनी होगी क्योंकि यह अस्थायी चरण है खुद पर अपने अहंकार को हावी न होने दें आगे बढ़कर बातचीत से अपने पार्टनर के साथ सब गिले शिकवे हमेशा के लिए दूर कर लें आप बहुत स्पष्ट सोचते हैं लेकिन आज अपनी समस्याओं और असुरक्षाओं के चलते तार्किक तरीके से नही सोच पायेंगे इसीलिए आज का दिन कोई नयी परियोजना या किसी नए पार्टनर के साथ काम शुरू करने के लिए बहुत अच्छा नही कहा जा सकता आपसे आज गलत फैसले लिए जा सकते हैं इसीलिए भविष्य की कोई भी योजना आज बनाना ठीक नही होगा आज आराम करें आज आपका भाग्यांक 2 होगा शुभ रंग डार्क ब्राउन होगा आज आप भगवान गणेशजी को पंचामृत से स्नान कराएं लाभकारी होगा
कुम्भ राशि –
आज आपका दिन अच्छा रहेगा आपको अपने अंतरतम की भावनाओं और विचारों को व्यक्त करने की स्थति भी आ सकती है आप को इससे थोडा सा डर रहेगा क्योंकि आपने इससे पहले ऐसा कभी नही किया है लेकिन अगर आप ऐसा करेंगे तो आपको भावनात्मक संतुष्टि मिलेगी आपका कोई करीबी भी आज भावनाओ में बहकर बात करेगा लेकिन आपको जमीन से जुड़े रहकर उपयुक्त प्रतिक्रिया देनी है कुछ मामूली समस्याओं का आपको सामना करना पड़ सकता है जिससे की अपने कार्यस्थल पर शांति से कार्य करने में बाधा आ सकती है आज आपको धैर्य की एक बड़ी मात्रा की जरूरत है खासकर जब आप अपने सहकर्मी के साथ कार्य करे आज आप प्यार में आक्रामक हो सकते है आप ये सुनिश्चित करें की आप अपने अहंकार को दूर रखने का प्रयास करे ताकि आप अपने सम्भंधो का पूरा आनंद ले सके हालाँकि आपके साथी को आपका ये नया रूप पसंद आएगा और आपके नए आत्मविश्वास के संचार का आनंद भी आएगा अगर आप पिछले कुछ दिनों से अपने स्टैमिना में सुधार करने या वजन कम करने के बारे में सोच रहे हैं तो शुरुआत के लिए आज से बेहतर दिन नही हो सकता आपको अपने स्वास्थ्य सम्बन्धी संकल्प को बनाये रखने के लिए प्रेरणा भी मिलेगी आप पहले से भी अधिक सख्त कार्यक्रम अपने लिए चुन सकते हैं आज आपका भाग्यांक 6 होगा शुभ रंग हरा होगा आज आप गणेश अथर्वशीर्ष का पाठ करें लाभकारी होगा
आज आपका दिन अच्छा रहेगा अगर किसी के साथ इन दिनों आपके सम्बन्ध सही नही हैं तो आज उनसे इस बारे में बात कर सकते हैं उनकी भी बात ध्यानपूर्वक सुनें सामने वाले को ना तो इतनी छूट दें की आपको रोंदकर आगे बढ़ जाए ना ही बहुत रुखा व्यवहार करना ठीक होगा ऑफिस में आज किसी महत्वपूर्ण व्यक्ति से मुलाकात सम्भव है सतर्क और सक्रिय रहें आपको अपने निवेश को लेकर सतर्क रहना होगा आज के दिन अगर आप वाहन दवाई या सौन्दर्य प्रसाधन उद्योग में निवेश करेंगे तो वो काफी फायदेमंद साबित होगा ये बहुत जरुरी है की आप अपने निवेश को दोबारा परखे और जहा जरुरी हो उसमे बदलाव लाये जिससे की आपकी लाभ की सीमा बढे आप आज बेचैन और असुरक्षित महसूस कर सकते हैं आपको अपने पार्टनर की भावनाओं पर विश्वास कर पाना भी मुश्किल लगेगा आपको अपने सम्बन्ध से एक छोटा सा ब्रेक लेकर उन कारणों के बारे में गहराई से सोचना चाहिए जिसने आपको यह सोचने पर मजबूर किया है त्वचा सम्बन्धी छोटी छोटी तकलीफों से आप परेशान हो सकते है आज खुद को थोडा हल्का करने की योजना बनाएँ तैलीय पदार्थों से दूर रहें बाकी आपकी सेहत ठीक ही रहेगी बहुत सारे पेड़ों वाली जगह पर घूमने से बचें क्योंकि आपको कोई कीड़ा काट सकता है इससे आपकी त्वचा पर दाने उभर जायंगे आज सावधानी के तौर पर एन्टी एलर्जिक दवा साथ रखें आवश्यकता पड़ने पर डॉक्टर से सलाह लें आज आपका भाग्यांक 5 होगा शुभ रंग हल्का लाल होगा आज आप भगवान गणेश जी दूर्वा से अर्चन करें लाभकारी होगा
-----------------------------------------------------------------
देश-दुनिया की ताजा खबरों के लिए >>>Join WhatsApp Group Join<<< करें। आप हमें >>>Facebook<<< फॉलो कर सकते हैं। लेटेस्ट खबरें देखने के लिए हमारे यूट्यूब चैनल को भी सबस्क्राइब करें।
-----------------------------------------------------------------