शनिवार को कौन सी राशि में आएंगी खुशीयां और कौन सी राशि वाले होंगें मालामाल पढ़ें 12 राशियों का हाल। बॉलिवुड पंडित : कमल कुमार (KRK)
मेष राशि
विवरण – आपके जीवन में चल रहा कोई पुराना विवाद आज आपसी सूझबूझ से हल हो जाएगा जिससे रिश्ते दोबारा मधुर हो जाएंगे अपनी पिछली गलतियों से सीख लेकर वर्तमान को सुधारने हेतु मनन करें और अपनी योजनाओं को क्रियान्वित करें
वित्त – आज आप जल्दबाजी में कोई भी निर्णय ना लें क्योंकि इससे आपका जुड़ा हुआ धन खर्च हो सकता है इसलिए सोच समझकर ही निर्णय ले और अपनी आवश्यकताओं को कम करें
व्यवसाय- अपनी कार्य क्षमता और मेहनत पर ही विश्वास रखें किसी के हस्तक्षेप से कार्यस्थल पर कर्मचारियों के बीच किसी प्रकार का मनमुटाव हो सकता है इसलिए सभी गतिविधियों पर नजर रखना अति आवश्यक है ऑफिस में सकारात्मक माहौल बना रहेगा
कैरियर – करियर और पैसों से जुड़ी बातें चिंता बढा सकती है
प्रेम – पारिवारिक वातावरण सुखद रहेगा विपरीत लोगों से मिलते जुलते समय मर्यादा का ध्यान अवश्य रखें
स्वास्थ्य- ब्लड प्रेशर संबंधी दिक्कत जैसे बेचैनी और चक्कर आना जैसी तकलीफ रह सकती हैं उचित आहार और दवाइयों का विशेष ध्यान रखें
आज आपका भाग्यांक 6 होगा शुभ रंग हल्का गुलाबी होगा आज आप चन्द्रमा की पूजा करें लाभकारी होगा
विवरण – भाग्य के भरोसे रहने की अपेक्षा अपने कर्म पर अधिक विश्वास रखें कर्म से ही भाग्य का बनना अवश्यंभावी है किसी प्रभावशाली व्यक्ति से मुलाकात लाभदायक साबित होगी तथा लाभ के नए आयाम पाने में भी सक्षम रहेंगे
वित्त – आज आपका धन किसी को देकर फंस सकता है इसलिए ज्यादा वाद विवाद न करें शांतिपूर्ण तरीके और संयम से अपना धन निकाल लें
व्यवसाय- आलस्य तथा फालतू के कामों में समय व्यर्थ ना करें कार्यक्षेत्र में व्यवसायिक नए अवसर प्राप्त होंगे इसलिए अपनी पूरी ऊर्जा व क्षमता अपने काम पर ही लगाएं विद्यार्थियों को भी प्रतियोगी परीक्षा में उत्तीर्ण होने से नियुक्ति प्राप्त हो सकती हैं
कैरियर – योग्य कैरियर का चुनाव करना आपके लिए कठिन हो सकता है इसलिए किसी योग्य व्यक्ति से सलाह लें
प्रेम – आपका व्यवसाय और घर दोनों जगह संतुलन बनाकर रखने से माहौल खुशनुमा रहेगा तथा आपकी भी मानसिक शांति बनी रहेगी
स्वास्थ्य- स्वास्थ्य ठीक रहेगा परंतु बहुत अधिक दिमागी कार्य करने की वजह से सिर दर्द व माइग्रेन जैसी समस्या रह सकती है
आज आपका भाग्यांक 9 होगा शुभ रंग हल्का सुनहरा होगा आज आप तीर्थ स्थल की परिक्रमा करें लाभकारी होगा
मिथुन राशि
विवरण – इस समय कुछ परिस्थितियां आपके अनुकूल हैं इनका भरपूर सम्मान करें और लाभ ले राजनीतिक क्षेत्र में आपको विशेष लाभ प्राप्त होगा और विशिष्ट लोगों का सहयोग भी प्राप्त होगा इसलिए अपने कार्यों के प्रति पूर्ण निष्ठा से समर्पित रहें
वित्त – आज आप अपनी धन की परियोजनाओं पर विशेष ध्यान देंगे किसी को भी उधार न दें
व्यवसाय- व्यवसायिक दृष्टि से आज व्यस्तता वाला दिन है मीटिंग और कार्य संबंधी रूपरेखा बनाने में विशेष ध्यान रखें नौकरीपेशा लोग फाइनेंस से जुड़े मामलों को अधिक सावधानी से करें
कैरियर – व्यापारियों को नए काम के साथ तुरंत फायदा नजर आएगा
प्रेम – दिनभर की भागदौड़ के बाद कुछ समय परिवार के साथ मनोरंजन हास परिहास में व्यतीत करने से स्वयं को तनावमुक्त महसूस करेंगे तथा थकान भी हावी नहीं होगी
स्वास्थ्य- स्वास्थ्य ठीक रहेगा परंतु अपना इम्यून सिस्टम स्ट्रांग करने के लिए योगा और व्यायाम पर भी ध्यान देना आवश्यक है
आज आपका भाग्यांक 2 होगा शुभ रंग गोल्डन होगा आज आप गोपी गीत का पाठ करें लाभकारी होगा
कर्क राशि
विवरण – किसी रिश्तेदार को मुश्किल समय में आपकी जरूरत पड़ सकती है उनका सहयोग करने से आपको भी हार्दिक खुशी प्राप्त होगी बच्चों की भी किसी समस्या का समाधान निकालने में आपका विशेष सहयोग रहेगा
वित्त – कई बार आप अपनी कल्पनाओं में खो जाते हैं इससे आपका धन लाभ कम प्राप्त होगा
व्यवसाय- आज मेहनत के विपरीत लाभ कम ही प्राप्त होगा कार्यप्रणाली को और अधिक बेहतर बनाने के लिए किसी अनुभवी व्यक्ति की सलाह अवश्य लें ऑफिस में किसी सहयोगी के साथ काम को लेकर बहस हो सकती हैं जिससे वातावरण काफी खराब रहेगा
कैरियर – काम शुरू करते समय दस्तावेज ठीक तरह से पढ़ कर ही काम शुरू करें
प्रेम – घर के सभी सदस्यों को अपने मन मुताबिक फैसले लेने की आजादी दें इससे उनमें आत्मविश्वास बढ़ेगा तथा आपसी संबंधों में भी और अधिक नजदीकियां आएंगी
स्वास्थ्य- मौसम में बदलाव की वजह से वायरल बुखार परेशान कर सकता है अपना उचित इलाज लें
आज आपका भाग्यांक 7 होगा शुभ रंग सफेद होगा आज आप गाय को गुड़ खिलाएं लाभकारी होगा
सिंह राशि
विवरण – आज आप अपने व्यक्तिगत तथा व्यवसायिक कार्यो पर जितनी अधिक मेहनत करेंगे उसी के अनुकूल आपको उचित रिजल्ट भी हासिल होंगे विद्यार्थियों की भी अपनी शिक्षा संबंधी कोई रुकावट दूर होगी घर में कोई धार्मिक गतिविधि संबंधी योजना बनेगी
वित्त – आज आप अपने वित्त की नई नई योजनाएं बनाएंगे और आप इसमें सफल भी होंगे आप अपने अन्दर से नकारात्मक विचारों को निकाल दें
व्यवसाय- साझेदारी संबंधी व्यवसाय में विशेष रुप से पारदर्शिता रखना आवश्यक है जरा सी असावधानी से आपसी संबंध खराब हो सकते हैं किसी ऑफिशियल यात्रा संबंधी आदेश भी आ सकते हैं जिसकी वजह से तनाव भी हावी रहेगा
कैरियर – प्रोजेक्ट या नौकरी में बदलाव न दिखना गुस्सा बढ़ा सकता है
प्रेम – पारिवारिक सदस्यों का आपस में उचित तालमेल व सामंजस्य बना रहेगा प्रेम संबंधों में भी प्रगाढ़ता आएगी
स्वास्थ्य- नकारात्मक विचारों को अपने ऊपर हावी ना होने दें अन्यथा इसकी वजह से शारीरिक क्षमता व ऊर्जा में कमीं रह सकती है
आज आपका भाग्यांक 4 होगा शुभ रंग ब्राउन होगा आज आप भगवान विष्णु का पूजन करें लाभकारी होगा
विवरण – कहीं से रुका हुआ या उधार दिया हुआ पैसा वापस मिल सकता है इसलिए अपना पूरा ध्यान इन गतिविधियों पर लगाएं आप जितनी मेहनत करेंगे भाग्य भी उतना ही आपका सहयोग करेगा घर के बड़े बुजुर्गों का आशीर्वाद व स्नेह भी आपके भाग्य वृद्धि में सहयोग करेगा
वित्त – नजदीकी रिश्तेदारों को अधिक धन न दें क्योंकि इससे आपके बीच में मतभेद हो सकते हैं इसलिए सावधानी रखें
व्यवसाय- आज मार्केटिंग संबंधी कार्यों व अपने नजदीकी संपर्क सूत्रों पर अधिक समय लगाएं कोई अच्छे व लाभदायक ऑर्डर प्राप्त हो सकते हैं युवाओं को नौकरी से संबंधित कोई आवेदन पत्र भी मिलने की संभावना है
कैरियर – वरिष्ठ अधिकारी के साथ वाद विवाद उत्पन्न हो सकते हैं
प्रेम – जीवनसाथी तथा पारिवारिक सदस्यों की सलाह आपके कार्यों को और अधिक सुगम बनाएगी प्रेम संबंधों में अपना समय व्यर्थ ना करें
स्वास्थ्य- वर्तमान नकारात्मक वातावरण की वजह से आवश्यक सावधानियां जरूर बरतें तथा अपनी दिनचर्या व खानपान को भी संयमित रखना आवश्यक है
आज आपका भाग्यांक 3 होगा शुभ रंग आसमानी होगा आज आप गाय गुड़ खिलाएं लाभकारी होगा
तुला राशि
विवरण – सामाजिक व राजनीतिक सक्रियता बढ़ाने के लिए समय उत्तम है इस समय ग्रह गोचर अत्यधिक शुभ है आपके व्यक्तिगत तथा व्यवसायिक कार्य सुचारू रूप से संपन्न होते जाएंगे घर के किसी अविवाहित सदस्य के विवाह संबंधी योजना भी बनेगी
वित्त – धन का अधिक संग्रह करे क्योंकि आपके आपके ऊपर अधिक जिम्मेदारींय आ चुकी है इनसे घबराए धैर्य पूर्वक प्रत्येक कार्य को करे और अपनी जिम्मेदारियों को अपना कर्तव्य समझें
व्यवसाय- आज आपके राजनैतिक संबंध व्यवसाय में बहुत अधिक मददगार साबित होंगे सोशल मीडिया और पब्लिक रिलेशन संबंधी कार्यों पर भी अपना ध्यान केंद्रित रखें ऑफिस का माहौल और परिस्थितियां आपके फेवर में रहेंगी
कैरियर – शिक्षण से जुड़े व्यक्ति नई बातें सीख सकते हैं
प्रेम – घर में प्रेमपूर्ण और खुशनुमा माहौल रहेगा परंतु प्रेम संबंधों में मर्यादा का ध्यान रखना अति आवश्यक है
स्वास्थ्य- गलत खानपान की वजह से पेट खराब हो सकता है अपना आहार व्यवहार उचित रखें
आज आपका भाग्यांक 2 होगा शुभ रंग नीला होगा आज आप भगवान कृष्ण का पूजन करें लाभकारी होगा
वृश्चिक राशि
विवरण – धार्मिक तथा सामाजिक संस्था के सहयोग में आपका अत्यधिक समय व्यतीत होगा इससे आपको आत्मिक व मानसिक शांति भी महसूस होगी तथा समाज में भी आपका मान सम्मान व रुतबा बना रहेगा
वित्त – आज आपका अधिक से अधिक धन बच्चों पर खर्च होंगा धन खर्च करते समय विशेष सावधानी रखें क्योंकि कोई भी आपको नुकसान पहुंचा सकता है
व्यवसाय- इंपोर्ट एक्सपोर्ट संबंधी व्यवसाय आज बहुत अधिक फायदे में रहेंगे परंतु आय के स्रोत अभी मंद ही रहेंगे पेमेंट भी रुक सकती हैं नए काम शुरू करने से पहले उस पर एक बार फिर गंभीरता से सोच विचार अवश्य करें
कैरियर – उच्च पद पर स्थित महिलाएं बढ़ती जिम्मेदारियों को बखूबी निभा पाएंगी
प्रेम – पति पत्नी के संबंध मधुर रहेंगे अविवाहित लोगों के लिए भी विवाह के उत्तम प्रस्ताव आएंगे
स्वास्थ्य- गैस व बदहजमी की वजह से सिर दर्द व वमन जैसी शिकायत रहेगी खानपान हल्का और सुपाच्य रखें
आज आपका भाग्यांक 1 होगा शुभ रंग सफेद होगा आज आप भगवान को सफेद मिठाई का भोग लगाएं लाभकारी होगा
धनु राशि
विवरण – भाग्य की अपेक्षा कर्म पर विश्वास रखें आपकी मेहनत ही आपके भाग्य का निर्माण करेगी आज संतान के शिक्षा या कैरियर संबंधी कोई शुभ सूचना मिलने से बहुत अधिक राहत महसूस होगी संपत्ति संबंधी भी कोई मसला चल रहा है तो आज किसी की मध्यस्थता से पूरा हो सकता है
वित्त – आज आपको बहुत अधिक धन मिल सकता है जिसकी आपको बहुत समय से तलास थी शान्ति पूर्वक समय का इन्तजार करे
व्यवसाय- कहीं भी पैसा निवेश करने से पहले किसी विशेषज्ञ की सलाह जरूर लें किसी धोखाधड़ी में फंसने की आशंका लग रही है आज अपना अधिक समय कार्यक्षेत्र में ही व्यतीत करें आपकी उपस्थिति व ध्यान रखने से कार्य क्षमता में वृद्धि होगी
कैरियर – करियर में मनचाहा बदलाव लाने के लिए वरिष्ठों को काफी मनाना पड़ेगा
प्रेम – पारिवारिक सुख शांति व खुशनुमा माहौल रहेगा प्रेम संबंधों को भी विवाह में परिणित होने के अवसर प्राप्त होंगे
स्वास्थ्य- जोड़ों व नसों में दर्द जैसी समस्याएं रहेगी योग और व्यायाम पर भी समय व्यतीत करें
आज आपका भाग्यांक 5 होगा शुभ रंग आसमानी होगा आज आप तुलसी के सामने दीपक जलाएं लाभकारी होगा
मकर राशि
विवरण – घर में रिश्तेदारों का आगमन होगा तथा आपसी मेल मिलाप घर में खुशियां और उत्सव भरा माहौल बनाएगा किसी पारिवारिक व्यक्ति की बेहतरीन उपलब्धि खुशबू को और अधिक बढ़ाएगी और खर्चों की अधिकता भी परेशान नहीं करेगी
वित्त – आज आप अपनी पैतृक सम्पत्ति को लेकर चिंतित रहेंगे क्योंकि विवाद की स्थिति बनी हुई है किसी से भी लड़ाई झगड़ा न करें
व्यवसाय- अगर व्यापार में नया काम शुरू करने संबंधी योजना बना रहे हैं तो उस पर गंभीरता से कार्य करें परंतु अपनी कार्यप्रणाली दूसरों के समक्ष जाहिर ना करें अन्यथा कोई आपकी नकल कर सकता है नौकरी पेशा व्यक्तियों को अपने उचित काम के लिए उच्चाधिकारियों से तारीफ मिलेगी
कैरियर – नौकरी करने वालों को पुरानी ऑर्गेनाइजेशन के द्वारा अच्छा अवसर प्राप्त हो सकता है
प्रेम – घर की छोटी मोटी नकारात्मक बातों को नजरअंदाज करें इससे घर का माहौल सुखद बना रहेगा
स्वास्थ्य- स्वास्थ्य उत्तम रहेगा महिला वर्ग को अपने स्वास्थ्य के प्रति विशेष ध्यान रखने की आवश्यकता है क्योंकि किसी प्रकार के इंफेक्शन होने की आशंका बनी हुई है
आज आपका भाग्यांक 3 होगा शुभ रंग नीला होगा आज आप भगवान विष्णु का पूजन करें लाभकारी होगा
कुम्भ राशि
विवरण – समय अनुकूल है आप अपने कार्यों में जितनी अधिक मेहनत करेंगे उसके अनुरूप आपको ज्यादा उचित परिणाम हासिल होंगे विद्यार्थियों की भी अपनी शिक्षा संबंधी किसी समस्या का समाधान मिलेगा और वे अपनी पढ़ाई के प्रति और अधिक अच्छी तरह ध्यान केंद्रित कर पाएंगे
वित्त – आज आप किसी मित्र के साथ धन को लेकर भारी मतभेद हो सकता हैं इसलिए अपने रिश्तों के बीच धन न लाएं किसी को उधार पैसा देने से परहेज करें क्योंकि इसकी वजह से आपका बजट बिगड़ सकता है और आप दुखी हो सकते हैं
व्यवसाय- आज बाहरी गतिविधियों में अपना समय व्यर्थ ना करें तथा कार्यक्षेत्र में ही अपना ध्यान लगाएं किसी चीज के खोने या चोरी होने की आशंका लग रही है इसलिए सभी गतिविधियों पर पैनी नजर रखना अति आवश्यक है ऑफिस में भी अपने महत्वपूर्ण दस्तावेजों को संभालकर रखना अति आवश्यक है
कैरियर – काम की जगह ध्यान न होने की वजह से आप बड़ा मौका खो सकते हैं
प्रेम – पारिवारिक सदस्यों का आपस में उचित तालमेल व सामंजस्य बना रहेगा किसी विपरीत मित्र के मिलने से मन प्रफुल्लित रहेगा
स्वास्थ्य- नकारात्मक विचारों को अपने ऊपर हावी ना होने दें इन पर रोक लगाने के लिए योगा व मेडिटेशन पर अत्यधिक ध्यान दें
आज आपका भाग्यांक 9 होगा शुभ रंग सिल्वर होगा आज आप चन्द्रमा को अर्घ्य प्रदान करें लाभकारी होगा
विवरण – आप अपनी मेहनत द्वारा समय को अपने पक्ष में करने में कामयाब रहेंगे तथा अपनी बेहतर कार्यप्रणाली की वजह से लोगों के समक्ष प्रशंसा का पात्र भी बनेंगे सोशल मीडिया द्वारा भी आपका कोई विशेष कार्य संपन्न हो सकता है
वित्त – आज आप अपने घर के बड़े बुजुर्गों की सलाह से ही धन का लेन-देन करें तथा उनकी सहमति व योजना पर भी अमल अवश्य करें लापरवाही व आलस को अपने ऊपर हावी ना होने दें जिसकी वजह से आपके कई महत्वपूर्ण काम रुक सकते हैं
व्यवसाय- व्यवसायिक संबंधी कार्यों के लिए समय बहुत ही अनुकूल है आपको नए ऑर्डर व अनुबंध प्राप्त होंगे आर्थिक स्थिति भी पहले की अपेक्षा काफी बेहतर होगी परंतु आर्डर संबंधी सारे काम में पक्के बिल का उपयोग करेंगे तो ज्यादा उचित रहेगा
कैरियर – कैरियर को लेकर आप बहुत दिनों से चिंता कर रहे हैं अब आपको अच्छा सा रोजगार मिलेगा
प्रेम – घर में चल रहे कुछ विवादों को आपस में बैठकर ही सुलझाए इससे अवश्य ही समस्या का समाधान निकलेगा तथा घर का वातावरण पुनः सुखद और मधुर हो जाएगा
स्वास्थ्य- बदलते मौसम की वजह से स्वास्थ्य कुछ नरम रहेगा खांसी जुकाम व बुखार जैसी स्थिति रह सकती हैं
आज आपका भाग्यांक 4 होगा शुभ रंग सफेद होगा आज आप भगवान कृष्ण को वंशी धारण कराएं लाभकारी होगा
-----------------------------------------------------------------
देश-दुनिया की ताजा खबरों के लिए >>>Join WhatsApp Group Join<<< करें। आप हमें >>>Facebook<<< फॉलो कर सकते हैं। लेटेस्ट खबरें देखने के लिए हमारे यूट्यूब चैनल को भी सबस्क्राइब करें।
-----------------------------------------------------------------