शुक्रवार को कौन सी राशि में आएंगी खुशीयां और कौन सी राशि वाले होंगें मालामाल पढ़ें 12 राशियों का हाल। बॉलिवुड पंडित : कमल कुमार (KRK)
मेष राशि –
आज आपका दिन अच्छा रहेगा अधिकतर समय व्यक्तिगत कार्यों को पूरा करने में व्यतीत होगा साथ ही सफलता मिलने से मानसिक शांति भी अनुभव करेंगे आज का दिन पारिवारिक और आर्थिक दोनों दृष्टि से शुभ फलदायक है किसी अनुभवी व्यक्ति के मार्गदर्शन में कठिन से कठिन कार्य भी अपने दृढ़ निश्चय से पूरा करने में समर्थ रहेंगे परंतु इस बात का ध्यान रखें कि कार्य करने में स्वयं की कार्य क्षमता पर ही विश्वास रखें दूसरों की बातों में आकर अपना नुकसान कर सकते हैं अपने नजदीकी मित्रों व संपर्क सूत्रों के साथ संबंध और अधिक बेहतर बनाकर रखें व्यवसायिक दृष्टि से दिन अति उत्तम है कार्यक्षेत्र में आपकी छवि और प्रतिष्ठा बढ़ेगी कुछ नए अनुबंध भी प्राप्त होंगे आर्थिक स्थिति में भी सुधार होगा नौकरी पेशा व्यक्तियों का समय अभी धैर्य और संयम रखने का है अपने पिता की जीवन से जुड़े निर्णय की बात को नजर अंदाज न करें यदि आप अपने पारिवारिक व्यापार से जुड़े हैं तो पैसों से जुड़ा निर्णय सबकी सहमति से लें कंस्ट्रक्शन काम से जुड़े व्यक्ति काम से जुड़े दस्तावेज और सरकारी अनुमति जैसी कठिनाइयों से उलझ सकते हैं घर के सभी सदस्यों का आपस में बेहतरीन तालमेल होने से खुशनुमा वातावरण बना रहेगा प्रेम संबंधों में भी नजदीकियां बढ़ेगी खांसी जुकाम जैसी परेशानी महसूस हो सकती है जरा सी सावधानी आपको स्वस्थ रखेगी आज आपका भाग्यांक 2 होगा शुभ रंग क्रीम कलर होगा आज आप भगवान् नाम का कीर्तन करे लाभकारी होगा
वृष राशि –
आज आपका दिन अच्छा रहेगा घर की मरम्मत व सुधार हेतु कुछ योजनाएं बनेगी वास्तु के नियमों का पालन करने से आपका काम और अधिक आसान हो जाएगा विद्यार्थियों को अपने कैरियर से संबंधित उपलब्धि प्राप्त होने से तनाव से राहत मिलेगी आज अपनी दिनचर्या को व्यवस्थित रखना अति आवश्यक है क्योंकि घर में व्यस्तता की वजह से कुछ महत्वपूर्ण काम छूट जाएंगे जिसकी वजह से आर्थिक नुकसान भी हो सकता है अपने गुस्से व ईगो पर भी काबू रखें कार्य क्षेत्र में कर्मचारियों तथा काम से संबंधित गतिविधियों में बिल्कुल भी लापरवाही ना बरतें क्योंकि लापरवाही का बहुत बड़ा खामियाजा भुगतना पड़ सकता है सरकारी कार्यालय में किसी प्रकार की इंक्वायरी बैठ सकती है इसलिए अपने कार्यों को ध्यान पूर्वक करें घर के बच्चे और बुजुर्ग व्यक्ति को आपकी मदद की जरूरत होगी काम में व्यस्त रहना मानसिक दूरी बना सकता है बच्चों से मानसिक और भावनात्मक स्तर पर जोड़ने की कोशिश करें आपको कोई मानसिक या आर्थिक रूप में ब्लैकमेल करने की कोशिश करेगा डटकर सामना करें पति पत्नी के संबंधों में मधुरता बनी रहेगी परंतु प्रेम संबंध में पारदर्शिता रखना अति आवश्यक है क्योंकि गलतफहमी की वजह से अलगाव हो सकता है खांसी जुकाम जैसी हल्की फुल्की परेशानी रहेगी थोड़ी सी सावधानी आपको स्वस्थ रखेगी आज आपका भाग्यांक 8 होगा शुभ रंग सफेद होगा आज आप भगवान विष्णु का पूजन करें लाभकारी होगा
मिथुन राशि –
आज आपका दिन अच्छा रहेगा कोई रुका हुए या उधार दिया हुए पैसे की वापसी आसानी से हो सकती हैं इसलिए अपना ध्यान पेमेंट आदि एकत्रित करने में ही केंद्रित रखें आप अपनी वाकपटुता व कार्य क्षमता द्वारा किसी भी कार्य को करने में सक्षम रहेंगे ध्यान रखें कि पैसा आने के साथ साथ खर्चों की भी अधिकता रहेगी इसलिए अपना बजट अवश्य बनाकर रखें अपने व्यवहार को थोड़ा संयमित बनाकर रखना भी अति आवश्यक है क्योंकि किसी नजदीकी मित्र से संबंध खराब होने की आशंका लग रही है कुछ भरोसेमंद पार्टियों के द्वारा आपको व्यवसाय संबंधी नए अनुबंध प्राप्त होंगे अपना पूरा ध्यान व मेहनत इन कार्यों के प्रति एकाग्र चित्त रखें निकट भविष्य में आपकी आर्थिक स्थिति को और अधिक बेहतर बनाएंगे सरकारी सेवारत व्यक्तियों को उच्चाधिकारियों द्वारा किसी शुभ समाचार की प्राप्ति होगी पशु चिकित्सक अपने काम में नाम और पैसा दोनों कमाएंगे घर परिवार की उलझनें आपको सुलझानी होगी जिसे आप सुलझाने में कामयाब होंगे लेकिन किसी की नाराजगी आप पर बनी रहेगी उसे शायद आप आज कम नहीं कर सकेंगे घर में किसी बात को लेकर कुछ तनावपूर्ण वातावरण बन सकता है परंतु उनको संभालने का दायित्व आपका ही है इसलिए परेशान होने की बजाय समस्या का हल ढूंढे अत्यधिक तनाव की वजह से हार्मोन संबंधी दिक्कतें आ सकती हैं योगा और मेडिटेशन पर भी समय व्यतीत करें आज आपका भाग्यांक 1 होगा शुभ रंग सिल्वर होगा आज आप भगवान शिव का पूजन करें लाभकारी होगा
कर्क राशि –
आज आपका दिन अच्छा रहेगा रोज की दिनचर्या से अलग अपने तरीके से समय व्यतीत करना आपको ऊर्जावान तथा तनाव मुक्त करेगा ज्ञानवर्धक तथा रोचक साहित्य के पठन पाठन में भी समय व्यतीत होगा युवा वर्ग को कैरियर से संबंधित कोई शुभ समाचार मिलने से काफी हद तक राहत प्राप्त होगी किसी कानूनी पचड़े में फंसने की आशंका लग रही है इसलिए किसी भी प्रकार के नियम का उल्लंघन ना करें साथ ही कोई बड़ा निवेश करने से पहले उससे संबंधित पहलुओं पर अच्छी तरह विचार-विमर्श कर लें कार्य क्षेत्र में मेहनत के अनुरूप उचित लाभ ना मिलने से मन कुछ खिन्न रहेगा परंतु तनाव न लेकर अपनी व्यवस्था को और अधिक मजबूत बनाएं स्थितियां जल्दी ही आपके पक्ष में हो जाएंगी पार्टनरशिप संबंधी गतिविधियां सुचारू रूप से चलती रहेंगी आज आपको पैसा कमाने के कई अवसर प्राप्त होंगे नया शुरू किया काम और पहले का काम दोनों में तालमेल बैठाना कठिन होगा मित्र परिवार से अपनी निजी जिंदगी के बारे में बात ना करें उनकी सलाह उलटी पड़ सकती है काम की अधिकता की वजह से परिवार के साथ अधिक समय नहीं व्यतीत कर पाएंगे परंतु पारिवारिक सदस्यों का सहयोग व प्रेम आपको खुशी प्रदान करेगा शारीरिक और मानसिक थकान रहेगी नकारात्मक विचारों को अपने ऊपर हावी ना होने दें आज आपका भाग्यांक 6 होगा शुभ रंग सफेद होगा आज आप भगवान शिव को शीतल जल चढ़ाएं लाभकारी होगा
सिंह राशि –
आज आपका दिन अच्छा रहेगा घर मे धार्मिक कार्यों के आयोजन संबंधी कोई कार्य संपन्न होगा अधिकतम समय धर्म कर्म और अध्यापन संबंधी कार्यों में व्यतीत होगा घर में सकारात्मक ऊर्जा व्याप्त रहेगी रुका हुआ कोई सरकारी काम भी आज पूरा हो सकता है इसलिए उसके लिए भी प्रयासरत रहें संतान की गतिविधियों तथा संगति पर कड़ी नजर रखें इस समय बच्चों के साथ डांट फटकार की बजाए दोस्ताना व्यवहार रखना उनकी परवरिश के लिए ज्यादा उचित रहेगा घर में अचानक ही रिश्तेदारों के आगमन से कुछ उथल पुथल भी रहेगी कार्यक्षेत्र संबंधी गतिविधियों में अपनी योजनाओं तथा कार्यप्रणाली को किसी से भी शेयर ना करें कोई कर्मचारी इसका गलत फायदा उठा सकता है बेहतर होगा कि अनुभवी वरिष्ठ व्यक्तियों की सलाह अवश्य लें पूरे परिवार में खुशियों का माहौल बना रहेगा आज आप मानसिक शांति और आत्मिक शांति का अनुभव लेंगे काम से जुड़ी कोई नई जिम्मेदारी और रुतबा आनंद देगा अध्यात्म से जुड़े व्यक्ति को योग्य मार्गदर्शक और अनुयायी मिलेंगे आज आपका भाग्यांक 3 होगा शुभ रंग सिल्वर होगा आज आप महामृत्युंजय मंत्र का जाप करें लाभकारी होगा
कन्या राशि –
आज आपका दिन अच्छा रहेगा किसी समाज सेवी संस्था में आपका विशेष योगदान आपको समाज में मान सम्मान व यश की प्राप्ति करवाएगा आपके अपने व्यक्तिगत काम आज काफी हद तक सुचारू रूप से पूर्ण हो जाएंगे किसी अनजान व्यक्ति के साथ वाद विवाद में ना पड़े क्योंकि उसकी वजह से थाने आदि के चक्कर लगने की भी आशंका बन रही है घर के किसी बुजुर्ग के स्वास्थ को लेकर भी चिंता रहेगी व्यक्तिगत कार्य में व्यस्तता की वजह से कार्यक्षेत्र पर अधिक ध्यान नहीं दे पाएंगे परंतु कर्मचारियों का सहयोग आपको तनाव मुक्त रखेगा आज किसी भी प्रकार का रिस्क लेने से बचें छोटे काम में भी मिली सफलता आप बड़े पैमाने पर मनाएंगे जिसमें आप जरूरत से ज्यादा वक्त देकर बाद में पछता सकते हैं अपने काम के अलावा भी आप किसी हॉबी या अलग काम से पैसा कमा सकते हैं पति पत्नी के बीच किसी पारिवारिक समस्या को लेकर तकरार उत्पन्न हो सकती है परंतु किसी बाहरी व्यक्ति के हस्तक्षेप की बजाय स्वयं ही बैठकर सुलझाएं तो अच्छा है वर्तमान मौसम की वजह से कुछ कमजोरी और थकान महसूस होगी लापरवाही बिल्कुल ना बरतें आज आपका भाग्यांक 4 होगा शुभ रंग स्लेटी होगा आज आप भगवान विष्णु का पूजन करें लाभकारी होगा
तुला राशि –
आज आपका दिन अच्छा रहेगा आज किसी भी गतिविधि में दिल की बजाय दिमाग से काम लेना आपके लिए ज्यादा फायदेमंद साबित होगा निकट संबंधियों के साथ प्रॉपर्टी को लेकर गंभीर और लाभदायक विचार विमर्श होगा घर में कोई धार्मिक आयोजन भी संपन्न हो सकता है काम की अधिकता की वजह से स्वभाव में चिड़चिड़ापन रहेगा जिसका असर परिवार की व्यवस्था को खराब कर सकता है अपने स्वभाव में सकारात्मकता बनाए रखने के लिए अच्छे साहित्य और अच्छे लोगों के संपर्क में रहें किसी राजनीतिक तथा अनुभवी व्यक्ति की सलाह तथा मदद आपके व्यवसाय को नई दिशा प्रदान करेगी और वर्तमान कार्यप्रणाली में नई नई तकनीक अपनाकर आप और अधिक बेहतर कार्य कर पाएंगे आप से अपेक्षित काम और अच्छे से करने से आपके प्रति रखा नजरिया वरिष्ठों का और भी अच्छा होगा किसी मित्र को कठिन समय में दिया साथ आपके संबंध दृढ़ बनाएगा और आपको भी सकारात्मक ऊर्जा की प्राप्ति होगी घर की देखभाल में पति पत्नी दोनों का सहयोग वातावरण को खुशनुमा बनाकर रखेगा प्रेम संबंधों में भी नजदीकियां बढ़ेगी स्वास्थ्य ठीक रहेगा सिर्फ नकारात्मक विचारों को अपने अंदर ना उपजने दें आज आपका भाग्यांक 9 होगा शुभ रंग सफेद होगा आज आप भगवान शिव का अभिषेक करें लाभकारी होगा
वृश्चिक राशि –
आज आपका दिन अच्छा रहेगा घर के बड़े बुजुर्गों तथा वरिष्ठ व्यक्तियों के साथ कुछ समय व्यतीत करें उनके अनुभवों को आत्मसात करना आपको जीवन के कुछ सकारात्मक पहलुओं से अवगत करवाएगा बच्चे भी अनुशासित तथा आज्ञाकारी रहेंगे स्वास्थ्य में हल्की फुल्की परेशानी रहने की वजह से आपके कुछ काम अधूरे रह सकते हैं परंतु तनाव को अपने ऊपर हावी ना होने दें पारिवारिक व्यक्तियों का उचित सहयोग आपको चिंता मुक्त रखेगा आज आर्थिक स्थिति सामान्य ही रहेगी अचानक ही कोई बड़ा खर्चा सामने आ जाने से महत्वपूर्ण काम रुक सकते हैं कर्ज लेने की भी संभावना बनी हुई है सरकारी सेवारत व्यक्तियों को अतिरिक्त कार्यभार संभालना पड़ सकता है ससुराल के लोग आपकी पहचान का दायरा बढ़ाने का जरिया होंगे आपका जीवन साथी आपके काम में भी भागीदारी और मददगार होगा किसी व्यापार में निवेश किया पैसा तेजी से बढ़ने लगेगा आप का लिया निर्णय घर के जेष्ठ व्यक्ति को गर्व महसूस कराएगा पारिवारिक जीवन सामान्य रहेगा किसी पुराने विपरीत लिंगी मित्र से मेल मुलाकात समाज में आप की छवि को खराब कर सकती हैं इसलिए सावधान रहें त्वचा संबंधी किसी प्रकार की एलर्जी हो सकती हैं दूषित वातावरण में जाने से परहेज करें आज आपका भाग्यांक 3 होगा शुभ रंग हल्का सफेद होगा आज आप ॐ नमो भगवते वासुदेवाय मंत्र का जाप करें लाभकारी होगा
धनु राशि –
आज आपका दिन अच्छा रहेगा राजनीतिक गतिविधियों से जुड़े मित्र की पावर आपके लिए कुछ महत्वपूर्ण रास्ते खोलेगी तथा उसके साथ लाभदायक मुद्दों पर विचार विमर्श भी होगा समय का भरपूर फायदा उठाएं मनोरंजन संबंधी कार्यों में भी समय व्यतीत होगा अपने व्यक्तिगत कार्यों में किसी बाहरी व्यक्ति को शामिल ना करें कोई आपकी गतिविधियों का नाजायज फायदा उठाकर आपको नुकसान पहुंचा सकता है बच्चों की गतिविधियों तथा संगति पर भी नजर रखना अति आवश्यक है साझेदारी के कार्यों में पारदर्शिता अवश्य बनाकर रखें जरा सी गलतफहमी संबंधों को खराब कर सकती है ऑफिस में अपने पेपरों तथा फाइलों को सुव्यवस्थित करके रखें जरा सी लापरवाही की वजह से कोई महत्वपूर्ण दस्तावेज खो सकते हैं काम और उससे जुड़ी कठिनाइयों का आपने संयम से सामना किया है अब उसी संयम को कायम रखना है प्लान में आए बदलाव आप को नाराज कर सकते हैं याद रहे जो भी होता है भले के लिए होता है पति पत्नी के संबंध मधुर रहेंगे तथा पारिवारिक वातावरण भी खुशनुमा बना रहेगा खांसी जुकाम जैसे इंफेक्शन से अपना बचाव करें आयुर्वेदिक चीजों का अधिक से अधिक इस्तेमाल करें आज आपका भाग्यांक 1 होगा शुभ रंग क्रीम कलर होगा आज आप विष्णु सहस्रनाम स्तोत्र का पाठ करें लाभकारी होगा
मकर राशि –
आज आपका दिन अच्छा रहेगा सामाजिक कार्यकर्ताओं के साथ उनकी गतिविधियों में पूरा सहयोग करना आपको महत्वपूर्ण मुकाम हासिल करवाएगा आपके व्यक्तित्व के समक्ष आपके विरोधी टिक नहीं पाएंगे किसी धार्मिक संस्था द्वारा आपको सम्मानित भी किया जा सकता है कोई भी योजना बनाने से पहले उस पर पुनर्विचार करना अति आवश्यक है क्योंकि जरा सी गलती आपके लिए नुकसान का कारण बन सकती है विद्यार्थियों को अपनी परीक्षा संबंधी तैयारी करने में और अधिक मेहनत की आवश्यकता है पार्टनरशिप संबंधी व्यवसाय में आज कार्य संबंधी नीतियों पर विचार विमर्श होगा तथा आज की योजनाएं भविष्य में बहुत अधिक फायदेमंद साबित होने वाली है अगर कोई निवेश करने संबंधी योजना बन रही हैं तो तुरंत उस पर अमल करें क्योंकि समय उत्तम है काम का फल दोगुना मिल सकता है घर के सदस्य को पेट संबंधित तकलीफ हो सकती है छोटा मोटा ऑपरेशन कराने की भी जरूरत होगी योग्य वैद्यकीय मदद मिलेगी पुरानी वस्तु मूल्यवान साबित होगी परिवार पर किसी ना किसी कारण से ज्यादा खर्च होगा पति पत्नी घर में चल रही किसी समस्या पर साथ बैठकर विचार विमर्श करेंगे तथा सफल भी होंगे घर में खुशनुमा वातावरण रहेगा यूं तो स्वास्थ्य ठीक रहेगा सिर्फ बदलते मौसम से अपना बचाव रखें आज आपका भाग्यांक 7 होगा शुभ रंग सुनहरा होगा आज आप भगवान शिव का अभिषेक करें लाभकारी होगा
कुंभ राशि –
आज आपका दिन अच्छा रहेगा अपना अधिकतर समय बागवानी करने या प्रकृति के समीप रहकर व्यतीत करें आपको बहुत अधिक मानसिक सुकून की प्राप्ति होगी अपनी छिपी हुई आंतरिक प्रतिभा को पहचानें और उससे रचनात्मक कार्यों में लगाएं इससे आपको आत्मिक सुख की अनुभूति होगी घर में किसी बात को लेकर नकारात्मक वातावरण व्याप्त हो सकता है किसी नजदीकी रिश्तेदार या मित्र की सहायता से इस समस्या से उबरने में मदद मिलेगी अपने कीमती सामान का ध्यान अवश्य रखें खोने या चोरी होने की आशंका बनी हुई है व्यवसायिक गतिविधियों में किसी प्रकार की रुकावटें आ सकती हैं अभी ग्रह गोचर आपके पक्ष में नहीं है इसलिए धैर्य बनाकर रखें उचित समय आने पर समस्याएं स्वतः ही हल हो जाएंगी आखिरी वक्त तक काम टालने की आदत आज भारी पड़ सकती है अगर आपका मन काम करने का नहीं है तो कुछ देर आराम करके शुरू करें लेकिन टालने की कोशिश ना करें घर से जुड़े व्यक्ति आपके काम की गति कम कर सकते हैं आपके बारे में फैली हुई अफवाह को आप गलत साबित कर पाएंगे अधिकतर समय घर में व्यतीत करने से पारिवारिक लोगों को खुशी मिलेगी तथा हास परिहास और आपसी गपशप में समय व्यतीत होगा वर्तमान नकारात्मक वातावरण से अपना बचाव अवश्य रखें योगा तथा मेडिटेशन पर भी ध्यान दें आज आपका भाग्यांक 5 होगा शुभ रंग 8 होगा आज आप भगवान विष्णु को पंचामृत से स्नान कराएं लाभकारी होगा
मीन राशि –
आज आपका दिन अच्छा रहेगा आज आपका दिन परिवारिक लोगों की सुख सुविधा की देखभाल संबंधी कार्यों में व्यतीत होगा जिससे पारिवारिक सदस्य अपने आप को और अधिक सुरक्षित महसूस करेंगे तथा आपसी भावनात्मक संबंध और अधिक मजबूत होंगे परंतु कभी कभी आपका शंकालु व जिद्दी स्वभाव आपके लिए ही परेशानी का कारण बन जाता है अपने स्वभाव में सहजता व लचीलापन बनाकर रखें युवा वर्ग अपने टारगेट को हासिल करने के लिए और अधिक फोकस रखें आज कार्य क्षेत्र में काम की अधिकता की वजह से ओवरटाइम लगाना पड़ सकता है क्योंकि आपने कार्य क्षेत्र में जो परिवर्तन किया है उसको सुचारू रूप से चलाने के लिए और अधिक मेहनत की आवश्यकता है अपनी आर्थिक व्यवस्था का गंभीर तरीके से विचार होगा पिछले कुछ दिनों में हुए नुकसान से उबरने की योजना बनाएंगे पैसों से जुड़े डर और मानसिकता को बदलने का प्रयास करें आपके आर्थिक नुकसान का प्रभाव आपके परिवार पर भी होगा खासकर आपके पिता चिंतित रहेंगे पति पत्नी के बीच मीठी नोकझोंक रहेगी जो उनके संबंधों में और अधिक नजदीकियां लेकर आएगी शारीरिक और मानसिक थकान रहेगी अत्यधिक तनाव ना हावी होने दें आज आपका भाग्यांक 4 होगा शुभ रंग सफेद होगा आज आप भगवान विष्णु का पूजन करें लाभकारी होगा
-----------------------------------------------------------------
देश-दुनिया की ताजा खबरों के लिए >>>Join WhatsApp Group Join<<< करें। आप हमें >>>Facebook<<< फॉलो कर सकते हैं। लेटेस्ट खबरें देखने के लिए हमारे यूट्यूब चैनल को भी सबस्क्राइब करें।
-----------------------------------------------------------------