बुधवार को कौन सी राशि में आएंगी खुशीयां और कौन सी राशि वाले होंगें मालामाल पढ़ें 12 राशियों का हाल। बॉलिवुड पंडित : कमल कुमार (KRK)
मेष राशि
विवरण – आज आप अपने अंदर भरपूर विश्वास व ऊर्जा महसूस करेंगे आर्थिक पक्ष मजबूत होगा तथा अपने सभी कार्यों को समय पर पूरा करने की भी कोशिश करेंगे किसी नजदीकी रिश्तेदार के घर जाने की भी योजना बनेगी तथा समय मनोरंजन तथा हंसी खुशी में व्यतीत होगा
वित्त – आज खर्चों की अधिकता रह सकती है जिसकी वजह से बजट कुछ गड़बड़ा जाएगा कोई दुखद समाचार मिलने से आत्मविश्वास तथा कार्य क्षमता में भी कमीं आएंगी घर में भी नकारात्मक माहौल रह सकता है
व्यवसाय– वर्तमान व्यवसायिक गतिविधियों का विस्तार करने के लिए कुछ नई योजनाएं बनेंगी इस समय बहुत ही उचित ग्रह स्थिति बनी हुई है इसलिए इन योजनाओं को तुरंत ही क्रियान्वित करें आर्थिक पक्ष भी मजबूत रहेगा
कैरियर – अपनी मेहनत के बलबूते पर आप नाम कमा सकते हैं
प्रेम – पति पत्नी के आपसी संबंध मधुर रहेंगे घर के माहौल को खुशनुमा बनाने में आपका विशेष प्रयास रहेगा
स्वास्थ्य– एसिडिटी तथा ब्लड प्रेशर जैसी समस्याएं परेशान कर सकती हैं अपनी दिनचर्या तथा खान पान को संयमित रखें
आज आपका भाग्यांक 5 होगा शुभ रंग हरा होगा आज आप गणेश अथर्वशीर्ष का पाठ करें लाभकारी होगा
वृष राशि
विवरण – आज आपके रुके हुए राजकीय काम किसी प्रभावशाली व्यक्ति की मदद से पूरे हो सकते हैं इसलिए प्रयासरत रहें साथ ही बच्चों की समस्याओं को सुलझाने में भी आपका विशेष योगदान रहेगा और आप श्रेष्ठ अभिभावक भी साबित होंगे
वित्त – आज आप किसी संबंधी या पड़ोसियों के साथ किसी तरह के भी वाद विवाद में ना पड़े क्योंकि इससे आपके धन निवेश संबंधी कार्यों में रुकावट आ सकती है और आपका काम पीछे पिछड़ सकता है
व्यवसाय– व्यवसाय में गति लाने के लिए कुछ नई नीतियां बनाना जरूरी है हालांकि वर्तमान नकारात्मक वातावरण की वजह से व्यापार मंद ही हैं नौकरी में त्योहारों की वजह से कार्यभार की अधिकता रहेगी जिसकी वजह से ओवरटाइम भी करना पड़ सकता है
कैरियर – नौकरी ढूंढने वालों को फिलहाल छोटी नौकरी पर ही समाधान मानना होगा
प्रेम – परिवार जनों के साथ शॉपिंग करना तथा उनके साथ समय बीताना आपसी संबंधों को अधिक मधुर और खुशनुमा बनाएगा
स्वास्थ्य– स्वास्थ्य ठीक रहेगा किसी भी प्रकार की चिंता ना करें परंतु सावधानी बरतना भी अति आवश्यक है
आज आपका भाग्यांक 8 होगा शुभ रंग हल्का नीला होगा आज आप गाय को हरा चारा खिलाएं लाभकारी होगा
मिथुन राशि
विवरण – आज आपके घर में कोई विवाह या सगाई संबंधी मांगलिक कार्य संपन्न होने जैसी योजनाएं बनेंगी तथा खुशी भरा वातावरण व्याप्त रहेगा घर के सभी सदस्य अपनी जिम्मेदारियों का निर्वाह पूरी निष्ठा से करेंगे बड़े बुजुर्गों का भी स्नेह व आशीर्वाद बना रहेगा
वित्त – आज आपको धन की आवश्यकता होगी और आपके अधिकारी आपको धन प्रदान करेंगे इससे आपके रुके हुए कार्य शीघ्र ही पूर्ण हो जाएंगे
व्यवसाय– व्यवसायिक गतिविधियां पूर्ववत ही रहेंगी परंतु अपने स्वभाव को नियंत्रित रखना अति आवश्यक है क्योंकि जल्दबाजी व गुस्से की वजह से बनते काम बिगड़ भी सकते हैं ऐसी ही सावधानी नौकरीपेशा लोगों को अपने ऑफिस में भी रखने की आवश्यकता है
प्रेम – वैवाहिक संबंध मधुर रहेंगे घर की समस्याओं को समय पर सुलझाने से घर का वातावरण सुखद बना रहेगा
स्वास्थ्य– अपना रूटीन चेकअप अवश्य करवा लें किसी प्रकार की एलर्जी या रक्त संबंधी दिक्कत हो सकती है
आज आपका भाग्यांक 4 होगा शुभ रंग आसमानी होगा आज आप भगवान गणेश जी को हरी दुर्वा चढ़ाएं लाभकारी होगा
कर्क राशि
विवरण – आपके जीवन में कुछ समय से चल रही किसी विशेष कार्य के प्रति आपकी लगन व मेहनत के अप्रत्याशित लाभ प्राप्त होने वाले हैं अपने काम पर पूरा ध्यान केंद्रित रखें घर में किसी धार्मिक कार्य के आयोजन संबंधी योजना भी बनेगी युवा वर्ग कोई उपलब्धि मिलने से गर्व महसूस करेंगे
वित्त – आज आपकी पुश्तैनी जायदाद से संबंधित कार्यों में कुछ विलंब हो सकता है परंतु निराश ना हो क्योंकि काम शांतिपूर्ण तरीके से अवश्य निपट जाएगा कोई भी पुरानी नकारात्मक बात अपने ऊपर हावी ना होने दें
व्यवसाय– पब्लिक डीलिंग तथा मीडिया से संबंधित कार्यों में आज विशेष ध्यान दें क्योंकि इनसे अच्छा मुनाफा मिलने की संभावना है नौकरी पेशा लोगों के लिए भी ऑफिस का माहौल पॉजिटिव रहेगा तथा सहयोगियों के साथ संबंध बेहतर बनेंगे
कैरियर – काम के प्रति आपका आत्मविश्वास बढ़ेगा और आपको सफलता मिलेगी
प्रेम – कुछ समय जीवन साथी के साथ भी मनोरंजन तथा शॉपिंग आदि में व्यतीत करें इससे आपसी संबंधों में और अधिक नजदीकियां आएगी
स्वास्थ्य– स्वास्थ्य ठीक रहेगा परंतु बाहरी नकारात्मक वातावरण तथा पोलूशन से अपना बचाव अवश्य रखें
आज आपका भाग्यांक 1 होगा शुभ रंग हल्का गुलाबी होगा आज आप भगवान गणेशजी को मोदक का भोग लगाएं लाभकारी होगा
सिंह राशि
विवरण – धार्मिक तथा आध्यात्मिक कार्यों के प्रति आपकी आस्था व रुझान बढ़ेगा जिससे आपके अंदर सकारात्मक दृष्टिकोण उत्पन्न होगा आज दिन का अधिकतर समय किसी विशेष कार्य संबंधी योजनाओं को क्रियान्वित करने में व्यतीत होगा
वित्त – आज आप शेयर्स सट्टा आदि जैसे रिस्की कामों से दूर रहें क्योंकि किसी बड़े नुकसान होने की आशंका बनी हुई है साथ ही मानहानि भी हो सकती है इस समय सतर्क रहने की भी आवश्यकता है कोई नजदीकी व्यक्ति ही आपके साथ विश्वासघात कर सकता है
व्यवसाय– कार्यक्षेत्र में आंतरिक रखरखाव तथा नवीनीकरण जैसी योजना बनेगी इस परिवर्तन में वास्तु सम्मत नियमों का अवश्य उपयोग करें इससे सकारात्मक ऊर्जा व्याप्त होगी नौकरीपेशा लोगों का अपने अधिकारियों के साथ किसी बात को लेकर मनमुटाव हो सकता है
कैरियर – वरिष्ठों के साथ वाद विवाद उत्पन्न हो सकते हैं
प्रेम – पारिवारिक वातावरण सुखद रहेगा बच्चे भी अनुशासित तथा आज्ञाकारी रहेंगे
स्वास्थ्य– बदलते मौसम की वजह से एलर्जी व कफ कोल्ड जैसी दिक्कत रहेगी देसी इलाज फायदेमंद रहेगा
आज आपका भाग्यांक 7 होगा शुभ रंग हल्का नीला होगा आज आप ॐ गं गणपतये नमः इस मंत्र का जाप करें लाभकारी होगा
कन्या राशि
विवरण – आज आपका सकारात्मक दृष्टिकोण किसी भी परिस्थिति में ऊर्जावान व मानसिक रूप से मजबूत बनाकर रखे अगर पुश्तैनी प्रॉपर्टी संबंधी कोई वाद विवाद चल रहा है तो उसे हल करने के लिए आज का दिन बहुत ही उचित है
वित्त – आज आपके स्वभाव में भावुकता की अधिकता रहेगी जिसकी वजह से कुछ लोग आपका नाजायज फायदा भी उठा सकते हैं किसी से ज्यादा उम्मीदें ना रखें बल्कि अपने सभी काम स्वयं ही निपटाने की कोशिश करें व्यर्थ के कार्यों में अपना समय तथा धन नष्ट ना करें
व्यवसाय– कार्यक्षेत्र में भावुकता की बजाय प्रैक्टिकल तरीके से सबके साथ व्यवहार करें और क्रोध पर नियंत्रण रखना अति आवश्यक है क्योंकि इन बातों का नकारात्मक असर आपके व्यवसाय व कार्य क्षमता पर पड़ेगा सहयोगियों तथा कर्मचारियों के साथ दोस्ताना व्यवहार रखें
कैरियर – काम से जुड़ा टारगेट पूरा करने में कठिनाइयां आएंगी लेकिन टारगेट पूरा होगा
प्रेम – पति पत्नी के बीच संबंध मधुर रहेंगे अविवाहितों के लिए भी कोई उचित रिश्ता आएगा
स्वास्थ्य– काम के बोझ की अधिकता का प्रभाव आपके स्वास्थ्य पर भी पड़ेगा अपना इम्यून सिस्टम स्ट्रांग बनाकर रखें
आज आपका भाग्यांक 4 होगा शुभ रंग हल्का ब्राउन होगा आज आप भगवान गणेश जी को मूंग के लड्डुओं का भोग लगाएं लाभकारी होगा
तुला राशि
विवरण – आपके जीवन में कुछ समय से चल रही स्वास्थ्य संबंधी परेशानी में आज बेहतर सुधार महसूस होगा तथा आप पुनः अपनी ऊर्जा को समेटकर रुके हुए महत्वपूर्ण कार्यो को निपटाने में ध्यान केंद्रित करेंगे परिवार का भी सहयोग आपके आत्मविश्वास को और अधिक बढ़ाएगा
वित्त – आज आप अपने काम के बोझ को दूसरों के साथ बांटने से आप काफी हल्का महसूस करेंगे ध्यान रखें धन का लेन देन स्वयं ही करें
व्यवसाय– आज आपको अपने कार्यक्षेत्र में कर्मचारियों का भरपूर सहयोग मिलेगा तथा सभी काम सुचारू रूप से संपन्न होते जाएंगे उन पर विश्वास बनाकर रखना उनकी कार्य क्षमता में और अधिक वृद्धि करेगा बाहरी गतिविधियों को आज स्थगित ही रखें
कैरियर – विदेश में नौकरी प्राप्त करने के प्रयत्नों को और बढ़ाना होगा
प्रेम – घर के वरिष्ठ सदस्यों का आशीर्वाद व स्नेह परिवार में सुखद वातावरण बनाकर रखेगा सभी सदस्यों का आपस में बेहतरीन सामंजस्य रहेगा
स्वास्थ्य– कमजोरी की वजह से सिर दर्द व थकान रहेगी आराम के लिए अवश्य समय निकालें
आज आपका भाग्यांक 3 होगा शुभ रंग डार्क ब्लू होगा आज आप गणेश जी के 12 नामों का पाठ करें लाभकारी होगा
वृश्चिक राशि
विवरण – आज कोई भी महत्वपूर्ण निर्णय लेने से पहले किसी वरिष्ठ व अनुभवी व्यक्ति के साथ विचार विमर्श अवश्य करें इससे आपके कार्य काफी सुगमता से संपन्न हो जाएंगे व्यस्तता के बावजूद अपने मित्रों व रिश्तेदारों के साथ संपर्क अवश्य बनाकर रखें
वित्त – आज आप किसी नजदीकी रिश्तेदार या दोस्त को अधिक धन उधार न दे तथा अनजान व्यक्ति पर किसी भी प्रकार का विश्वास न करें क्योंकि वह आपको धोखा दे सकता है
व्यवसाय– कार्यक्षेत्र में काम की गति धीमी रहेगी इसकी वजह से कई महत्वपूर्ण काम रुक सकते हैं कर्मचारियों की गतिविधियों व क्रियाकलापों पर नियंत्रण रखना अति आवश्यक है तथा सभी कार्य अपनी उपस्थिति में ही संपन्न करवाएं तो ज्यादा उचित रहेगा
कैरियर – नौकरी करने वाली महिलाओं को विदेश में काम करने के अवसर प्राप्त हो सकते हैं
प्रेम – परिवारिक माहौल खुशनुमा रहेगा किसी जरूरतमंद की सहायता करने से आपको भी आत्मिक खुशी महसूस होगी
स्वास्थ्य– हल्की फुल्की मौसमी परेशानी रहेगी जरा सी सावधानी आपको स्वस्थ रखेगी
आज आपका भाग्यांक 9 होगा शुभ रंग हरा होगा आज आप गणेश अथर्वशीर्ष का पाठ करें लाभकारी होगा
धनु राशि
विवरण – अगर घर या व्यवसाय संबंधी स्थान परिवर्तन की कोई योजना बन रही है तो आज उस योजना को कार्य रूप में परिणत करने का उचित समय है आर्थिक स्थिति बेहतर रहेगी आज काफी समय से रुके हुए व्यक्तिगत कार्यों को पूरा करने में भी समय व्यतीत होगा
वित्त – आज आप ध्यान रखिए कि ईगो में आकर किसी के साथ भी अनुचित व्यवहार ना करें अन्यथा आपके लिए भी अपमानजनक स्थिति उत्पन्न हो सकती हैं दिखावे के चक्कर में अनावश्यक खर्च भी कर बैठेंगे फिर बाद में आपको इस धन का पश्चाताप होगा
व्यवसाय– वर्तमान परिस्थितियों की वजह से व्यवसायिक गतिविधियों पर गंभीरता से मनन करें तथा बदलाव संबंधी योजनाओं को तुरंत ही कार्य रूप देने का समय है इस समय अपने व्यवसाय संबंधित एडवरटाइजमेंट भी करने की आवश्यकता है
कैरियर – वाणिज्य क्षेत्र के व्यक्ति काम को सतर्क रहकर करें क्योंकि इसमें आपको नुकसान हो सकता है
प्रेम – परिवार के साथ रविवार की छुट्टी का दिन मनोरंजन व शॉपिंग में व्यतीत होगा तथा सब एक साथ कुछ समय व्यतीत करके खुशी महसूस करेंगें
स्वास्थ्य– खांसी जुकाम व गला खराब जैसी स्थिति रहेगी आयुर्वेदिक चीजों का अधिक से अधिक इस्तेमाल करें
आज आपका भाग्यांक 2 होगा शुभ रंग हल्का नीला होगा आज आप गाय गुड़ खिलाएं लाभकारी होगा
मकर राशि
विवरण – आप कुछ समय से अपने व्यक्तित्व को निखारने के लिए काफी मेहनत कर रहे हैं और इसका आपको उचित परिणाम भी हासिल हो रहा है आज भी धार्मिक और आध्यात्मिक गतिविधियों में आपका विशेष योगदान रहेगा कोई प्रॉपर्टी संबंधी रुका हुआ काम भी पूरा हो सकता है
वित्त – आज आप कुछ तनाव में रहेंगे जिसके कारण आप अपनी जिम्मेदारीयों पर पूरा ध्यान नहीं दे पाएंगे इसलिए सावधानी पूर्वक अपने प्रत्येक कार्य को करे धन में धीरे धीरे बरकत होगी
व्यवसाय– व्यवसाय में आज किसी भी प्रकार का रिस्क लेने से बचें आपके साथ कोई छल या धोखाधड़ी कर सकता है पैसों के लेनदेन में भी सावधानी बरतें नौकरी पेशा लोगों को ऑफिस के काम की अधिकता की वजह से आज घर पर भी काम करना पड़ेगा
कैरियर – बैंकिंग क्षेत्र के व्यक्ति उच्च अधिकारी द्वारा प्रशंसा पा सकते हैं
प्रेम – आपकी परेशानियों को हल करने में जीवन साथी का महत्वपूर्ण सहयोग रहेगा तथा घर का वातावरण भी सौहार्दपूर्ण बना रहेगा
स्वास्थ्य– असंतुलित खानपान की वजह से पेट दर्द और गैस की समस्या उठ सकती है बेहतर होगा कि अपनी दिनचर्या संयमित रखें
आज आपका भाग्यांक 2 होगा शुभ रंग हल्का हरा होगा आज आप गाय हरी दुर्वा खिलाए लाभकारी होगा
कुम्भ राशि
विवरण – आज किसी रिश्तेदार की किसी समस्या को सुलझाने में आपकी महत्वपूर्ण भूमिका रहेगी और आपका सकारात्मक निर्णय तारीफ ए काबिल रहेगा आध्यात्मिक गतिविधियों में आस्था बढ़ने से आपकी मनोवृत्ति में आश्चर्यजनक परिवर्तन आया है जिसकी वजह से आप अपने महत्वपूर्ण कामों को उचित रूप से संपन्न भी कर पाएंगे
वित्त – आज आप किसी भी प्रकार की रिस्क न लें शेयर बाजार में गिरावट की वजह से आपको नुकसान हो सकता है आधुनिक अपकरणो के द्वारा धन का लेन-देन न करें क्योंकि इसमें आपका धन रुक सकता है
व्यवसाय– व्यवसायिक दृष्टिकोण से समय आपके पक्ष है अपनी पूरी ऊर्जा अपने कार्यक्षेत्र पर लगा दें फोन द्वारा आपको कोई महत्वपूर्ण सूचना मिलेगी जिस पर तुरंत अमल करने से आपकी तरक्की के मार्ग भी खुलेंगे
कैरियर – उच्च शिक्षण प्राप्ति के लिए अधिक मेहनत लेने की जरूरत होगी
प्रेम – पति पत्नी के संबंध मधुर रहेंगे बच्चों की मित्रता व गतिविधियों पर नजर रखना अति आवश्यक है
स्वास्थ्य– बदलते मौसम संबंधी एलर्जी हो सकती है आयुर्वेदिक चीजों का अधिक से अधिक सेवन करना उचित रहेगा
आज आपका भाग्यांक 6 होगा शुभ रंग महरुम होगा आज आप भगवान गणेशजी का पूजन करें लाभकारी होगा
मीन राशि
विवरण – इस समय लाभदायक ग्रह गोचर चल रहा है आप जिस काम में भी हाथ डालेंगे परिस्थितियां आपके अनुकूल रहेंगी इसलिए समय का भरपूर सदुपयोग करें धन का निवेश करने के लिए समय उचित है कोई प्रॉपर्टी संबंधी खरीद फरोख्त भी हो सकती है
वित्त – आज आप अपने व्यवहार में धैर्य व संयम हेतु आत्म अवलोकन में भी व्यतीत करें क्योंकि अकारण ही गुस्से व जल्दबाजी की वजह से कई बनते काम बिगड़ सकते हैं किसी भी कार्य को करने से पहले उसके बारे में जानकारी अवश्य लें क्योंकि इससे आपको आर्थिक परेशानी हो सकती है
व्यवसाय– व्यवसाय में आज फायदेमंद अनुबंध प्राप्त होंगे जिससे आय के साधन भी बढ़ेंगे प्रॉपर्टी संबंधी व्यवसाय में कोई लाभदायक डील संपन्न हो सकती है अपने राजनीतिक संपर्कों को और अधिक मजबूत करें तथा लोगों के साथ मेलजोल भी बनाकर रखें
कैरियर – कैरियर से जुड़ी दुविधा बढ़ सकती है इसलिए सावधानी बरतें
प्रेम – पारिवारिक व्यक्ति के विवाह संबंधी मांगलिक कार्य की योजनाएं बनेंगी तथा संबंधियों व नजदीकी रिश्तेदारों के साथ मेल मुलाकात सबको आनंदित करेगी
स्वास्थ्य– स्वास्थ्य उत्तम रहेगा तथा शारीरिक ऊर्जा और आत्म बल भी मजबूत बना रहेगा
आज आपका भाग्यांक 7 होगा शुभ रंग हरा होगा आज आप भगवान गणेश जी दूर्वा अर्पित करें लाभकारी होगा