शनिवार को कौन सी राशि में आएंगी खुशीयां और कौन सी राशि वाले होंगें मालामाल पढ़ें 12 राशियों का हाल। बॉलिवुड पंडित : कमल कुमार (KRK)
मेष राशि
विवरण – आज समय बेहतरीन है आपके व्यक्तित्व के समक्ष विरोधी परास्त रहेंगे और आप अपने काम को बेहतरीन तरीके से संपन्न कर सकेंगे युवा वर्ग को कोई बेहतरीन उपलब्धि हासिल हो सकती हैं वित्त – आज आप अपने बजट का ध्यान रखें घर से संबंधित किसी कार्य में अत्यधिक खर्चा हो सकता है किसी के प्रति अपने मन में नकारात्मक विचार ना लाएं जीवन के प्रति सकारात्मक दृष्टिकोण रखना अति आवश्यक है व्यवसाय– आज साझेदारी से संबंधी बिजनेस में काम पहले जैसा ही चलता रहेगा वर्तमान परिस्थितियों में कुछ बेहतर होने की उम्मीद की जा सकती है यह समय पेमेंट कलेक्ट करने के लिए उत्तम है मार्केटिंग तथा मीडिया संबंधी कार्य में अपना ध्यान विशेष रूप से केंद्रित रखें कैरियर – आज काम से संबंधित भागादौड़ी बढ़ेगी लेकिन काम सफलतापूर्वक पूर्ण होंगे प्रेम – आज पति पत्नी के संबंध मधुर रहेंगे बच्चे की किसी नकारात्मक गतिविधि का पता चलने से कुछ चिंता रह सकती है आप और आपके पार्टनर योजना को वास्तविकता का रूप देने के लिए सफल रहेंगे स्वास्थ्य– आज आपका स्वास्थ्य उत्तम रहेगा गैस और एसिडिटी की समस्या रहेगी संतुलित खानपान द्वारा इससे मुक्ति भी मिल सकती है आज आपका भाग्यांक 8 होगा शुभ रंग केसरिया होगा आज आप भगवान शालिग्राम का अभिषेक करें लाभकारी होगा
वृष राशि
विवरण – आज स्थान परिवर्तन संबंधी कोई योजना बन रही है तो आज उसे कार्य रूप देने का उचित समय है आय के नए स्रोत बनेंगे तथा आर्थिक स्थिति भी बेहतर होगी नजदीकी मित्र की सलाह आपको कई परेशानियों से राहत दिलवाएगी वित्त – आज किसी भी अनुचित या गैरकानूनी काम में रुचि ना लें इसकी वजह से कोई अपमानजनक स्थिति उत्पन्न हो सकती है और साथ ही आर्थिक भुगतान भी करना पड़ सकता है इसलिए सावधानी रखें व्यवसाय– आज व्यवसायिक गतिविधियों में बहुत अधिक गंभीरता से सोच विचार व मूल्यांकन करने की जरूरत है अपने काम की क्वालिटी को और अधिक बेहतर बनाने का प्रयास करें इस समय जनसंपर्क का दायरा और अधिक विस्तृत करें आपके कार्यक्षेत्र में अवश्य ही प्रगति होगी कैरियर – आज मार्केटिंग से जुड़े लोगों को सफलता प्राप्त होगी प्रेम – आज जीवनसाथी की सलाह व सहयोग आपके मनोबल व कार्य क्षमता को बनाकर रखेगा तथा आपसी संबंधों में और अधिक नजदीकिया आएंगी और प्रेम संबंधों में सुधार दिखेगा स्वास्थ्य– आज हल्की फुल्की मौसमी बीमारियां परेशान करेंगी जरा सी सावधानी आपको पूर्ण रूप से स्वस्थ रखेगी आज आपका भाग्यांक 1 होगा शुभ रंग सिंन्दूरी होगा आज आप सुन्दरकाण्ड का पाठ करें लाभकारी होगा
मिथुन राशि
विवरण – आज आप अपने आसपास की परिस्थितियों में कुछ बदलाव महसूस करेंगे और इन बदलाव का आपके व्यक्तित्व पर सकारात्मक प्रभाव भी पड़ेगा सिर्फ आपको अपनी ऊर्जा एकत्रित करके दोबारा से नई नीतियां बनाने की जरूरत है वित्त – आज किसी भी वरिष्ठ तथा सम्मानित व्यक्ति के साथ वाद विवाद या मतभेद ना उत्पन्न होने दे ध्यान रखें कि मेहनत करने पर ही भाग्य आपका सहयोग करेगा किसी भी प्रकार की बहस या गपशप करने में ऊर्जा व्यर्थ ना करके अपने महत्वपूर्ण कार्यों की तरफ ध्यान केंद्रित रखें और वित्तीय योजनाओं पर ध्यान दें व्यवसाय– आज व्यवसाय में कुछ सकारात्मक तथा फायदेमंद गतिविधियां रहेगी बीमा इनकम टैक्स जैसे क्षेत्रों में कोई बेहतरीन उपलब्धि मिलेगी नौकरीपेशा लोगों के ऊपर कार्यभार की अधिकता रहेगी परंतु साथ ही कोई महत्वपूर्ण अथॉरिटी भी मिल सकती है कैरियर – आज काम से संबंधित बातों में किसी के भी द्वारा सहयोग प्राप्त न होना आपके लिए तकलीफदायक हो सकता है एवं साथ ही प्रेरणादायक भी रहेगा प्रेम – आज घर परिवार में वाद विवाद जैसी स्थिति न उत्पन्न होने दे पति पत्नी आपसी सहयोग द्वारा वातावरण को शांतिपूर्ण बनाकर रखें स्वास्थ्य – आज आपका स्वास्थ्य उत्तम बना रहेगा फिर भी अपने खानपान व दिनचर्या को व्यवस्थित बनाकर रखना अति आवश्यक है आज आपका भाग्यांक 7 होगा शुभ रंग हल्का लेमन होगा आज आप पीपल वृक्ष में जल चढ़ाएं लाभकारी होगा
कर्क राशि
विवरण – आज परिस्थितियां आपके पक्ष में हैं परंतु भावनाओं की बजाय विवेक और चतुराई से काम लेना आपके लिए उन्नतिदायक साबित होगा अचानक ही किसी मित्र या नजदीकी रिश्तेदार का आगमन भी हो सकता है आपसी मेल मिलाप खुशी देगा विद्यार्थियों की शिक्षा संबंधी कोई रुकावट भी दूर होगी वित्त – आज कोई पैतृक संपत्ति से संबंधित कोई मसला उठ सकता है जिसके कारण आपको भाग दौड़ करनी पड़ेगी और आर्थिक व्यय भी होगा इसलिए बुद्धिमानी से काम ले व्यवसाय– आज व्यापारिक गतिविधियों पर आपका पूर्ण नियंत्रण रहेगा अधिकतर काम समय अनुसार पूरे हो जाएंगे परंतु अपनी योजनाएं किसी भी अनजान व्यक्ति के समक्ष शेयर ना करें नौकरी पेशा लोगों का भी अपने ऑफिस में मान सम्मान व साख बनी रहेगी कैरियर – आज कैरियर को आगे बढ़ाने के लिए योजना बनाएं क्योंकि बहुत समय से आप छोटे स्तर पर काम कर रहे हो प्रेम – आज घर की छोटी मोटी नकारात्मक बातों को नजरअंदाज करें इससे आपसी संबंध बेहतर रहेंगे रिलेशनशिप ठीक रखने के लिए व्यक्तिगत दायरे को बनाए रखना भी जरूरी होता है यह बात को समझना होगा घर के बड़े बुजुर्गों का आशीर्वाद परिवार पर बना रहेगा स्वास्थ्य– आज सिरदर्द व थकान जैसी स्थिति हावी हो सकती है सर्दी से अपना बचाव रखें तथा उचित खानपान भी लें आज आपका भाग्यांक 5 होगा शुभ रंग ग्रे होगा आज आप विष्णु सहस्रनाम स्तोत्र का पाठ करें लाभकारी होगा
सिंह राशि
विवरण – आज यह समय आत्ममंथन तथा आत्म विश्लेषण का है दूसरों के प्रभाव में ना आएं अपने उसूलों और सिद्धांतों के अनुसार कार्य करें आपको वैसे ही सफलता मिलेगी विद्यार्थियों के लिए नौकरी अथवा इंटरव्यू आदि में सफलता के योग बन रहे हैं वित्त – आज आपकी किसी महत्वपूर्ण वस्तु के खोने या चोरी होने जैसी आशंका बन रही है अपनी चीजों की संभाल स्वयं करें क्योंकि इससे आपकी आर्थिक स्थिति पर बहुत असर पड़ेगा और बनते कार्यों में कुछ व्यवधान आएगा व्यवसाय– आज इस समय बिजनेस संबंधी बाहरी गतिविधियों पर ज्यादा ध्यान दें इनकम का कोई नया सोर्स बनेगा किसी कर्मचारी की गलती की वजह से कोई काम खराब हो सकता है बेहतर होगा कि सभी गतिविधियां अपनी निगरानी में ही करवाएं कैरियर – आज यदि आप भागीदारी में व्यापार करना चाहते हैं और व्यक्ति के प्रति पूरा विश्वास नहीं रख पा रहे हैं तो ऐसे व्यवहार करने से परहेज करें क्योंकि यह आपको हमेशा चिंतित रखेगा प्रेम – आज इस समय वैवाहिक जीवन तथा प्रेम संबंध दोनों में ही किसी प्रकार की गलतफहमी उत्पन्न हो सकती हैं विवेक से काम लें तथा लोगों की बातों में ना आएं विवाह योग्य व्यक्तियों के लिए मित्र द्वारा विवाह के लिए योग्य रिश्ता आ सकता है स्वास्थ्य– आज आपके ऊपर अकारण ही गुस्सा और तनाव हावी रहेंगे इसलिए मेडिटेशन पर ध्यान दें तथा कुछ समय स्वयं के साथ अकेले में भी व्यतीत करें आज आपका भाग्यांक 1 होगा शुभ रंग हल्का लाल होगा आज आप जल में तिल डालकर स्नान करें लाभकारी होगा
कन्या राशि
विवरण – आज समस्याओं से घबराने की बजाय उनका समाधान ढूंढने का प्रयास करें अपने नजदीकी लोगों के साथ संबंधों में और अधिक मधुरता लाएं परिवार के साथ संबंध अच्छे बनने की वजह से आपको मानसिक समाधान प्राप्त होगा जिन संबंधों को आप गहरा बनाना चाहते हैं, उनके प्रति दिखाई हुई निष्ठा आपके लिए उपयुक्त रहेगी भाई बहन में प्यार बढ़ेगा वित्त – आज प्रॉपर्टी से संबंधित कोई भी कार्य करने के लिए समय बहुत ही अनुकूल है इससे आर्थिक स्थिति में सुधार आएगा और आप बेहतर स्थिति में पहुंच जाएंगेे व्यवसाय– आज कोई महत्वपूर्ण प्रोजेक्ट मिल सकता है जिसकी वजह से व्यस्तता बनी रहेगी लोन लेने जैसी स्थिति भी बन सकती है नौकरी पेशा व्यक्तियों को प्रमोशन संबंधी कोई खुशखबरी मिलेगी कैरियर – आज पैसों से संबंधित फायदा नजर आ सकता है मगर सर्व प्रथम कैरियर की तरफ ध्यान दें प्रेम – आज घर का वातावरण मधुर तथा अनुशासित रहेगा सकारात्मक ऊर्जा व्याप्त रहेगी किसी पुराने मित्र से अचानक मुलाकात भी हो सकती हैं विवाह से संबंधित आपके द्वारा लिए गए निर्णय को परिवार का पूरा सहयोग प्राप्त होगा स्वास्थ्य– आज कार्यभार की अधिकता की वजह से पैरों में दर्द व सूजन की शिकायत हो सकती हैं उचित आराम लें तथा अपना मेडिकल चेकअप अवश्य कराएं आज आपका भाग्यांक 9 होगा शुभ रंग गुलाबी होगा आज भगवान विष्णु का पूजन करें लाभकारी होगा
9 January 2021 Rashifal तुला राशि
विवरण – आज समय भाग्य आपको हर परिस्थिति से जूझने की शक्ति प्रदान कर रहा है अतः समय का भरपूर सदुपयोग करें अपने निर्णय को ही सर्वोपरि रखें दूसरों पर अधिक विश्वास करना उचित नहीं रहेगा वित्त – आज आप अपनी वित्तीय योजनाओं को पुनः एक नया रुप देकर क्रियान्वित करे इससे आपको बहुत अच्छा महसूस होगा और फायदा भी होगा व्यवसाय– आज व्यवसाय में आपको अपनी मेहनत के उचित परिणाम हासिल होंगे आर्थिक स्थिति भी बेहतर बनेगी परंतु इस बात का ध्यान रखें कि किसी अधीनस्थ कर्मचारी की वजह से आपको कोई नुकसान होने की संभावना है कैरियर -नौकरी में ऑफिस का वातावरण अनुकूल रहेगा आज काम से संबंधित यात्रा करते समय सेहत का ध्यान रखना होगा क्योंकि काम का प्रेशर ज्यादा रहेगा प्रेम – आज प्रेम प्रसंगों में नजदीकियां आएंगी डेटिंग पर जाने का अवसर भी मिलेगा दांपत्य जीवन खुशनुमा बना रहेगा परिवार के साथ वक्त बिताने का मौका प्राप्त होगा स्वास्थ्य– आज आप ध्यान रखें कि काम के साथ साथ उचित आराम भी लेना जरूरी है अन्यथा थकान का दुष्प्रभाव आपके स्वास्थ्य पड़ सकता है आज आपका भाग्यांक 3 होगा शुभ रंग हल्का पीला होगा आज आप हनुमान चालीसा का पाठ करें लाभकारी होगा
वृश्चिक राशि
विवरण – आज आपको महसूस होगा कि कोई ईश्वरीय शक्ति आपके लिए काम कर रही है आप अपने आत्मविश्वास व मेहनत द्वारा कोई भी उपलब्धि हासिल करने में सक्षम रहेंगे आय के नए स्रोत बनेंगे वित्त – आज आप लेनदेन करते समय ध्यान रखें कुछ नुकसान भी हो सकता है अपनी आर्थिक स्थिति को मजबूत बनाने के लिए ज्यादा लेन देन न करें व्यवसाय– आज व्यवसायिक दृष्टि से परिस्थितियां अति अनुकूल है प्रगति के महत्वपूर्ण अवसर प्राप्त होंगे उचित समय पर सब काम पूर्ण भी हो जाएंगे नौकरी पेशा लोग इस बात का ध्यान रखें कि आपके द्वारा किए गए काम का श्रेय कोई और ले सकता है बेहतर होगा कि अपनी गतिविधियों को किसी के समक्ष जाहिर ना करें कैरियर – आज आप काम से संबंधित बड़े निर्णय बेहतरीन तरीके से ले पाएंगे और उस काम में सफल भी होंगे प्रेम – आज पारिवारिक लोगों के साथ भी कुछ समय मनोरंजन संबंधी कार्यों में व्यतीत करें इससे पारिवारिक लोगों को खुशी व उत्साह महसूस होगा एवं वपार्टनर के द्वारा सहयोग और प्रेरणा प्राप्त होगी स्वास्थ्य– आज आपका स्वास्थ्य ठीक रहेगा डाइजेशन संबंधी समस्या हो सकती है इसलिए हल्का और सुपाच्य भोजन ग्रहण करें आपके लिए अच्छा होगा आज आपका भाग्यांक 2 होगा शुभ रंग हल्का ब्राउन होगा आज आप सुन्दरकाण्ड का पाठ करें लाभकारी होगा
धनु राशि
विवरण – आज आपकी किसी समस्या का निवारण होगा काफी समय बाद मित्रों के साथ फैमिली के आने से सभी लोग खुश एवं उमंग महसूस करेंगे प्रतिदिन की उबाऊ दिनचर्या से भी राहत मिलेगी वित्त – आज आपके सहयोग की परीक्षा हो सकती है किसी को दिया गया उधार वापस मिलेगा लेकिन वक्त पर ना मिलने की वजह से आपको तकलीफ का सामना करना पड़ सकता है और आप अपनी आवश्यकताओं को भी पूरा नहीं कर पाएंगे व्यवसाय– आज व्यवसाय संबंधित सभी कार्य निर्विघ्न संपन्न होते जाएंगे ज्यादा मुनाफे की उम्मीद ना रखें बाहरी संपर्कों से भी बिजनेस मिलने की संभावना है इसलिए प्रयासरत रहें ऑफिस में अपनी फाइलें व दस्तावेज अच्छी तरह संभालकर रखें कैरियर – आज शैक्षणिक क्षेत्र से जुड़े लोगों को प्रगति नजर आएगी प्रेम – आज पति पत्नी के संबंधों में मधुरता बनी रहेगी तथा नजदीकी मित्रों से मेलजोल दिन को और अधिक खुशनुमा बना देगा स्वास्थ्य– आज आपका स्वास्थ्य ठीक रहेगा परंतु वर्तमान वातावरण की वजह से स्वास्थ्य संबंधी नियमों का पालन करना भी जरूरी है आज आपका भाग्यांक 4 होगा शुभ रंग आॅरेंज होगा आज आप शालिग्राम भगवान को तिल चढ़ाएं लाभकारी होगा
मकर राशि
विवरण – आज आपके लिए समय उत्तम है अपनी क्षमताओं को कैरियर अध्यात्म और धर्म की प्रगति में अच्छी तरह इस्तेमाल करने में सक्षम रहेंगे आपकी संवेदनशीलता समाज में आपको इज्जत प्रदान करेगी सांसारिक कार्यों को आप शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न कर पाएंगे वित्त – आज आप अकारण ही किसी छोटी सी बात पर गुस्सा आने से घर का माहौल बिगड़ सकता है अपनी इस कमीं में सुधार लाना जरूरी है क्योंकि इस वजह से आप अपनी वित्तीय योजनाओं पर भी अच्छी तरह से ध्यान नहीं दे पाते हैं व्यवसाय– आज व्यापार में सफलता दायक समय है आपके कार्य की रफ्तार बढ़ेगी प्रयास करने से रुका हुआ पैसा पुनः प्राप्त हो सकता है कोई राजकीय बाधा दूर होगी अपने टैक्स संबंधी हिसाब किताब को पारदर्शी रखें कैरियर – आज काम से संबंधित बातें वक्त पर ना होने की वजह से आप पर तनाव बढ़ सकता है और वरिष्ठों की आप पर नाराजगी भी बनी रहेगी प्रेम – आज दांपत्य जीवन मधुर रहेगा मंगेतर से किसी छोटी सी बात को लेकर मनमुटाव हो सकता है इसलिए सोच समझकर ही शब्दों का प्रयोग करें स्वास्थ्य- आज डायबिटिज के लोग अपना विशेष ध्यान रखें तथा रेगुलर अपना ब्लड प्रेशर भी चेक करवाते रहें कमर से संबंधित हो रही तकलीफ कम हो सकती है आज आपका भाग्यांक 5 होगा शुभ रंग ग्रे होगा आज आप सुन्दरकाण्ड का पाठ करें लाभकारी होगा
कुम्भ राशि
विवरण – आज कुछ समय से चल रही भागदौड़ से राहत पाने के लिए प्रकृति के निकट कुछ समय व्यतीत करें शांतिपूर्ण वातावरण में रहने से आपको नई ऊर्जा व स्फूर्ति की अनुभूति होगी कलात्मक तथा रचनात्मक कार्य संबंधी अपनी रुचियों को जागृत करने का उचित समय है वित्त – आज आपको करीबी व्यक्ति के द्वारा आपको मानसिक तनाव का सामना करना पड़ सकता है क्योंकि वह आपका पैसा लेकर आपकों गुमराह कर रहा है व्यवसाय– अभी इस समय व्यवसाय के प्रति अधिक ध्यान केंद्रित करने की जरूरत है क्योंकि परिस्थितियां अनुकूल है आपको अधिक से अधिक आर्डर मिलेंगे सरकारी नौकरी में कोई विशेष कार्यभार भी आपको मिल सकता है कैरियर – आज आप काम से संबंधित कॉन्ट्रैक्ट करते समय दस्तावेज पूरी तरह से पढ़ लें क्योंकि कोई भी व्यक्ति फ्राॅड कर सकता है प्रेम – आज घर में उचित व्यवस्था तथा सामंजस्य बना रहेगा तथा आपसी संबंध भी मधुर रहेंगे तीसरे व्यक्ति के हस्तक्षेप की वजह से संबंधों में तनाव नजर आ सकता है स्वास्थ्य– आज थकान की वजह से माइग्रेन अथवा सर्वाइकल का दर्द उठ सकता है एक्सरसाइज तथा मेडिटेशन पर विशेष ध्यान दें आज आपका भाग्यांक 7 होगा शुभ रंग ब्लू होगा आज आप भगवान विष्णु को पंचामृत से स्नान कराएं लाभकारी होगा
मीन राशि
विवरण – आज आपको दूसरों पर अधिक विश्वास करना तथा उनकी बातों में आ जाना आपके लिए नुकसानदायक रहेगा युवा वर्ग व्यर्थ की मौजमस्ती के कारण अपने कैरियर संबंधी कोई नुकसान कर सकते हैं इस समय किसी पड़ोसी के साथ कहा सुनी होने जैसी स्थिति भी बन रही है वित्त – आज ग्रह स्थितियां आपको सचेत कर रही है कि वित्तीय योजनाओं संबंधी कार्यों पर अपना ध्यान विशेष रुप से केंद्रित रखें बेकार के कार्यों में समय नष्ट ना करें घर में किसी अविवाहित व्यक्ति के विवाह संबंधी बात चल सकती है उसमें धन खर्च होगा व्यवसाय– आज अभी वर्तमान परिस्थितियों की वजह से व्यापार में कोई नया काम व योजना कामयाब नहीं होगी मेहनत ज्यादा और परिणाम कम जैसी स्थिति रहेगी परंतु यह समय धैर्य रखकर व्यतीत करने का है शीघ्र ही परिस्थितियां अनुकूल हो जाएंगी कैरियर – आज आपको काम से संबंधित दिए गए वचन को पूरा न कर पाने की वजह से क्लाइंट कि आप पर नाराजगी बनी रहेगी प्रेम – आज पति पत्नी के बीच पारिवारिक समस्या को लेकर कुछ नोक झोंक रहेगी युवाओं की मित्रता प्रेम संबंधों में परिणित हो सकती है आज काम और रिलेशनशिप में संतुलन बनाए रखना आपके लिए आवश्यक होगा स्वास्थ्य– आज अत्यधिक सर्दी का दुष्प्रभाव आपके स्वास्थ्य पर पड़ेगा खांसी जुकाम जैसी परेशानी रहेगी आज आपका भाग्यांक 3 होगा शुभ रंग हल्का सिन्दूरी होगा आज आप भगवान विष्णु का पूजन करें लाभकारी होगा
-----------------------------------------------------------------
देश-दुनिया की ताजा खबरों के लिए >>>Join WhatsApp Group Join<<< करें। आप हमें >>>Facebook<<< फॉलो कर सकते हैं। लेटेस्ट खबरें देखने के लिए हमारे यूट्यूब चैनल को भी सबस्क्राइब करें।
-----------------------------------------------------------------