बुधवार को कौन सी राशि में आएंगी खुशीयां और कौन सी राशि वाले होंगें मालामाल पढ़ें 12 राशियों का हाल। बॉलिवुड पंडित : कमल कुमार (KRK)
मेष राशि :
आज आपका दिन अच्छा रहेगा आज किसी फोन कॉल द्वारा आपको महत्वपूर्ण सूचना मिलने की संभावना है जो कि आपकी आर्थिक स्थिति के लिए बहुत ही अधिक लाभदायक साबित होगी कलात्मक क्रियाकलापों में भी आपकी रूचि रहेगी दूसरों के ऊपर विश्वास करने की बजाए अपनी अंतरात्मा के निर्णय को प्राथमिकता देना उचित रहेगा साथ ही किसी दोस्त या रिश्तेदार का आपके साथ किए गए वायदे या किसी बात से मुकरना आपके लिए तनाव जनक रहेगा व्यवसाय में मार्केटिंग संबंधी कार्यों में आज सफलता प्राप्त होगी और काफी हद तक आपके काम सफल हो जाएंगे नौकरी पेशा व्यक्ति ध्यान रखें कि किसी भी प्रकार के फाइल वर्क मे गलती हो सकती है अपने तरीकों को समय के साथ बदलना समझदारी रहेगी परिस्थिति प्रतिकूल हो सकती हैं किन्तु अपना संयम बनाए रखें आज रिश्तों में कुछ नकारात्मकता के कारण तनाव बढ़ सकता है सकारात्मक सोच बनाए रखें आज आपको सेहत के मामले में कुछ अच्छा रहेगा पुराने दर्द में रह सकता है आज आपका भाग्यांक 4 होगा शुभ रंग सुनहरा होगा आज आप दुध मिश्रित जल से अपने पितृों का तर्पण करें लाभकारी होगा
वृष राशि :
आज आपका दिन अच्छा रहेगा आज आप अपनी दिनचर्या में कुछ परिवर्तन लाएंगे दोस्तों के साथ तथा बाहरी गतिविधियों में अधिक समय व्यतीत होगा विद्यार्थियों को भी प्रतियोगी परीक्षा में सफलता मिलने के पूरे योग बने हुए हैं इसलिए अपनी पढ़ाई के प्रति पूरी तरह एकाग्रचित्त रहें पैतृक संबंधी कार्यों में रुकावटें उत्पन्न होगी साथ ही किसी प्रकार का वाद विवाद भी संभव है अगर कोई कोर्ट केस संबंधी मामला चल रहा है तो अगर उसे आपसी सहमति से हल करने की कोशिश करेंगे तो ज्यादा उचित परिणाम हासिल होंगे अधिकतर समय मार्केटिंग तथा पेमेंट आदि कलेक्ट करने में व्यतीत होगा कार्यक्षेत्र में ध्यान नहीं दे पाएंगे ध्यान रखिए कि किसी नजदीकी व्यक्ति का हस्तक्षेप कर्मचारियों के बीच कुछ मतभेद उत्पन्न कर सकता है आपके प्लान में या कुछ बातों में अचानक बदलाव आ सकता है लक आपका बेहतर साथ देगा पार्टनरशिप फायदेमंद रहेगी पति पत्नी अपनी अपनी व्यस्तता के कारण एक दूसरे को समय नहीं दे पाएंगे परंतु घर के बड़े बुजुर्गों के अनुशासन व देखरेख से घर की व्यवस्था उचित बनी रहेगी टांगों में दर्द व नसों के खिंचाव जैसी समस्या रहेगी व्यायाम व योगा पर भी समय व्यतीत करें आज आपका भाग्यांक 5 होगा शुभ रंग सफेद होगा आज आप तिल मिश्रित जल से पितृों का तर्पण करें लाभकारी होगा
मिथुन राशि :
आज आपका दिन अच्छा रहेगा सामाजिक व राजनीतिक गतिविधियों में आपका अधिक समय व्यतीत होगा साथ ही महत्वपूर्ण लोगों से संपर्क भी मजबूत होंगे विद्यार्थी गण अपनी कार्य क्षमता पर पूरा विश्वास रखें क्योंकि इस समय वे पूरी तरह अपनी पढ़ाई के प्रति एकाग्रचित्त है आज आपका ध्यान कुछ नकारात्मक गतिविधियों की ओर आकर्षित होगा परंतु उनसे दूरी बनाकर रखना आवश्यक है किसी को पैसा उधार भी ना दे क्योंकि वापसी मिलने की उम्मीद नहीं है युवा वर्ग मौज मस्ती से ध्यान हटाकर कैरियर की तरफ एकाग्रचित्त रहें व्यवसाय क्षेत्र में आपकी योजनाएं सफल रहेंगी तथा निकट भविष्य में इनके उचित फल प्राप्त होने वाले हैं स्थान परिवर्तन के योग भी बन रहे हैं यह परिवर्तन आपके लिए लाभदायक साबित होगा परिवार के बुजुर्ग को मानसिक रूप से आपकी सहायता की जरूरत होगी किसी विषय के बारे में गहराई में ना सोचें आज के दिन काम को अंजाम देना ही आपका अंतिम लक्ष्य होना चाहिए अपनी किसी भी योजना को कार्य रूप देने में अपने जीवन साथी की सलाह अवश्य लें उनकी सलाह आपके लिए संजीवनी का कार्य करेगी घुटनों तथा टांगों का दर्द बढ़ सकता है वायु बादी वाली चीजों के खानपान से परहेज करे आज आपका भाग्यांक 2 होगा शुभ रंग क्रीम कलर होगा आज आप जल में तिल और दुध डालकर अपने पितृों का तर्पण करें लाभकारी होगा
कर्क राशि :
आज आपका दिन अच्छा रहेगा घर की साज सज्जा व रखरखाव के लिए परिजनों के साथ विचार विमर्श होगा तथा खरीदारी में भी समय व्यतीत होगा आर्थिक स्थिति मजबूत होगी आपका खुशनुमा मिजाज घर के माहौल को भी खुशनुमा बनाकर रखेगा निवेश संबंधीं किसी भी पॉलिसी को लेने से पहले उसके बारे में पूरी जानकारी अवश्य कर लें गलत निर्णय की वजह से बाद में पछताना पड़ सकता है आज के दिन स्ट्रगल ज्यादा रहेगा परंतु बाद में इसके उचित परिणाम भी हासिल होंगे इसलिए चिंता ना करें कार्यक्षेत्र में दबदबा बना रहेगा परंतु किसी किसी समय निर्णय लेने में कोई दिक्कत हो सकती है बेहतर होगा कि किसी अनुभवी व्यक्ति की सलाह अवश्य लें विद्यार्थियों को अपनी शिक्षा के अनुरूप ही कोई उचित जॉब मिलने की पूरी संभावना है समस्या का समाधान मिलने की वजह से आप तेजी से काम कर पाएंगे वाहन चलाते समय स्पीड का ध्यान रखें किसी बड़ी बात के लिए रखे धीरज का फल प्राप्त होगा बड़ी खरीदारी का निर्णय अचानक से लिया जाएगा जीवन साथी के साथ अपने संबंधों को मधुर बनाकर रखें प्रेम संबंध में अपना समय व्यर्थ ना करें कभी कभी नकारात्मक विचार हावी होने से उनका आपके स्वास्थ्य पर दुष्प्रभाव पड़ सकता है अपनी विचारधारा सकारात्मक बनाकर रखना आवश्यक है आज आपका भाग्यांक 1 होगा शुभ रंग सफेद होगा आज आप ब्राह्मणों को भोजन कराएं लाभकारी होगा
सिंह राशि :
आज आपका दिन अच्छा रहेगा दिन के दूसरे पक्ष में कुछ समस्याएं उत्पन्न हो सकती हैं परंतु आप अपने आत्मविश्वास व आत्म बल के द्वारा उनका समाधान आसानी से ढूंढ लेंगे धार्मिक गतिविधियों के प्रति आस्था बढ़ेगी जिसका सकारात्मक प्रभाव आपके व्यक्तित्व पर भी पड़ेगा अनावश्यक खर्चों की स्थिति रहेगी बीमारी आदि में भी अधिक खर्च होने की आशंका लग रही है विद्यार्थियों को कंपटीशन संबंधी पढ़ाई में और अधिक ध्यान देने की आवश्यकता है ग्लैमर कला सौंदर्य प्रसाधन आदि से जुड़े व्यवसाय में मन मुताबिक उपलब्धि हासिल होगी परंतु कर्मचारियों की गतिविधियों पर पैनी नजर रखना आवश्यक है विदेश संबंधी व्यवसाय में भी कोई शुभ समाचार प्राप्त हो सकते हैं जो लोग संतान की चाह रखते हैं उनकी इच्छा जल्द ही पूरी होगी परिवार में मेल बना रहेगा घर संबंधित कोई कार्य सहमति से शुरू होगा प्रॉपर्टी संबंधित काम में बदलाव होगा भाई बहन के संबंध में सुधारना होगी पति पत्नी के बीच भावनात्मक संबंध मजबूत होंगे प्रेम संबंधों को पारिवारिक स्वीकृति मिलने से जल्दी ही विवाह में परिणित होने का अवसर प्राप्त होगा एसिडिटी व छाती में जलन जैसी दिक्कत महसूस होगी अपना उचित इलाज करवाएं आज आपका भाग्यांक 7 होगा शुभ रंग सिल्वर होगा आज आप श्रीमद् भागवतगीता का पाठ करें लाभकारी होगा
कन्या राशि :
आज आपका दिन अच्छा रहेगा आय और व्यय में समानता बनी रहेगी घर की मरम्मत व सुधार के लिए वास्तु संबंधी नियमों का इस्तेमाल करने के लिए योजनाएं बनेंगी विद्यार्थियों का ध्यान अपनी पढ़ाई के प्रति एकाग्रचित्त रहेगा तथा किसी प्रभावशाली व्यक्ति के साथ आपका मेल मिलाप भी बढ़ेगा ससुराल पक्ष के साथ संबंधों को मधुर बनाकर रखना अति आवश्यक है क्योंकि संबंध खराब होने से आपकी साख पर धब्बा लग सकता है व्यर्थ के खर्चों की वजह से भी आपको तनाव रहेगा इस समय अपनी पूरी ऊर्जा से संबंधों को मजबूत बनाकर रखने की आवश्यकता है कार्यक्षेत्र में अचानक ही स्थितियां बेहतरीन होने से मन प्रसन्न रहेगा परंतु अपनी कार्यप्रणाली को किसी के समक्ष अधिक शेयर ना करें क्योंकि कोई कर्मचारी ही आपकी गतिविधियों को लीक कर सकता है मानसिक स्थिरता आपको निर्णय लेने में मददगार होगी कानूनी काम में तरक्की होगी सभी कार्यों को आप कुशलता से अंजाम देंगे यात्रा में कठिनाइयां आ सकती है पारिवारिक तथा आर्थिक मामलों में जीवनसाथी का सहयोग आपको राहत देगा तथा घर का वातावरण भी व्यवस्थित बना रहेगा जुकाम खांसी की वजह से परेशान रहेंगे बारिश के मौसम से अपना बचाव करना अति आवश्यक है आज आपका भाग्यांक 9 होगा शुभ रंग हल्का सफेद होगा आज आप विष्णु सहस्रनाम स्तोत्र का पाठ करें लाभकारी होगा
तुला राशि :
आज आपका दिन अच्छा रहेगा फालतू की गतिविधियों से ध्यान हटाकर आप अपना पूरा ध्यान अपने कार्यों पर केंद्रित रखेंगे जिससे रुके हुए काम सुचारू रूप से संपन्न होने लगेंगे घर का माहौल भी अनुशासित रहेगा पड़ोस के किसी धार्मिक समारोह में जाने से लोगों के साथ मेल मिलाप बढ़ेगा किसी किसी समय आपका मन छोटी छोटी बातों को लेकर विचलित रह सकता है अपनी मनःस्थिति पर नियंत्रण रखना अति आवश्यक है क्योंकि इसका नकारात्मक असर आपके परिवार पर भी पड़ेगा भाइयों के साथ संबंध मधुर बनाकर अवश्य रखें स्त्री वर्ग से जुड़े व्यवसाय सफल रहेंगे अगर कोई पार्टनरशिप करने की सोच रहे हैं तो उसे तुरंत क्रियान्वित करें क्योंकि सफलता मिलने के पूरे योग बने हुए हैं नौकरी पेशा स्त्रियों के लिए कुछ नई उपलब्धिया बन रही है अगर आप शिक्षण संबंधित व्यवसाय में हैं तो काम का बोझ होगा और कार्य में यश भी मिलेगा लेखक अपने कार्य में प्रगति करेंगे विवाह योग व्यक्ति किसी नए व्यक्ति से मिल सकते हैं आज आप किसी के सहायक बन कर उनका मनोबल बढ़ा सकतें हैं जीवन साथी के साथ संबंध भावुकता पूर्ण रहेंगे विवाहेत्तर संबंध भी उपज सकते हैं उनका असर आपके परिवार पर नकारात्मक पड़ सकता है लीवर को आराम देने के लिए संयमित खानपान व दिनचर्या रखें आज आपका भाग्यांक 3 होगा शुभ रंग सफेद होगा आज आप श्रीमद् भागवतगीता का पाठ करें लाभकारी होगा
वृश्चिक राशि :
आज आपका दिन अच्छा रहेगा दूसरों की मदद करने तथा उनकी समस्याओं का समाधान करने में आप का विशेष योगदान रहेगा सामाजिक प्रतिष्ठा में भी इजाफा होगा घर का माहौल अनुशासित व मर्यादित रहेगा किसी नजदीकी रिश्तेदार के विवाह संबंधी शुभ सूचना मिलने से मन प्रसन्न रहेगा परंतु दूसरों के मामले में अत्यधिक समय व्यतीत करने से आपके काफी काम रुक जाएंगे तथा नुकसान भी होगा किसी को पैसा उधार ना दें घर की व्यवस्था बनाए रखने में भी ध्यान देना अति आवश्यक है घर की व्यस्तता के कारण विद्यार्थियों की पढ़ाई में भी व्यवधान आ सकता है कार्यक्षेत्र में आपके रुके हुए काम किसी अनुभवी तथा वरिष्ठ व्यक्ति की सहायता से संपन्न हो जाएंगे परंतु अपने विरोधियों की गतिविधियों से लापरवाह ना रहें किसी प्रकार के लड़ाई झगड़े की भी आशंका बन रही है नौकरीपेशा व्यक्तियों का अपने कार्य क्षेत्र में वर्चस्व बना रहेगा साइकोलॉजी पढ़ने वाले विद्यार्थियों की तरक्की होगी आध्यात्मिक विषय में भी विशेष प्रगति होगी आत्मिक आनंद की प्राप्ति होगी दान पुण्य के लिए भी आज उचित समय है अटके हुए कई काम फिर से शुरू होंगे जीवनसाथी का सहयोग आपके लिए भाग्योदय कारक रहेगा तथा आपसी संबंध भी मधुर रहेंगे अत्यधिक तनाव व मेहनत करने की वजह से ब्लड प्रेशर बढ़ सकता है अपनी जांच भी अवश्य करवाएं आज आपका भाग्यांक 4 होगा शुभ रंग हल्का गुलाबी होगा आज आप विष्णु सहस्रनाम स्तोत्र का पाठ करें लाभकारी होगा
धनु राशि :
आज आपका दिन अच्छा रहेगा आप पैसे की अपेक्षा अपने मान सम्मान तथा आदर्शों पर अधिक विश्वास रखते हैं और इसमें आप कामयाब भी रहते है आपका कर्म प्रधान होना स्वतः ही आपके भाग्य का निर्माण भी करेगा और आपके अधिकतर काम आसानी से हल होते जाएंगे व्यर्थ के घूमने फिरने तथा दोस्तों के साथ समय व्यतीत करने से धन तथा समय की बर्बादी ही होगी आपके क्रोध की वजह से बच्चों के साथ कुछ वैचारिक मतभेद उत्पन्न हो सकते हैं इसलिए बच्चों पर अधिक अंकुश ना लगाएं कार्यक्षेत्र में अपना ध्यान पूरी तरह से केंद्रित रखें जरा सी लापरवाही से आपका नुकसान हो सकता है आज काम की गति कुछ मंद रहेगी परंतु धीरे धीरे परिस्थितियां सुधर जाएंगी सिर्फ दिल की जगह दिमाग से काम लेने की जरूरत है खनिज पदार्थ या मेटल से जुड़े व्यवसाय में तेजी रहेगी आज का दिन नवविवाहितों के लिए खास रहेगा मतभेद के अलावा एक दूसरे को अच्छे से जानने का मौका मिलेगा अचानक धन लाभ की संभावना मित्रों में आपसे मेल बना रहेगा पारिवारिक जीवन ठीक रहेगा घर में शांति का माहौल बनाएं रखें यूरिन संबंधी इन्फेक्शन व सूजन जैसी स्थिति उत्पन्न होने की आशंका लग रही है आज आपका भाग्यांक 5 होगा शुभ रंग सुनहरा होगा आज आप श्रीमद् भागवतगीता का पाठ करें लाभकारी होगा
मकर राशि :
आज आपका दिन अच्छा रहेगा आपका पूरा ध्यान आर्थिक गतिविधियों को और अधिक मजबूत करने में लगा रहेगा तथा इससे संबंधित आपकी महत्वपूर्ण योजनाएं भी बनेगी किसी सामाजिक धार्मिक आयोजन का दायित्व भी आप पर रहेगा सामाजिक कार्य में अधिक व्यस्तता की वजह से आप अपने परिवार पर अधिक ध्यान नहीं दे पाएंगे जिससे परिजनों की नाराजगी का सामना करना पड़ सकता है बजट से अधिक धन व्यय होने की भी आशंका है किसी वसीयत संबंधी कार्य में भी रुकावट आ सकती है पार्टनरशिप संबंधी व्यवसाय सफल रहेंगे परंतु पार्टनर के साथ कार्यों में पारदर्शिता रखना अति आवश्यक है जरा सी लापरवाही मतभेद उत्पन्न कर सकती है नौकरी मे स्त्री वर्ग को विशेष सफलता हासिल होगी एक वक्त पर एक काम पर ध्यान दे देने की जरूरत है शाम का समय आत्म संतुष्टि से भरा होगा यात्रा की संभावना दिखेंगी व्यापार से जुड़े लोगों को भरपूर धन लाभ होगा आज आप काम में ज्यादा ध्यान देंगे किसी विपरीत लिंगी व्यक्ति की वजह से पति पत्नी के संबंधों में तकरार उत्पन्न हो सकती है अतः इन संबंधों से दूरियां बनाकर ही रखेंगे तो अच्छा है मौसम की वजह से गले में इन्फेक्शन हो सकता है आयुर्वेदिक चीजों का सेवन करें आज आपका भाग्यांक 6 होगा शुभ रंग हल्का लाल होगा आज आप अपने पितृों के निमित्त दुध चावल का भोग लगाएं लाभकारी होगा
कुंभ राशि :
आज आपका दिन अच्छा रहेगा आज आपके स्वभाव में उदारता व कोमलता की भावना अधिक रहेगी जिससे आसपास का वातावरण खुशनुमा बना रहेगा नई नई योजनाएं दिमाग में आएंगी अपने नजदीकी संबंधियों की मदद से उन योजनाओं को क्रियान्वित रूप भी प्रदान करेंगे परंतु आपकी अत्यधिक उदारता नुकसानदेह भी रहेगी कभी कभी निर्णय लेने में दिक्कत होगी परंतु बड़े भाई या किसी वरिष्ठ व्यक्ति की सहायता से आप सफल हो जाएंगे घर का वातावरण किसी छोटी सी बात को लेकर तनावपूर्ण हो सकता है कारखाने में मशीनरी से संबंधित व्यवसाय में तरक्की के उचित योग बन रहे हैं किसी नजदीकी मित्र या संबंधी द्वारा कोई महत्वपूर्ण ऑर्डर मिलेगा आर्थिक स्थितियां बहुत अधिक उत्तम बनेगी नौकरी पेशा व्यक्तियों को अचानक से ही कोई महत्वपूर्ण शुभ समाचार मिल सकता है पैसों का निवेश करने की योजना सफल होगी शेयर मार्केट के लोगों को फायदा मिलेगा किसी फंड की मैच्योरिटी मिल रही होगी तो इन पैसों का फिर से निवेश करें मनचाही चीज आसानी से खरीद पाएंगे वैवाहिक संबंधों को मधुर बनाए रखने में आपका विशेष सहयोग रहेगा व्यर्थ के प्रेम संबंधों में अपना समय नष्ट ना करें स्वास्थ्य ठीक रहेगा परंतु स्त्री वर्ग अपने स्वास्थ्य के प्रति लापरवाही बिल्कुल ना बरतें आज आपका भाग्यांक 1 होगा शुभ रंग सफेद होगा आज आप पितृ गायत्री का जाप करें लाभकारी होगा
मीन राशि :
आज आपका दिन अच्छा रहेगा आपका ध्यान व्यर्थ की गतिविधियों से हटकर पूरी तरह अपने व्यक्तिगत कार्यों पर केंद्रित रहेगा तथा आप अपनी बौद्धिक क्षमता के बल पर कई महत्वपूर्ण निर्णय लेने में सक्षम रहेंगे परिवार में किसी व्यक्ति के विवाह को लेकर खरीददारी संबंधी योजनाएं भी बनेगी
कभी कभी आपकी क्रोध पूर्ण वाणी आपके स्वयं के लिए समस्याएं उत्पन्न कर देगी इसलिए अपने व्यवहार को संयमित बनाकर रखना अति आवश्यक है तनाव की वजह से भरपूर नींद भी नहीं ले पाएंगे व्यवसाय तथा नौकरी दोनों कार्य क्षेत्रों में किसी प्रकार की राजनीति हो सकती हैं इसलिए आप दूसरों की बातों में ध्यान ना देकर सिर्फ अपने काम से मतलब रखें अन्यथा आपके ऊपर भी उसका नकारात्मक प्रभाव आ सकता है पुराने व्यवहार फिर से एक बार फायदेमंद साबित हो सकते हैं किसी व्यक्ति के परिचय से काम में मदद होगी ग्रहों का आज विशेष प्रभाव होगा कला से जुड़े व्यक्ति अपना काम अच्छे से पेश कर पाएंगे पति पत्नी के संबंध खुशनुमा रहेंगे पुराने मित्रों से मेल मुलाकात बीती यादों को ताजा करेगा अपनी शारीरिक व मानसिक ऊर्जा को सकारात्मक रखने के लिए योगा व मेडिटेशन का सहारा अवश्य लें आज आपका भाग्यांक 6 होगा शुभ रंग हल्का पीला होगा आज आप पितृ सूक्त का पाठ करें लाभकारी होगा
-----------------------------------------------------------------
देश-दुनिया की ताजा खबरों के लिए >>>Join WhatsApp Group Join<<< करें। आप हमें >>>Facebook<<< फॉलो कर सकते हैं। लेटेस्ट खबरें देखने के लिए हमारे यूट्यूब चैनल को भी सबस्क्राइब करें।
-----------------------------------------------------------------