बुधवार को कौन सी राशि में आएंगी खुशीयां और कौन सी राशि वाले होंगें मालामाल पढ़ें 12 राशियों का हाल। बॉलिवुड पंडित : कमल कुमार (KRK)
मेष राशि
विवरण – आज किसी धार्मिक संस्था से जुड़ी गतिविधियों में आपका विशेष योगदान रहेगा समाज तथा परिवार में आपका मान सम्मान बढ़ेगा राजनीति से जुड़े लोगों को आज कोई महत्वपूर्ण उपलब्धि हासिल होने की संभावना है
वित्त – आज आप धन संबंधी निवेश में बहुत सोच विचार करके ही कोई निर्णय लें किसी को पैसा उधार ना दे क्योंकि रुक रुककर वापस मिलने की संभावना है एवं साथ ही न मिलने की भी स्थिति बन सकती है इसलिए सावधानी बरतें
व्यवसाय– आज मीडिया तथा संपर्क सूत्रों का अधिक से अधिक विस्तार करें परंतु व्यवसायिक क्षेत्र में अभी काम करने की नीतियों में बदलाव लाने की भी जरूरत है नौकरी में किसी भी सहयोगी के साथ व्यर्थ की बहस में ना उलझें
कैरियर – आज कैरियर संबंधित बातों में आपका फैशन बढ़ने की वजह से नए काम को सीखने का प्रयत्न आपके द्वारा किए जा सकता हैं
प्रेम– आज परिवार के साथ हास परिहास तथा मनोरंजन में खुशनुमा समय व्यतीत होगा तथा सभी में आपसी स्नेह और सहयोग बना रहेगा
स्वास्थ्य– आज अपने खानपान की आदतों में सुधार लाएं दांत का दर्द परेशान कर सकता है लापरवाही ना करें
आज आपका भाग्यांक 2 होगा शुभ रंग हरा होगा आज आप भगवान गणेशजी का पूजन करें लाभकारी होगा
वृष राशि
विवरण – आज किसी नजदीकी मित्र की सलाह आपको अपने किसी विशेष कार्य को पूर्ण करने में सहायक रहेगी कुछ समय से चल रही श्वास संबंधी परेशानी में भी सुधार आएगा तथा आप दोबारा अपने व्यक्तिगत कार्यों के प्रति ध्यान केंद्रित कर पाएंगे
वित्त – आज आप किसी के साथ भी व्यर्थ के वाद विवाद में ना उलझें क्योंकि इसकी वजह से आपके मान सम्मान पर भी आंच आ सकती हैं स्वभाव में गुस्से व चिड़चिड़ापन जैसी स्थिति पर अंकुश लगाए क्योंकि इस वजह से आपका बाजार में नाम खराब होगा और आर्थिक नुक्सान भी इसलिए सावधानी रखें
व्यवसाय– आज सरकारी सेवारत लोगों को कोई विशेष अथॉरिटी मिल सकती है जिससे उनके अंदर आत्मविश्वास बढ़ेगा कार्यक्षेत्र में कर्मचारियों का पूर्ण सहयोग बना रहेगा तथा उन पर विश्वास बनाकर रखना उनकी कार्य क्षमता व योग्यता में और अधिक वृद्धि करेगा
कैरियर – आज कैरियर से संबंधित बातों पर अधिक ध्यान देने की आवश्यकता है क्योंकि आप बहुत पीछे चल रहे हैं
प्रेम – आज परिवार में आपसी सहयोग व बेहतरीन सामंजस्य बना रहेगा घर के बड़े बुजुर्गों का आशीर्वाद व स्नेह परिवार को जोड़कर रखेगा रिलेशनशिप और पार्टनर की तरफ पूरा ध्यान न दे पाने की वजह से रिलेशनशिप संबंधित तकलीफ बढ़ेगी
स्वास्थ्य– आज स्त्री वर्ग अपने स्वास्थ्य का विशेष ध्यान रखें किसी प्रकार का इन्फेक्शन होने की आशंका है पैर और कमर से संबंधित तकलीफ हो सकती है
आज आपका भाग्यांक 5 होगा शुभ रंग हल्का बैंगनी होगा आज आप भगवान गणेशजी का दूर्वा से अर्चन करें लाभकारी होगा
मिथुन राशि
विवरण – आज आप अपनी सभी जिम्मेदारियों को बखूबी निभाने में सक्षम रहेंगे परिवार में उचित व्यवस्था बनाए रखने के लिए कुछ कायदे कानून बनाएंगे आपका उदारवादी दृष्टिकोण बच्चों के लिए मिसाल रहेगा विद्यार्थियों का ध्यान अपनी पढ़ाई में लगा रहेगा
वित्त – आज आपके सामने कोई महत्वपूर्ण निर्णय लेने में असमंजस जैसी स्थिति उत्पन्न हो सकती है इसलिए सोच समझकर ही निर्णय ले किसी भी प्रकार के लेनदेन या उधार देने की प्रवृत्ति से बचें क्योंकि इससे आपको आर्थिक नुक्सान ही होगा किसी अच्छी जगह धन निवेश करें
व्यवसाय– आज कोई भी व्यवसायिक निवेश आज ना करें क्योंकि इस समय आर्थिक स्थिति थोड़ी तंग रहेगी लेकिन किसी पार्टी द्वारा उचित आर्डर मिल सकता है जल्दी ही परेशानियां दूर होगी नौकरी पेशा व्यक्ति अपने किसी लक्ष्य को हासिल करने में सक्षम रहेंगे
कैरियर – आज फैशन मीडिया से संबंधित लोगों को आज का दिन लाभदाई रहेगा और मेहनत करें जल्दी ही ऊंचाईयों पर पहुंच जाओगे
प्रेम – आज पति पत्नी का आपसी सामंजस्य मधुर रहेगा प्रेम संबंधों में भी और अधिक नजदीकियां आएंगी पार्टनर पर अपना वर्चस्व बनाने की आपकी कोशिश पार्टनर और आपके लिए तकलीफ दायक हो सकती है
स्वास्थ्य– आज इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों तथा वाहन का प्रयोग बहुत ही सावधानी पूर्वक करें क्योंकि चोट लगने जैसी आशंका लग रही है
आज आपका भाग्यांक 7 होगा शुभ रंग हल्का नीला होगा आज आप भगवान गणेश जी का पूजन करें लाभकारी होगा
कर्क राशि
विवरण – आज कोई महत्वपूर्ण लाभदायक सूचना मिल सकती है प्रभावशाली लोगों के साथ अपने संबंधों को और अधिक मजबूत करें ये संबंध आपके लिए उन्नति के नए मार्ग खोलेंगे घर में मेहमानों के आगमन से चहल पहल लगी रहेगी
वित्त – आज आप अपनी आर्थिक स्थिति को सुधारने के लिए लोन लेने की योजना बना रहे हैं इसमें आपको सफलता परन्तु ध्यान रखें व्यर्थ का खर्चा न करें क्योंकि इससे आपको बहुत नुक्सान हो सकता है इसलिए सावधानी रखें
व्यवसाय– आज कार्यक्षेत्र में कोई भी महत्वपूर्ण फैसला लेते समय घर के वरिष्ठ सदस्यों की सलाह अवश्य लें निश्चित ही आपको उचित मार्गदर्शन मिलेगा किसी उलझे हुए सरकारी काम में सफलता की उम्मीद है विद्यार्थियों को किसी विभागीय परीक्षा में मनोनुकूल परिणाम हासिल होंगे
कैरियर – आज काम से संबंधित तनाव बढ़ेगा फिर भी काम लगन और मेहनत से करते रहें सफलता जल्द ही मिलने वाली है
प्रेम – आज लोगों विवाहित का जीवन मधुर रहेगा लेकिन प्रेम संबंधों में बहुत ही ध्यान रखने की जरूरत है क्योंकि अकारण ही किसी प्रकार का तनाव उत्पन्न हो सकता है एवं व्यक्तिगत जीवन में अधिक व्यस्त रहने की वजह से रिलेशनशिप पर पूरा ध्यान दे पाना कठिन हो सकता है
स्वास्थ्य– आज सुस्ती और थकान जैसी स्थिति रहेगी बढ़ती ठंड से अपना बचाव अवश्य रखें सर्दी जुकाम जैसी तकलीफ हो सकती है
आज आपका भाग्यांक 2 होगा शुभ रंग हल्का हरा होगा आज दुर्गा जी को श्रंगार सामग्री चढ़ाएं लाभकारी होगा
सिंह राशि
विवरण– आज किसी विशिष्ट कार्य के प्रति पिछले कुछ समय से चल रही आपकी मेहनत आज सफल होगी आपका अपनी ऊर्जा और जोश को सकारात्मक दिशा में लगाना आपको शुभ परिणाम देगा समाज में भी आपके योगदान व काम की बहुत अधिक प्रशंसा होगी
वित्त – आज आप अति आत्मविश्वास की स्थिति से बचें कुछ लोग जलन की भावना से आपके खिलाफ गलतफहमियां उत्पन्न करेंगे इसलिए सतर्क रहें अपने नजदीकी संबंधियों के साथ लेन देन साफ सुथरा रखें नहीं तो पछताना पड़ेगा इस प्रकार की सावधानी रखें
व्यवसाय– आज कार्यक्षेत्र में मेहनत के अनुरूप उचित परिणाम भी हासिल हो जाएंगे अधीनस्थ कर्मचारी को अपने सहयोगियों का पूरा सहयोग मिलेगा व्यक्तिगत कार्यों में भी ध्यान दे पाएंगे सरकारी सेवारत व्यक्ति अपने काम के प्रति लापरवाही ना बरतें अन्यथा कोई दिक्कत उत्पन्न हो सकती है
कैरियर – आज व्यापार से जुड़े लोगों को व्यापार को आगे बढ़ाने के लिए मार्ग प्राप्त होगा
प्रेम – आज जीवन साथी के स्वास्थ्य को लेकर चिंता रहेगी परंतु घर के प्रति आपका सहयोग व्यवस्था को उचित बनाकर रखेगा
स्वास्थ्य– आज आपका स्वास्थ्य ठीक रहेगा परंतु अत्यधिक भागा दौड़ी की वजह से सर्वाइकल अथवा सिर दर्द रह सकता है
आज आपका भाग्यांक 6 होगा शुभ रंग नीला होगा आज आप ॐ गं गणपतये नमः इस मंत्र का जाप करें लाभकारी होगा
कन्या राशि
विवरण – आज का दिन बहुत ही सकारात्मक व्यतीत होगा परिवार में किसी विवाह योग्य व्यक्ति के लिए अच्छा रिश्ता आने से घर में खुशी का माहौल रहेगा जरूरतमंदों तथा बुजुर्गों की सेवा व देखभाल संबंधी संस्था में आपका सहयोग रहेगा
वित्त – आज आप अपने धन को कई गुना करने के लिए बहुत अधिक प्रयत्न करेंगे ध्यान रखें किसी गलत व्यक्ति के झांसे में आए स्वयं मेहनत करे तो तो आपका धन बढ़ भी जाएगा और सुरक्षित भी रहेगा
व्यवसाय– आज खर्चों के साथ साथ इनकम भी बढ़ सकती है पेमेंट्स वगैरह कलेक्ट करने के लिए उत्तम समय है। मार्केटिंग संबंधी व्यवसाय में इस समय लाभदायक स्थितियां रहेगी नौकरी पेशा व्यक्तियों के लिए प्रमोशन के अवसर बनेंगे
कैरियर – आज विद्यार्थी वर्ग अधिक मेहनत करके सफलता प्राप्त करने की कोशिश करते रहेंगे निरन्तर प्रयास से सफलता प्राप्त हो जाएंगी
प्रेम – आज घर में खुशी भरा माहौल रहेगापरंतु इस समय विपरीत व्यक्तियों के साथ व्यवहार करते समय मर्यादा का ध्यान अवश्य रखें आपके अंदर चल रहे रिलेशन संबंधित विचारों को पार्टनर के साथ बांटना जरूरी होगा
स्वास्थ्य– आज आपको गैस तथा बदहजमी की समस्या परेशान करेगी हल्का और सुपाच्य भोजन ग्रहण करें
आज आपका भाग्यांक 1 होगा शुभ रंग आसमानी होगा आज आप परिवारिक लोगों को वस्त्र प्रदान करें लाभकारी होगा
तुला राशि
विवरण – आज राजनैतिक और सामाजिक गतिविधियों के प्रति आपका रुझान बढ़ेगा किसी प्रभावशाली व्यक्ति का सहयोग भी आपके मनोबल को और बढ़ाएगा आज कोई काम अचानक ही बन सकता है जिससे आप विजय हासिल करने जैसी खुशी महसूस करेंगे।
वित्त – आज आप किसी की सलाह का अनुसरण करने से पहले उसके बारे में अच्छी तरह सोच विचार अवश्य कर लें क्योंकि कोई भी व्यक्ति आपको आगे नहीं देखना चाहता सभी पीछे धकेलने का प्रयास कर रहे हैं इसलिए सावधानी रखें
व्यवसाय– आज आपको बेहतरीन अनुबंध प्राप्त होने वाले हैं लेकिन अपने काम की क्वालिटी को और अधिक बेहतर करने की जरूरत है अधीनस्थ कर्मचारियों के बीच आपका वर्चस्व बना रहेगा
कैरियर – आज आप नौकरी को प्राप्त करने के प्रयत्न आपके द्वारा और बढ़ाने की आवश्यकता होगी क्योंकि आप बहुत समय से प्रतिक्षा कर रहे हैं
प्रेम – आज जीवनसाथी तथा परिवार के लोगों का पूर्ण सहयोग रहेगा व्यर्थ के प्रेम संबंधों में अपना समय बर्बाद ना करें पार्टनर की तरफ से मानसिक आधार प्राप्त हो सकता है
स्वास्थ्य– आज जोड़ों अथवा घुटनों में दर्द की समस्या बढ़ सकती है बादी प्रकृति के खानपान से परहेज करें और व्यायाम के लिए अवश्य समय निकालें
आज आपका भाग्यांक 3 होगा शुभ रंग हल्का ब्लू होगा आज आप भगवान गणेश जी का अभिषेक करें लाभकारी होगा
वृश्चिक राशि
विवरण – आज घर में किसी सदस्य के विवाह संबंधी मांगलिक कार्य की योजनाएं बनेंगी किसी भी महत्वपूर्ण कार्य को करते समय घर के वरिष्ठ सदस्यों की सलाह को अवश्य महत्व दें उनका आशीर्वाद व स्नेह आपके भाग्य में वृद्धि करेगा
वित्त – आज आपको इस समय खर्चों की अधिकता बनी रहेगी इसलिए बजट बनाकर चलें बच्चों के मन मुताबिक रिजल्ट ना आने से उन्हें तनाव रहेगा इस समय उनका मनोबल बनाए रखने के लिए आपका सहयोग बहुत जरूरी है
व्यवसाय– आज व्यवसायिक गतिविधियां सामान्य रहेंगी अभी अधिक मुनाफे की उम्मीद नहीं है लेकिन फिर भी आर्थिक स्थिति ठीक रहेगी नौकरी में कार्यभार की अधिकता की वजह से अपने व्यक्तिगत कार्यों पर ध्यान नहीं दे पाएंगे
कैरियर – आज व्यापारियों को अटके हुए पैसों को वापस मिलाने के लिए थोड़ी मेहनत लेने की आवश्यकता होगी
प्रेम – आज पति पत्नी के बीच किसी समस्या को लेकर नोकझोंक रह सकती हैं परंतु घर की व्यवस्था उचित बनाकर रखने के लिए आपसी सामंजस्य बनाकर रखना जरूरी है
स्वास्थ्य– आज अपनी शारीरिक क्षमता से अधिक काम करने की वजह से थकान व कमजोरी महसूस होगी बेहतर होगा कि अपने कार्यों को धैर्य और संयम बनाकर पूरा करें
आज आपका भाग्यांक 4 होगा आज आप भगवान गणेश जी का अर्चन करें लाभकारी होगा
धनु राशि
विवरण – आज आपके अटके हुए काम धीरे धीरे प्रगति की ओर बढ़ेंगे फिर भी संयम की कमी होने के कारण सकारात्मक बातों की तरफ भी आपका रवैया नकारात्मक ही रह सकता है यात्रा से संबंधित निर्णय आपके द्वारा आज लिए जाएंगे महत्वपूर्ण काम संबंधित यात्रा जल्दी ही हो सकती है
वित्त – आज आर्थिक स्थिति बेहतर होगी क्योंकि कहीं से रुका हुआ पैसा वापस मिल सकता है घर की सुख सुविधाओं संबंधी वस्तुओं की खरीदारी में भी परिवार के साथ समय व्यतीत होगा रिश्तों में और अधिक नजदीकियां आएंगी
व्यवसाय– आज काम का दबाव बना रहेगा परंतु आप गंभीरता व हिम्मत द्वारा उसे पूरा करने में सक्षम रहेंगे व्यक्तिगत तथा व्यवसायिक कार्यों में बेहतर तालमेल बनाकर रखें छोटी मोटी गलतियां सामने आएंगी परंतु उसे अपनी सीख मानकर आगे बढ़ें
कैरियर – आज व्यक्तिगत जीवन और करियर से संबंधित बातों में संतुलन बनाए रखने की आवश्यकता होगी
प्रेम – आज पारिवारिक जीवन सुखमय बना रहेगा अचानक ही किसी पुराने मित्र के मिलने से मन में उमंग व खुशी महसूस होगी
स्वास्थ्य– आज अधिक सर्दी का दुष्प्रभाव आपके स्वास्थ्य पर पड़ सकता है इस समय लापरवाही ना करें और अपनी उचित देखभाल रखना अति आवश्यक है
आज आपका भाग्यांक 5 होगा शुभ रंग हल्का ग्रे होगा आज आप गाय को हरा चारा खिलाएं लाभकारी होगा
मकर राशि
विवरण – आज कोई रुका हुआ या अटका हुआ काम अब पूरा हो सकता है सही समय पर सही निर्णय लेना आपके भाग्य को मजबूत बनाएगा आपके आसपास का वातावरण खुशनुमा रहेगा तथा अपने परिवार जनों के साथ बैठकर दुख सुख साझा करेंगे
वित्त – आज आपके किसी काम में रुकावट आती है तो इसका कारण अपने अनुभव में कमीं को समझें और इस मे सुधार लाएं इससे आपको आर्थिक लाभ होगा और आपकी स्थिति मजबूत होगी
व्यवसाय– आज कार्यक्षेत्र में हर काम को बड़ी संजीदगी और गंभीरता से लें प्रॉपर्टी संबंधी व्यवसाय में कोई रुका हुआ महत्वपूर्ण कार्य संपन्न हो सकता है परंतु नौकरीपेशा लोग इस समय सावधान रहे बॉस या उच्च अधिकारी की नाराजगी झेलनी पड़ सकती है
कैरियर – आज कैरियर संबंधित लक्ष्य आपका क्लियर होने की वजह से योग्य दिशा में आप मेहनत लेना शुरू करेंगे
प्रेम – आज घर परिवार में आपसी सूझबूझ से वातावरण उचित बन जाएगा आपके जिद्दी स्वभाव की वजह से पार्टनर और आपके बीच तनाव हो सकते हैं
स्वास्थ्य– आज मौसमी बीमारी जैसे नजला जुखाम हावी हो सकते हैं दिनचर्या को व्यवस्थित रखें तथा आयुर्वेदिक चीजों का अधिक से अधिक इस्तेमाल करें
आज आपका भाग्यांक 4 होगा शुभ रंग हरा होगा आज आप गणेश अथर्वशीर्ष का पाठ करें लाभकारी होगा
कुम्भ राशि
विवरण – आज परिवार के साथ खुशनुमा समय व्यतीत होगा घर के कई रुके हुए कार्य को पूरा करने में आपका विशेष सहयोग रहेगा प्रॉपर्टी के किसी काम को लेकर कोई नजदीकी यात्रा का प्लान बनेगा जोकि फायदेमंद साबित होगा
वित्त – आज आप कोई भी महत्वपूर्ण निर्णय लेने से पहले उसके बारे में पूरी रूपरेखा अवश्य बना लें बेहतर होगा कि अनुभवी व्यक्ति की सलाह भी अवश्य लें क्योंकि आप जोश में आकर कहीं अधिक पैसा इन्वेस्ट न करें कि जिसके लिए बाद में पश्चाताप करना पड़े इसलिए सावधानी से काम करें
व्यवसाय– आज कार्यक्षेत्र में किसी सहयोगी अथवा कर्मचारी से चल रहा पुराना मतभेद दूर होगा तथा व्यवसाय की स्थिति भी बेहतर होगी किसी नए काम पर निवेश करने के लिए समय उत्तम है साझेदारी संबंधी व्यवसाय इस समय मुनाफे की स्थिति में रहेंगे
कैरियर – आज कैरियर से संबंधित निर्णय लेते समय अपने ईगो को बीच में ना आने दें क्योंकि इस वजह से आपका काम बिगड़ सकता है
प्रेम – आज कार्यक्षेत्र में चल रहे तनाव का प्रभाव घर के माहौल पर न पड़ने दें प्रेम संबंधों को विवाह में परिणित करने के लिए पारिवारिक स्वीकृति मिल सकती हैं पार्टनर और आपके बीच प्रेम बढ़ेगा
स्वास्थ्य– आज अनियमित खानपान की वजह से छाती में जलन व गैस की दिक्कत महसूस होगी इस समय तरल पदार्थों का भी अधिक सेवन न करें आपके लिए अच्छा होगा
आज आपका भाग्यांक 9 होगा शुभ रंग हल्का गुलाबी होगा आज आप भगवान गणेशजी को मोदक का भोग लगाएं लाभकारी होगा
मीन राशि
विवरण – आज आपको फोन द्वारा कोई महत्वपूर्ण शुभ सूचना प्राप्त होगी राजनीतिक अथवा सामाजिक कार्यक्रम में जाने का अवसर मिल सकता है जो कि आपके लिए फायदेमंद साबित होगा किसी पुराने मित्र से अचानक ही मुलाकात पुरानी यादें ताजा करेंगी
वित्त – आज आप शेयर सट्टा आदि जैसे रिस्क प्रवृत्ति के कार्यों से दूर रहें क्योंकि इस समय कुछ नुकसान होने की स्थितियां बन रही है वाहन चलाते समय अत्यधिक सावधानी बरतें इस समय किसी भी गैर कानूनी काम में रुचि ना लें
व्यवसाय– आज किसी भी व्यवसायिक कार्य में अपने पेपर तथा फाइलों को पूरी तरह व्यवस्थित रखें कोई भी हस्ताक्षर करने से पहले उसे अच्छी तरह पढ़ ले इस समय कोई कारोबारी संबंधी योजना लंबित हो सकती है परंतु नौकरी में अपने ऑफिस में सुकून भरा माहौल होगा
कैरियर – आज महिलाओं के लिए आज का दिन विशेष रहेगा और अपनी सही सूझ बूझ से अपने कैरियर को बेहतरीन दिशा देने में सफल होंगी
प्रेम – आज जीवनसाथी का सहयोगात्मक व्यवहार आपकी कई समस्याओं को हल करेगा प्रेम संबंधों और अधिक प्रगाढ़ होंगे
स्वास्थ्य– आज आपका स्वास्थ्य ठीक रहेगा परंतु वर्तमान नकारात्मक वातावरण की वजह से लापरवाही बिल्कुल ना बरतें नियमों का पालन अवश्य करें
आज आपका भाग्यांक 2 होगा शुभ रंग हल्का नीला होगा आज आप चींटीयों को आटा डालें लाभकारी होगा