जालंधर (वीकैंड रिपोर्ट): प्रेमचंद मारकंडा एस. ड्डी. कॉलेज फॉर वूमेन, जालंधर का पी. जी. ड्डी. सी. ए. सेमेस्टर द्वितीय का गुरु नानक देव यूनिवर्सिटी का परीक्षा परिणाम शानदार रहा। जिसमें कुमारी वन्दिता ने ८०० में से ६७३ अंक प्राप्त किए । कुमारी बुलबुल ने ६३१ अंक प्राप्त किए। कुमारी पवनप्रीत कौर ने ६१९ अंक प्राप्त किए और कुमारी प्रभजोत कौर ने भी ६१९ अंक प्राप्त किए और डिस्टिंक्शन प्राप्त की । इस कक्षा का परिणाम भी शत प्रतिशत रहा । प्राचार्य डॉ. किरण अरोड़ा ने छात्राओं को इस उपलब्धि के लिए बधाई दी एंव भविष्य के लिए शुभकामनाएं प्रदान की ।
पी सी एम SD कॉलेज फॉर वूमेन, जालंधर का PGDCA सेमेस्टर द्वितीय का परिणाम उत्कृष्ट रहा
By Vandna Malhotra1 Min Read