लुधियाना (वीकैंड रिपोर्ट): Income Tax Raid पंजाब से बड़ी खबर सामने आ रही है। खबर आयकर विभाग की छापेमारी की है। इन्कम टैक्स विभाग के इन्वैस्टीगेशन विंग ने पंजाब, हरियाणा व चंडीगढ़ की 30 से 40 लोकेशनों पर भारी फोर्स के साथ दबिश दी। यह कार्रवाई पंचकूला इन्वैस्टीगेशन टीम द्वारा डायरैक्ट की गई, जिसमें जीरकपुर, चंडीगढ़, यमुना नगर, पंचकूला और लुधियाना के कई मल्टी लोकेशनों और परिसरों पर सर्च अभियान जारी है। दबिश सुषमा ग्रुप के संदर्भ में की जा रही है।
वहीं लुधियाना शहर में भी 2 जगह पर टीमें जांच में जुटी हुई हैं। जिस जिस लोकेशन पर छापेमारी हुई है वहां किसी को अंदर नहीं जाने दिया जा रहा है और संस्थान के बाहर पुलिस तैनात है।