मंगलवार को कौन सी राशि में आएंगी खुशीयां और कौन सी राशि वाले होंगें मालामाल पढ़ें 12 राशियों का हाल। बॉलिवुड पंडित : कमल कुमार (KRK)
मेष राशि –
आज आपका दिन अच्छा रहेगा आज का दिन नई शुरुआत के लिए बिलकुल सही है आप अपने आपको पीछे धकेलने वाली चीजों से आज मुक्त महसूस करेंगे किसी नए अवसर में जिंदगी बदलने की क्षमता है लेकिन आपको उसे समय रहते पकड़ना होगा समय रहते लिया गया निर्णयात्मक फैसला आपके लिए काफी महत्वपूरण एवं लाभकारी बदलाव ला सकता है आज आपको समय के अनुसार चलने के लिए अपने आप को प्रेरित करने की आवश्यकता है ध्यान केंद्रित करे जिससे की आप नीचे की ओर न जाये समय के साथ आपको बड़ी जिम्मेदारियों के साथ सौंपा जा सकता है तब तक निरंतरता रखे इस समय आपको अपने संबंधों से एक कदम पीछे हटकर अपने जीवन की बड़ी तस्वीर को ध्यान से देखना चाहिए आप पायेंगे कि आप एक तरह की भूलभुलैया में फंसे हुए है और इससे आप यह तक भी नही समझ पा रहे कि आप वास्तव में अपने सम्बन्ध से क्या अपेक्षा रखते हैं आज ऑफिस के काम के दबाव से आपकी नींद प्रभावित हो सकती है आप अच्छी तरह से सो नही पायेंगे सोने जाने से पहले थोडा ध्यान लगायें और खुद को शांत मनोदशा में रखें आज आपका भाग्यांक 4 होगा शुभ रंग सिंदूरी होगा आज आप गाय को गुड़ खिलाएं लाभकारी होगा
वृष राशि –
आज आपका दिन अच्छा रहेगा बहुत से अच्छे मौके आपका इन्तजार कर रहे हैं लेकिन आपको उनके लिए पूरे तौर पर समर्पित कोशिशें करनी होंगी जोकि इस समय आपके लिए कुछ मुश्किल लग रहा है किसी ख़ास निजी समारोह के लिए इन मौकों को रोके रखना आपके लिए सही है आप साधारणतया बहुत अच्छे हैं और इसीलिए आपके दोस्त आपसे लगाव रखते हैं आज आपको नौकरी की संभावनाओं के बारे में कुछ अच्छी खबर प्राप्त हो सकती है आपको अपनी पसंद की कंपनियों में एक साक्षात्कार के लिए बुलाया जा सकता है आपको अपने साथी के साथ अधिक सहानुभूति के साथ होने की जरूरत है आपका साथी अत्यधिक तनाव से गुजर रहा है आपको सपना आ सकता है लेकिन उससे आपको बहुत अच्छा मार्गदर्शन मिलेगा आप होम्योपथिक तरीके अपनाने की विशेषज्ञों की सलाह को काफी समय से नजरंदाज कर रहें हैं इसका परिणाम यह है कि आपको अब शरीर के सब हिस्सों में दर्द महसूस होने लगा है आज आपका भाग्यांक 9 होगा शुभ रंग केसरिया होगा आज आप बहते हुए जल में खड़ी मसूर प्रवाहित करें लाभकारी होगा
मिथुन राशि –
आज आपका दिन अच्छा रहेगा आप अपनी समस्या को सुलझा लेने की कुशलता से सबको अचरज में डाल देंगे सहकर्मी आपसे प्रभावित होंगें आपका आत्मविश्वास देकने लायक होगा और आपको एक नया काम मिलेगा खुश रहें और अपनों के साथ ख़ुशी बाँटें आज कोई दोस्त मिल सकता है आप अपने कार्य क्षेत्र का परिवर्तन कर सकते है या आप के कार्य क्षेत्र से जुडी दिशा का बदलाव हो सकता है अभी तक आप जिस चीज़ को शौकिया तौर पर लेते थे वही चीज़ आपके लिए धन उपार्जन का रास्ता बन सकती है यहाँ तक की आप अपनी नौकरी भी इस काम के लिए छोड़ सकते है जिन लोगो ने आपके साथ अच्छी तरह से व्यवहार नहीं किया है वे लोग आप से मिलने या सलाह लेने आ सकते है आज का दिन नए सिरे से अपनी दोस्ती और प्रेम को मजबूत करने का समय है आपकी सेहत काफी अच्छी लग रही है आज अपना मनपसंद खाना खाकर आनंद लें शराब पीकर गाडी चलाने से बचें कोई अप्रत्याशित तथा अचानक नुक्सान हो सकता है आज कहीं यात्रा करना सुरक्षित नही होगा इसीलिए सावधानी रखें आज आपका भाग्यांक 5 होगा शुभ रंग महरुम होगा आज आप हनुमान चालीसा का पाठ करें लाभकारी होगा
कर्क राशि –
आज आपका दिन अच्छा रहेगा आपके किसी करीबी के जीवन में कुछ समस्याएँ चल रही हैं और आज आपको उनकी बात सहानुभूति से सुननी पड़ेंगी ऐसा हो सकता है की आप इस आदमी की बातों से निराश और बेचैन सा अनुभव करें लेकिन आपको बिना किसी आलोचना के इस आदमी की सहायता करनी चाहिए इससे आपके जीवन की बहुत महत्वपूर्ण दोस्ती या साझेदारी भी प्रभावित होगी आप अपना आपा खो सकते है आप अपने को शांत बनाए रखे और समस्याओं को एक एक करके निपटे आपको देर तक अपने कार्यालय में कार्य करना पड़ सकता है शाम तक की अपनी प्रतिबद्धताओं को रद्द कर दे अपने कार्य को ढंग से समाप्त करने की और ध्यान लगाएं आप एक दूसरे को प्यार करने के लिए अपनी प्रतिज्ञा को नवीनीकृत करेंगे या आप ऐसे व्यक्ति से मिल सकते है जिससे आपके जीवन में एक नए अध्याय की शुरूआत होगी अपनी स्वास्थ्य सम्बन्धी स्थितियों का जायजा अपनी मानसिक दृष्टि से ले सकते हैं जो कुछ आपके दिमाग में आता है उसे लिख लें जो आपको व्यर्थ लगता है उसे जाने दें और बेहतरीन सेहत पाने के लिए जो जो कदम आप उठा सकते हैं उन्हें प्राथमिकता के तौर पर अपने सामने रखें आज आपका भाग्यांक 3 होगा शुभ रंग हल्का लाल होगा आज आप हनुमान जी को चोला चढ़ाएं लाभकारी होगा
सिंह राशि –
आज आपका दिन अच्छा रहेगा यदि आप आज थोड़े से धीरज और सहनशीलता के साथ काम लें तो आज का दिन आपके लिए बहुत अच्छा हो सकता है लेकिन धीरज बनाये रखना ही सबसे बड़ी चुनौती है समय भी आपको रेंगता सा अनुभव होगा और आप जिस गति से चाहते हैं उससे काम नहीं हो पायेंगे अगर आप जल्दी भी मचाएंगे तो सब गड़बड़ हो जाएगा खुद को शांत रख पाने की किसी क्रिया के साथ दिन की शुरुआत करें आपका ध्यान हर किसी चीज़ पर बहुत अच्छी तरह से केंद्रित है आप अपने लाभ के लिए अच्छी तरह से इस क्षमता का इस्तेमाल कर सकते हैं और अपने प्रिय के साथ कुछ साहसिक करने की योजना बनाएं आप जो कुछ भी करेंगे आपको बहुत मजा आयेगा इससे आप और आपके पार्टनर के बीच चल रहे तनाव में कुछ कमी आने की उम्मीद है आपको अपने नए अनुभवों और भावनाओं को अपने पार्टनर के साथ बांटना अच्छा लगेगा अगर आप अपनी खान पान सम्बन्धी दैनिक आदतों का ध्यान रखें तो बहुत अच्छा स्वास्थ्य बनाये रख सकते हैं आपके दिमाग पर भी इसका असर पड़ेगा जिसके कारण आप अपने फिट शरीर का आनंद नही ले सकते हैं आज आपका भाग्यांक 2 होगा शुभ रंग लाल होगा आज आप हनुमान जी को चोला चढ़ाएं लाभकारी होगा
कन्या राशि –
आज आपका दिन अच्छा रहेगा समय कुछ बहादुरी भरे कदम उठाने का है इसमें हिचकिये मत इसके स्थान पर मजबूत फैसला लीजिये अवसरों को जाने मत दीजिये इस समय विश्वास पूर्वक लिया गया एक फैसला नाटकीय तरीके से आपकी जिंदगी को बदल सकता है आप एक सफल भविष्य के लिए अच्छी नींव बिछाने में बस एक कदम दूर है चीजों को आसान तरीके से ले और बिना सोचे समझे कुछ भी न करे अपने काम को करने के लिए दूसरों पर भरोसा न करे आप अपने पुराने प्रेमी को वापस अपना लेंगे यह सही है कि अलग होते हुए आपके बीच कुछ मतभेद जरूर थे वापस एक साथ आने के बारे में अब भी आपको एक बार फिर से सोच लेना चाहिए आपकी सेहत बहुत अच्छी है लेकिन आपको इसी सेहतमंद अवस्था का मजा लेते रहने के लिए कुछ आधारभूत सावधानियां तो रखनी ही होंगी समय पर कदम उठा लेने से आप बिमारियों से बचे रह सकते हैं अब अपने स्वास्थ्य कार्यक्रम को गंभीरता से लेने का समय है आज आपका भाग्यांक 7 होगा शुभ रंग गुलाबी होगा आज आप हनुमान चालीसा का पाठ करें लाभकारी होगा
तुला राशि –
आज आपका दिन अच्छा रहेगा खुशियाँ मनाने का समय है आपके किसी करीबी की शादी है इस जोड़े को आपसे बहुत शुभकामनाएँ मिलेंगी अगर किसी से प्यार करते हैं तो उससे शादी के बारे में सोच सकते हैं जो पहले से शादीशुदा हैं उनके लिए पार्टी में मजे करने का समय है आप अपनी नौकरी और कार्य क्षेत्र से काफी संतुष्ट है परन्तु क्रोध के कारण आप अपना आपा खो सकते है और किसी सहकर्मी से आप विवाद में फँस सकते है इन घटनाओ की वहज से कोई लापरवाही भरा निर्णय न ले जो की आपके लिए अच्छा न हो आप अभी तक प्यार के मामले में कोई भी जरुरत होने पर केवल बोलकर ही काम चलाते रहे हैं लेकिन अब आप इन जरूरतों के लिए खुद को दिल से समर्पित करने के लिए तैयार हैं अगर आप अपने प्रेम सम्बन्ध को आगे बढाना चाहते हैं तो आपको बिना देर किये गंभीर हो जाना चाहिए अगर कुछ दर्द महसूस हो तो आधे घंटे तक पैरों पर मसाज करें या पैरों को गरम पानी में डुबोकर रखें अगर दर्द बढ़ जाए तो नजदीकी डॉक्टर से सलाह करें आज आपका भाग्यांक 1 होगा शुभ रंग गोल्डन होगा आज आप हनुमान जी को पंचामृत से स्नान कराएं लाभकारी होगा
वृश्चिक राशि –
आज आपका दिन अच्छा रहेगा आज सगे सम्बन्धियों से मुलाकात हो सकती है फोन या मेल के द्वारा भी संपर्क हो सकता है वर्त्तमान समय अपने सामाजिक कौशलों को निखारने तथा आने वाली पार्टियों के लिए खुद को तैयार करने का बिलकुल सही समय है दिन के आगे बढ़ने के साथ साथ वित्तीय परेशानियां अपने आप दूर होती जायेंगी अपनी भावना आपके रास्ते में आ रही सभी बाधाओं को दूर करने में सहायक सिद्ध होगी आपको अपने हास्य क्षमता को जागृत करना होगा ताकि आपका कार्य क्षेत्र में एक अच्छे माहौल का निर्माण हो सके जिससे की आप आराम से अपने कार्य को कर सके आज आपको अपने प्रिय के प्रति अपना व्यवहार बदलने की जरुरत पड़ सकती है समस्या समझें और समझदारी से काम लेते हुए व्यवहार करें वे आपके प्रति नरम भी होंगे और आपका अहसान भी मानेंगे अगर अब नही तो बाद में जरुर ऐसा करेंगे तनावरहित महसूस करना अच्छी बात है लेकिन सावधानी भी उतनी ही आवश्यक हैIअति न करें आनंद लें परन्तु यह भी ध्यान रखें कि आने वाला समय आपके लिए काम के लिहाज से काफी महत्वपूर्ण है और आपका स्वस्थ रहना काफी आवश्यक है आज आपका भाग्यांक 6 होगा शुभ रंग सुनहरा होगा आज आप गाय को गुड़ खिलाएं लाभकारी होगा
धनु राशि –
आज आपका दिन अच्छा रहेगा इस समय आपको जीवन में दो ही विकल्प मिलेंगे और दोनों में से किसी एक को भी छोड़ना आपके लिए समान दर्दनाक होगा आपको अब अपने दिल की सुननी चाहिए अपने खाली समय में अपने लक्ष्यों की सूची बनाएं लेकिन उनकी प्राथमिकताएं भी तय करें आपकी महत्वकाक्षाएं बढ़ गई हैं और आप उन्हें जितनी जल्दी हो सके पूरे कर लेना चाहते हैं आज आपका भाग्य सट्टा उद्यम एवं उससे जुडी चीज़ो में आपका साथ देगा अगर आप किसी दुविधा में हैं तो आज का दिन आपको तर्कशक्ति प्रदान करेगा जिससे आप उचित निर्णय ले पाओगे ये निर्णय आपकी वित्तीय जरुरतो पर भी आगे जाकर अच्छा प्रभाव डालेगा आपके रिश्ते में लोगो के साथ भ्रम की स्थिति उत्पन हो सकती है अपने साथी से वार्तालाप करे एवं उसकी बात को ध्यान से सुने जिससे की समस्या का समाधान निकल सके आपको अपने भोजन की योजना इस प्रकार बनानी होगी कि आपकी रोग प्रतिरोधक क्षमता में बढ़ोतरी और सुधार हो आपको आज संक्रमणों का खतरा बना रहेगा ऐसी स्थितियां बन रही हैं कि आप खुद को एलर्जी पैदा करने वाली चीजों के सम्पर्क में आने से नही बचा पायेंगे इसीलिए अपनी सेहत का ध्यान रखते हुए अपने भोजन में खूब विटामिन शामिल करें आज आपका भाग्यांक 4 होगा शुभ रंग हल्का लाल होगा आज आप हनुमान जी का अर्चन करें लाभकारी होगा
मकर राशि –
आज आपका दिन अच्छा रहेगा आज का दिन आपके लिए विशेष हो सकता है आपके दृष्टिकोण में आज कोई नया आयाम जुड़ेगा या आप किसी अपरिचित व्यक्ति के दृष्टिकोण से अत्यधिक प्रभावित होंगे आपको यह सीख मिलेगी कि अपना भविष्य तय करने में तथा अपनी जिंदगी में फिलहाल चल रही समस्या से जूझने में सबसे महत्वपूर्ण भूमिका आपको ही निभानी है जो लोग सेवा क्षेत्र में हैं वे अपनी आय में बढ़ोतरी की उम्मीद कर सकते हैं हालाँकि अगर ऐसा नहीं होता है तो आप खुलकर अपने विचारो को आवाज दे और ये सुनिश्चित रखे की इसे सुना जायेगा जटिलताएं आज आपके प्रेम के रिश्तों में आयेंगी आप या आपके साथी का छोटा भाई इस में एक महत्वपूर्ण भूमिका निभा सकता हैं इसका मतलब यह नहीं है की आप अपने साथी के बारे में कुछ गलत जानेंगे बल्कि आपके साथी के व्यक्तित्व के पहलु के बारे में आपको नया जानने को मिलेगा जिसके बारे में आप अनजान थे और ये आपके रिश्ते को और मजबूती प्रदान करेगा बहुत सारे स्वास्थ्य सम्बन्धी उत्पादों के साथ एक्सपेरिमेंट न करें आपकी सेहत के लिए अच्छा नही होगा आज आपका भाग्यांक 3 होगा शुभ रंग सिंदूरी होगा आज आप वृक्षो में जल डाले लाभकारी होगा
कुंभ राशि –
आज आपका दिन अच्छा रहेगा व्यवसाय सम्बन्धी परेशानियां हल होंगीं लेकिन तब तक आपको बोलने लिखने और काम में भी आक्रामक नही होना है निजी जीवन से सम्बंधित परेशानियां झेल रहे लोगों को अपनों के लिए समय निकालना चाहिए आप अच्छी तरह से अपने क्षेत्र में स्थापित हैं पर आज आप अपने काम में बैचैनी महसूस कर सकते हैं किसी चीज़ को लेकर आप में असंतोष की भावना आज आपको परेशान कर सकती है आपकी पुरानी प्रियतमा नयी बनने की कोशिश कर रही हैं आपको उन्हें एक मौका देना चाहिए और दूरियों को दूर करने की उनकी कोशिशों की भी कदर करनी चाहिए लेकिन इसका एहसास जरुर करवा दे अगर आप कुछ समय से अजीब सा व्यवहार कर रहे हैं तो यह सबसे उपयुक्त समय है कि आप किसी अच्छे विशेषज्ञ की मदद लें अगर आप अब इस पर ध्यान नही देंगे तो समस्या गंभीर हो जायेगी कुछ तनाव की भी भूमिका है जिससे आप असहाय महसूस कर रहे हैं आज आपका भाग्यांक 3 होगा शुभ रंग महरुम होगा आज आप हनुमान चालीसा का पाठ करें लाभकारी होगा
मीन राशि –
आज आपका दिन अच्छा रहेगा आज आप ऊर्जा से भरपूर हैं और काफी मेहनत करने के लिए तैयार भी हैं आपकी सकारात्मक ऊर्जा का प्रवाह ओरों को भी प्रभावित करेगा आपकी टीम को आपसे बेह्तर काम करने के लिए प्रेरणा मिलेगी घर पर भी आज आप सामान्य से अधिक जिम्मेदारियां उठाएंगे इससे आपके करीबियों को ख़ुशी होगी आपको बस यह देखना है की यही स्थिति लगातार बनी रहे और आपको भी कोई परेशानी न हो आपको विदेशी भूमि में स्थापित प्रतिष्ठित कंपनियों के साथ कार्य करने के लिए प्रस्ताव मिल सकता है और आपके विदेश में बसने का आपका सपना सच हो सकता है हालाँकि दस्तावेज से जुड़े कुछ मुद्दों का सामना करना पड़ सकता है लेकिन इन मुद्दों का समय रहते हल हो जाएगा आपको बोलने की भी आवश्यकता है अगर आपके साथी का दृष्टिकोण और व्यव्हार आपको परेशान कर रहा है तो अपने साथी से इस मुद्दे पर वार्तालाप करे इन बातो से आप बेहतरी की दिशा में आगे बढ़ेंगे जाएगा आप अनिद्रा से पीड़ित हो सकते हैं आपको यह समझना चाहिए कि अच्छे स्वास्थ्य के लिए अच्छी नींद भी संतुलित खाने और नियमित एक्सरसाइज जितनी ही जरूरी है अगर आप अच्छी तरह आराम नही करेंगे तो आप पूरे दिन थकान और आलस अनुभव करेंगे आज आपका भाग्यांक 7 होगा शुभ रंग हल्का लाल होगा आज आप गाय को गुड़ खिलाएं लाभकारी होगा
-----------------------------------------------------------------
देश-दुनिया की ताजा खबरों के लिए >>>Join WhatsApp Group Join<<< करें। आप हमें >>>Facebook<<< फॉलो कर सकते हैं। लेटेस्ट खबरें देखने के लिए हमारे यूट्यूब चैनल को भी सबस्क्राइब करें।
-----------------------------------------------------------------