बुधवार को कौन सी राशि में आएंगी खुशीयां और कौन सी राशि वाले होंगें मालामाल पढ़ें 12 राशियों का हाल। बॉलिवुड पंडित : कमल कुमार (KRK)
मेष राशि :
आज आपका दिन अच्छा रहेगा आज चंद्रमा आपके नवम धर्म भाव में स्थित है संतान की पढ़ाई या विवाह से संबंधित बातें मुकाम पर पहुंचेंगे धर्म और आध्यात्मिक कार्यों में भी समय व्यतीत होगा आपके मृदुभाषी और अच्छे स्वभाव की वजह से लोग आपका सम्मान करेंगे आर्थिक पक्ष अच्छा रहेगा युवा वर्ग इच्छा पूर्ति के लिए कुछ गलत तरीकों का इस्तेमाल कर सकते हैं जिसकी वजह से वह मुसीबत में भी फंस जाएंगे इसलिए नकारात्मक गतिविधियों से दूर रहें कैरियर संबंधी चुनाव को भी बहुत सावधानी पूर्वक करें व्यवसायिक दृष्टि से दिन सामान्य रहेगा उम्मीद के अनुरूप लाभ मिलेगा परंतु किसी अनैतिक काम में रुचि ना लें आप मुसीबत में फंस सकते हैं नौकरीपेशा व्यक्ति किसी भी प्रकार की रिश्वत या पैसे के लेनदेन से दूर ही रहे कार्यक्षेत्र में आज फोकस की कमी नहीं है लेकिन स्वास्थ्य के कारण डेडलाइन पूरी करने में कठिनाई हो सकती है रिश्तों में अपनी भावुकता के कारण आपको दूसरों को समझने में बहुत सहायता मिलेगी निजी रिश्तों में कोई दिखावा न करें स्वास्थ्य का ध्यान रखें मेडिटेशन और आध्यात्मिक साधना के साथ साथ कोई शारीरिक व्यायाम जैसे योग भी अवश्य करें स्टुडेंट प्लेयर को अच्छा परीक्षा परिणाम प्राप्त होंगे आज आपका भाग्यांक 3 होगा शुभ रंग हल्का सफेद होगा आज आप श्री सूक्त का पाठ करें लाभकारी होगा
वृष राशि :
आज आपका दिन अच्छा रहेगा आज चंद्रमा आपके अष्टम भाव में स्थित है आज समय अनुकूल है बैंक निवेश जैसी आर्थिक गतिविधियों में व्यस्तता रहेगी अचानक ही किसी पुराने मित्र के मिलने से आप प्रसन्न चित्त रहेंगे समय बहुत ही शांतिप्रद व हुनर हासिल करने वाला है इसका भरपूर सदुपयोग करें परिवार के किसी सदस्य का गिरता स्वास्थ्य चिंता का कारण बनेगा भाइयों से भी मनमुटाव की स्थिति रहेगी इसलिए यह समय थोड़ा सावधानी पूर्वक व्यतीत करें तथा प्रत्येक कार्य को गंभीरता से अंजाम दें कामकाज में नई तकनीक व हुनर का उपयोग करें जिससे उत्पादन क्षमता बढ़ सके पैसे के लेन देन संबंधी कार्य को बहुत सावधानी पूर्वक करें अचानक ही आर्थिक स्थिति को लेकर परेशानी आ सकती हैं अपने लक्ष्य को पाने के लिए थोड़ी और मेहनत की आवश्यकता है अपने विचारों में स्थिरता लाने का प्रयास करें घर का माहौल सुखमय रहेगा आपके मुश्किल समय में पारिवारिक लोगों का आपको पूर्ण सहयोग मिलेगा स्वास्थ्य ठीक रहेगा परंतु मानसिक शांति के लिए व्यायाम और योगा का सहारा अवश्य लें आज आपका भाग्यांक 9 होगा शुभ रंग सिल्वर होगा आज आप महालक्ष्मी का पूजन करें लाभकारी होगा
मिथुन राशि :
आज आपका दिन अच्छा रहेगा आज चंद्रमा आपके सप्तम भाव में स्थित है संपत्ति संबंधी चल रहा कोई विवाद किसी की मध्यस्थता से हल हो जायेगा जिससे मन में संतोष व्याप्त रहेगा आर्थिक स्थितियां पहले से बेहतर बनेगी घर में कोई धार्मिक कार्यक्रम भी आयोजित हो सकता है फिजूल के कार्यों में व्यस्तता रहेगी जिसकी वजह से अपने और अपने परिवार के लिए समय नहीं निकाल पाएंगे वाहन संबंधी भी कोई नुकसान होने की आशंका लग रही है किसी नजदीकी मित्र को पैसा उधार देना पड़ सकता है किसी राजनेता या अधिकारी से आपकी मुलाकात आपके भाग्य को बल प्रदान करेगी जिसका फायदा आपको व्यवसाय में होगा विरोधी परास्त रहेंगे नौकरी पेशा व्यक्तियों के लिए सकारात्मक परिवर्तन व तबादले की स्थितियां और उचित योग बने हुए हैं कार्यक्षेत्र में आज का दिन लाभदायक रहेगा जिस टेंडर के लिए आप परेशान थे वह आपको मिल सकता है परिवार के साथ शॉपिंग व मनोरंजन संबंधी कार्य में समय व्यतीत होगा परिवार के व्यक्तियों का एक साथ समय व्यतीत करना माहौल को खुशनुमा बनाकर रखेगा सेहत के लिहाज से भी दिन सामान्य रहेगा पुरानी बीमारियों में सावधानी रखनी होगी आज आपका भाग्यांक 1 होगा शुभ रंग गोल्डन होगा आज आप श्री सूक्त से लक्ष्मी जी का अभिषेक करें लाभकारी होगा
कर्क राशि :
आज आपका दिन अच्छा रहेगा आज चंद्रमा आपके षष्ठम् भाव में स्थित है आप कड़ी मेहनत व परिश्रम से वह सब कुछ हासिल करेंगे जिसकी आपने तमन्ना रखी है सफलता और भाग्य उन्नति के रास्ते प्रबल हो रहे हैं परंतु इनका उपयोग करना आप की क्षमता पर निर्भर करता है युवा वर्ग भी कोई उपलब्धि हासिल करने से तनावमुक्त महसूस करेंगे अपने गुस्से को कंट्रोल में रखें तथा फिजूलखर्ची पर भी नियंत्रण रखें इस समय हाथ में पैसे आते आते कहीं अटक जाएंगे जिसकी वजह से मन खिन्न रहेगा बेचैनी की वजह से काम में भी किसी प्रकार की लापरवाही हो सकती है व्यवसाय संबंधी किसी भी निवेश फंड आदि मामलों में सावधानी रखें तो बेहतर रहेगा हालांकि आप अपने आत्म विश्वास से हर समस्या का हल खोज ही लेंगे किसी भी कागजी दस्तावेज पर बिना पढ़े हस्ताक्षर ना करें अन्यथा लेने के देने पड़ सकते हैं आज काम अधिक रहेगा हो सकता है ज्यादा जिम्मेदारियों के कारण आप तनाव में रह सकते है कामकाज की व्यवस्था और पारिवारिक जीवन के मध्य आप बेहतर तालमेल स्थापित करके रखेंगे प्रेम संबंध भी मधुर रहेंगे अत्यधिक मेहनत की वजह से थकान और कमजोरी महसूस होगी समय समय पर उचित आराम भी लेना आवश्यक है सामान्य वर्ग के लोग किसी से वाद विवाद न करें आज आपका भाग्यांक 5 होगा शुभ रंग सफेद होगा आज आप लक्ष्मी जी को कमल पुष्प अर्पित करें लाभकारी होगा
सिंह राशि :
आज आपका दिन अच्छा रहेगा आज चंद्रमा आपके पंचम् भाव में स्थित है समय मानसिक शांति व संतोष दायक है संतान के अनुकूल विवाह से मन में प्रसन्नता बनी रहेगी भाइयों के साथ भी संबंधों में मधुरता बढ़ेगी लाभदायक यात्रा हो सकती है वैभव संबंधी वस्तुओं की खरीदारी भी संभव है कर्ज से छुटकारा पाने के लिए प्रयास और अधिक करने पड़ेंगे मकान या दुकान पर निर्माण आदि कार्य पर खर्चा अधिक हो सकता है जिसकी वजह से बजट गड़बड़ा जाएगा किसी प्रिय मित्र की परेशानी की वजह से आप भी डिस्टर्ब हो सकते हैं व्यवसाय संबंधी कुछ लाभदायक योजनाएं बनेंगी और महत्वपूर्ण यात्राएं भी संपन्न हो सकती हैं रुकी हुई पेमेंट मिल जाएगी नौकरी में नई जिम्मेदारियां प्राप्त होंगी जिनका निर्वहन करने में आपको परेशानी महसूस होगी इसलिए धैर्य बनाकर रखना अति आवश्यक है कार्यक्षेत्र में निर्णय लेने के लिए दूसरों की सलाह अवश्य लें किन्तु वोही करें जो आपको उचित लगता हो प्रियजनों की बातों को सुनें किन्तु अपना विचार भी व्यक्त करें किसी की बात से इतना प्रभावित न हो जाएँ की अपने मन की स्थिरता खो बैठें नसों में खिंचाव व शरीर में कहीं दर्द आदि की समस्या रहेगी व्यायाम अवश्य करें आज आपका भाग्यांक 8 होगा शुभ रंग सुनहरा होगा आज आप कमलगट्टा की माला धारण करें लाभकारी होगा
कन्या राशि :
आज आपका दिन अच्छा रहेगा आज चंद्रमा आपके चतुर्थ भाव में स्थित है लाभकारी दिवस है मुश्किल से मुश्किल सवाल का भी जवाब आसानी से प्राप्त होगा समय की गति आपके पक्ष में है इसका सदुपयोग करना आपकी क्षमता पर निर्भर करता है दोस्तों के साथ भी खुशनुमा समय व्यतीत होगा किसी भी बाहरी व्यक्ति के साथ दूरी बनाकर रखें आप किसी साजिश या षड्यंत्र का शिकार हो सकते हैं रोजमर्रा के उपयोग की वस्तुएं खराब होने से सुधार कार्यों में पैसा खर्च होगा आज कार्यक्षेत्र में लंबित पड़े काम शीघ्रता से निपट जाएंगे तथा कुछ ठोस और महत्वपूर्ण निर्णय लेंगे जिसका फल आपको भविष्य में प्राप्त होगा नौकरीपेशा व्यक्तियों से वरिष्ठ अधिकारी उनके काम से पूरी तरह संतुष्ट रहेंगे अपने वेतन और अपनी प्रतिष्ठा को लेकर कोई समझौता न करें नौकरी में पदोन्नति के योग हैं आज किसी ऐसे व्यक्ति से मुलाकात हो सकती है जिससे भविष्य में अच्छे सम्बन्ध बनेंगे अविवाहितों के लिए आज का दिन अच्छा है स्वास्थ्य सामान्य रहेगा पेट से संबंधित कुछ कठिनाई हो सकती है अपनी दिनचर्या को अच्छा बनाए रखें इससे लाभ होगा आज आपका भाग्यांक 4 होगा शुभ रंग सफेद होगा आज आप कनकधारा स्तोत्र का पाठ करें लाभकारी होगा
तुला राशि :
आज आपका दिन अच्छा रहेगा आज चंद्रमा आपके तृतीय भाव में स्थित है अपनी योग्यता व क्षमताओं का भरपूर इस्तेमाल करें किसी भी अवरोध की परवाह न करते हुए आप आगे बढ़ेंगे घर में मेहमानों का आगमन होगा जिससे सभी परिवार जन खुशनुमा समय व्यतीत करेंगे परंतु किसी महत्वपूर्ण चीज के खोने या चोरी होने की संभावना है जिसकी वजह से कुछ काम अधूरे रह जाएंगे और नकारात्मकता भी हावी होगी साथ ही मेहमानों के आगमन से भी आपके महत्वपूर्ण कार्य में अवरोध आएगा व्यवसाय संबंधी कार्यों की रफ्तार बढ़ेगी कर्मचारियों के सहयोग से आपके काम बन जाएंगे आर्थिक स्थिति सामान्य रहेगी सरकारी सेवारत व्यक्तियों को प्रमोशन आदि की सूचना प्राप्त होने की संभावना है अपने काम के तरीकों में बदलाव करने का समय है आप अपनी प्रतिभा का पूर्ण इस्तेमाल नहीं कर पा रहे हैं रिश्ते में दुविधा महसूस हो सकती है अपने किसी निकटतस्थ मित्र से सलाह लें स्वास्थ्य ठीक रहेगा परंतु अपने विचारों को पॉजिटिव बनाकर रखना अति आवश्यक है क्योंकि नकारात्मकता आपके ऊपर हावी हो रही है आज आपका भाग्यांक 6 होगा शुभ सफेद होगा आज आप विल्वपत्र से लक्ष्मी जी का अर्चन करें लाभकारी होगा
वृश्चिक राशि :
आज आपका दिन अच्छा रहेगा आज चंद्रमा आपके द्वितीय धन भाव स्थित है आज लोक कल्याण व समाज सेवा के कार्यों में धन व्यय करेंगे ऐसा करके आपको खुशी की प्राप्ति होगी। आपके किसी लक्ष्य की प्राप्ति भी आज संभव है नजदीकी रिश्तेदार या मित्र की मदद में आपका समय व्यतीत होगा परंतु इस बात का भी ध्यान रखें कि आप किसी साजिश या षड्यंत्र का शिकार हो सकते हैं आपका पैसा अचानक से ही कहीं फंस जाएगा जिसकी वजह से आपका मूड खराब हो सकता है कार्यों में कुछ व्यवधान आएंगे लेकिन समय रहते आप उनका हल निकाल लेंगे कामकाज के मामले में अपने प्रतिद्वंद्वियो से सावधान रहें व्यवसाय में वह आप से आगे बढ़ सकते हैं लेकिन आप अपने लक्ष्य के प्रति अपना ध्यान केंद्रित रखें नौकरी पेशा व्यक्तियों को अधिकारी वर्ग से मित्रता लाभदायक रहेगी नई योजनाओं को किसी कारण से स्थगित करना पड़ सकता है सहयोगियों से धोखा मिल सकता है अपनी परेशानियों को घर परिवार पर हावी ना होने दें इससे घर का वातावरण खराब हो सकता है अत्यधिक तनाव की वजह से आपके मनोबल में गिरावट आएगी मेडिटेशन का सहारा लें आज आपका भाग्यांक 2 होगा शुभ रंग हल्का गुलाबी होगा आज आप श्री यंत्र का पूजन करें लाभकारी होगा
धनु राशि :
आज आपका दिन अच्छा रहेगा आज चंद्रमा आपके प्रथम लग्न भाव में स्थित है आज ज्यादा से ज्यादा समय घर पर व्यतीत होगा आप में एक विशेष आकर्षण शक्ति रहेगी जिसकी वजह से आपके अन्य लोगों के साथ संबंध और अधिक मधुर बनेंगे समय मान व प्रतिष्ठा वर्धक है युवा वर्ग मौज मस्ती में समय व्यतीत करेंगे घर में किसी व्यक्ति के सगाई संबंधी कोई निर्णय लेने से पहले उसकी अच्छी तरह जांच पड़ताल अवश्य करें क्योंकि किसी प्रकार की धोखाधड़ी की संभावना लग रही है विद्यार्थियों का मन भी अपनी पढ़ाई नहीं लगेगा कार्यक्षेत्र में काफी समय से जो मंदी चल रही थी आज उम्मीद की कोई नई किरण दिखाई देगी किसी प्रभावशाली व्यक्ति का सहयोग व सलाह आपको फिर से कामयाबी की ओर लेकर जाएगी नौकरी पेशा व्यक्तियों का दिन सामान्य ही रहेगा काम में किसी कठिनाई के चलते किसी एक्सपर्ट से सलाह लेंगे तो अच्छा रहेगा किसी की बातों को दिल पर न लें परिवारिक माहौल आरामदायक व सुखमय रहेगा प्रेम और रोमांस में भी सफलता मिलेगी स्वास्थ्य सामान्य रहेगा अपने मन की बातें व्यक्त करने से सेहत में भी लाभ होगा किसी अच्छे काउंसलर से मिलें आज आपका भाग्यांक 5 होगा शुभ सफेद होगा आज आप श्री सूक्त का पाठ करें लाभकारी होगा
मकर राशि :
आज आपका दिन अच्छा रहेगा आज चंद्रमा आपके द्वादश व्यय भाव में स्थित है परिवार के सहयोग से अटके हुए काम पूरे होंगे सामाजिक जीवन में मान सम्मान भी बढ़ेगा दूसरों की भावनाओं का सम्मान करने से लोगों का आपके प्रति विश्वास बढ़ेगा आर्थिक स्थितियों में भी सुधार आएगा परंतु जल्दबाजी में लिए गए फैसले बदलने पड़ सकते हैं इसलिए कोई भी योजना बहुत सोच समझकर ही बनाएंगे तो उचित है अपने माता पिता की इच्छाओं की अवहेलना ना करें उन्हें उचित सम्मान दें व्यवसायिक स्थितियां बेहतर रहेंगी सहकर्मियों से मदद मिलेगी आपके कार्य सुचारू रूप से संपन्न होते जाएंगे उच्चाधिकारियों के सहयोग से कोई महत्वपूर्ण उपलब्धि प्राप्त हो सकती हैं आज किसी रचनात्मक कार्य से लाभ होगा यदि इसे अपना करियर बनाना चाहते हैं तो इसके लिए गंभीरता से सोचें और इस दिशा में कदम उठाएं पारिवारिक जीवन मधुर रहेगा घर के बड़े बुजुर्गों की देखभाल में जीवन साथी का पूरा सहयोग रहेगा कुछ समय से चल रही स्वास्थ्य संबंधी परेशानी में सुधार आएगा और आप अपने आपको स्वस्थ महसूस करेंगे सामान्य वर्ग के लोग सीमित व्यय करे आपके लिए अच्छा होगा आज आपका भाग्यांक 3 होगा शुभ रंग क्रीम कलर होगा आज आप गाय को हरी दुर्वा खिलाए लाभकारी होगा
कुंभ राशि :
आज आपका दिन अच्छा रहेगा आज चंद्रमा आपके एकादश लाभ भाव में स्थित है राजनीतिक क्षेत्र से जुड़े हैं तो आपका वर्चस्व व पराक्रम बढ़ेगा तथा नए नए लोगों से संपर्क स्थापित होंगे कठिन से कठिन परिस्थितियों को भी आप सहजता व सरलता से संभाल लेंगे घर के वरिष्ठ व्यक्तियों की देखभाल में भी आपका मुख्य सहयोग रहेगा किसी नजदीकी रिश्तेदार से संबंधित कोई दुखद समाचार प्राप्त हो सकता है जिसकी वजह से मन व्यथित रहेगा कोई पैतृक भूमि संबंधी विवाद भी अचानक से उठ सकता है जिसकी वजह से भाइयों के साथ अनबन होने की आशंका है कार्यक्षेत्र मे पार्टनर के साथ चल रहे विवाद व गलतफहमियां खत्म होंगी और संबंध फिर से अच्छे हो जाएंगे कुछ नए व्यवसायिक अनुबंध प्राप्त हो सकते हैं धैर्य और संयम रखकर उन पर कार्य करें कार्यक्षेत्र में अपनी तुलना किसी और से न करें। अपनी योग्यता पर ध्यान दें अपने कौशल को निखारते रहें पति-पत्नी में बेहतर सामंजस्य रहेगा घर परिवार की देखभाल में आपका सहयोग रहेगा स्वास्थ्य उत्तम रहेगा परंतु घर के किसी वरिष्ठ सदस्य का स्वास्थ्य गड़बड़ा सकता हैं आज आपका भाग्यांक 4 होगा शुभ रंग स्लेटी होगा आज आप देव दर्शन करने के लिए जाए लाभकारी होगा
मीन राशि :
आज आपका दिन अच्छा रहेगा आज चंद्रमा आपके दशम् कर्म भाव में गुरु के साथ स्थित है राजनीति एवं न्यायालय से संबंधित कार्य में सफलता प्राप्त होगी जमीन से संबंधित रुके हुए कार्य भी आगे बढ़ने की संभावना है धार्मिक कार्यों में रुचि रहेगी तथा कुछ नया करने में आपकी दिलचस्पी बढ़ेगी खर्चों की अधिकता रहेगी परंतु आय के साधनों में कमी आने की वजह से कुछ तनाव रह सकता है आप जिस कार्य को करना चाहते हैं उसमें रुकावट आने से मन उदास रह सकता है आपकी कोई गुप्त बात भी उजागर हो सकती है इसलिए सावधान रहें सरकार से जुड़े कार्य जैसे पेंशन तरक्की स्थानांतरण आदि होने के योग बन रहे हैं विदेश में शिक्षा ग्रहण करने वालों को सफलता प्राप्त होगी परंतु साझेदारी के व्यवसाय में कार्य के विभाजन को लेकर टकराव उत्पन्न हो सकता है कार्यक्षेत्र में आज मेहनत करनी पड़ेगी तभी फल मिलेगा नौकरी बदलने का अवसर मिल सकता है जो आपके लिए अच्छा रहेगा प्रियजनों के साथ आज थोड़ा समय बिताने का प्रयास करें काम तो इतना महत्त्व न दें की उनके लिए समय न मिले अच्छी दिनचर्या खान पान और व्यायाम आदि पर भी पूरा ध्यान दें मन की शान्ति के लिए मेडिटेशन को अपने दैनिक जीवन का हिस्सा बनाएं आज आपका भाग्यांक 6 होगा शुभ रंग हल्का सफेद होगा आज आप गरीबों को वस्त्र प्रदान करें लाभकारी होगा