शनिवार को कौन सी राशि में आएंगी खुशीयां और कौन सी राशि वाले होंगें मालामाल पढ़ें 12 राशियों का हाल। बॉलिवुड पंडित : कमल कुमार (KRK)
विवरण – आज चन्द्रमा आपके द्वितीय धन भाव में उच्च राशि में गोचर कर रहे हैं राहु के साथ युति हो रही है आज आपको कई अच्छे सुअवसर प्राप्त होंगे इनका भरपूर सम्मान करें कहीं पूंजी निवेश करने के लिए सोच रहे हैं तो तुरंत कर दीजिए भाइयों अथवा निकट संबंधी के साथ कुछ लाभकारी योजनाओं पर विचार विमर्श होगा
वित्त – आज आलस की वजह से किसी भी काम को टालने का प्रयास ना करें क्योंकि इसकी वजह से कुछ महत्वपूर्ण काम रुक सकते हैं और आपकी आर्थिक स्थिति बिगड़ सकती है बोलचाल का लहजा नरम रखें गलत भाषा के प्रयोग से कुछ लोगों में नाराजगी उत्पन्न हो सकती हैं
व्यवसाय– आज कार्यक्षेत्र में सहयोगयों के काम के प्रति पूर्ण समर्पण रहेगा बाहरी स्रोतों से चल रही व्यवसायिक बातचीत का आज उत्तम परिणाम सामने आएगा साथ ही कुछ समय से चल रहे उतार चढ़ाव में ठहराव आएगाअगर नौकरी में कोई बदलाव संबंधी अवसर मिले तो उसे तुरंत ले लेना चाहिए
कैरियर – आज मेडिकल क्षेत्र से जुड़े लोगों के लिए आज का दिन लाभदायक रहेगा
प्रेम – आज व्यस्तता के बावजूद आप घर परिवार को प्राथमिकता देंगे कुछ समय उनके साथ मनोरंजन तथा घूमने फिरने में भी व्यतीत होगा पार्टनर एक दूसरे के साथ बातचीत करते समय सतर्कता रखें
स्वास्थ्य– आज असंतुलित खानपान की वजह से गले में कुछ इंफेक्शन जैसी समस्या महसूस होगी आयुर्वेदिक चीजों का अधिक से अधिक सेवन करें
आज आपका भाग्यांक 7 होगा शुभ रंग नीला होगा आज आप काले कपड़े में सात मुठ्ठी उड़द की दाल रखकर जल में प्रवाहित करें लाभकारी होगा
विवरण – आज चन्द्रमा अपनी उच्च राशि में गोचर कर रहे हैं राहु के साथ युति हो रही है आज आपकी आर्थिक योजना से संबंधित लक्ष्य आसानी से फलीभूत होगा जिसकी वजह से मन प्रफुल्लित रहेगा धार्मिक संस्थाओं में आपका निस्वार्थ योगदान समाज में आपकी प्रतिष्ठा को और अधिक बढ़ाएगा
वित्त – आज किसी भी नकारात्मक परिस्थिति में अपना आपा ना खोएं शांतिपूर्ण तरीके से परिस्थितियों का सामना करें क्योंकि आज आपके सामने आर्थिक संकट आ सकता है इसका डटकर सामना करें
व्यवसाय– आज आपको व्यापार में कई महत्वपूर्ण उपलब्धियां हासिल होंगी अपनी योग्यता व प्रतिभा का भरपूर उपयोग करें परंतु आय के मार्ग अभी धीमे ही रहेंगे नौकरी पेशा व्यक्ति अपने कार्यों के प्रति लापरवाही ना बरतें अन्यथा वरिष्ठ अधिकारियों की नाराजगी सहन करनी पड़ सकती है
कैरियर – आज कैरियर से संबंधित निर्णय में परिवार का साथ ना मिलने की वजह से पैसों से संबंधित तकलीफ का सामना आपका हो सकता है
प्रेम – आज किसी प्रकार का निर्णय लेने की परेशानी में जीवनसाथी तथा परिवारजनों की सलाह अवश्य लें आपको उचित सलाह मिलेगी तथा संबंधों में भी मजबूती आएगी
स्वास्थ्य– आज घर के किसी वरिष्ठ व्यक्ति के स्वास्थ्य को लेकर चिंता रह सकती है लापरवाही ना करके तुरंत उनका चेकअप वगैराह करवाएं
आज आपका भाग्यांक 1 होगा शुभ रंग सिन्दूरी होगा आज आप साबुत काले उडद किसी पात्र दान करें लाभकारी होगा
मिथुन राशि
विवरण – आज चन्द्रमा आपके द्वादश व्यय भाव में राहु के साथ युति कर रहे हैं आज कोई भी निर्णय लेते समय उसका परिणाम आप पर और आपके आसपास के लोगों पर क्या होगा इस बात का ध्यान रखें आपके मनमौजी स्वभाव के कारण लोग आपको आज गैर जिम्मेदार ठहरा सकते हैं आपको दी हुई जिम्मेदारियों को निभाकर ही बाकी बातों के बारे में सोचें
वित्त – आज जमीन जायदाद संबंधी कोई काम रुका हुआ है तो उसके बनने की पूरी संभावना है भविष्य संबंधी कुछ योजनाओं पर भी विचार होगा कोई रुका हुआ पैसा आ जाने से टेंशन दूर होगी तथा प्रसन्नता बनी रहेगी
व्यवसाय– आज व्यवसायिक स्थल पर आपका मान सम्मान व दबदबा बरकरार रहेगा। अगर किसी के साथ साझेदारी करने की योजना बना रहे हैं, तो उस पर गंभीरता से अमल करें यह साझेदारी फायदेमंद साबित हो सकती हैं नौकरी में बॉस और अधिकारियों के साथ संबंध उचित बने रहेंगे।
कैरियर – आज काम की वजह से अपने स्थान में बदलाव ला पाना आपके लिए संभव हो सकता है
प्रेम – आज पति पत्नी के संबंध मधुर रहेंगे तथा परिवार के साथ मनोरंजन व शॉपिंग आदि में भी समय व्यतीत होगा तथा प्रसन्नता पूर्ण वातावरण बना रहेगा
स्वास्थ्य– आज आपका स्वास्थ्य ठीक रहेगा परंतु खांसी जुकाम जैसी हल्की फुल्की दिक्कत परेशान कर सकती है घरेलू इलाज से ही आप स्वस्थ हो जाएंगे
आज आपका भाग्यांक 6 होगा शुभ रंग ग्रे होगा आज आप सात मुठ्ठी काले उडद सिर से घुमाकर जल में प्रवाहित करें लाभकारी होगा
कर्क राशि
विवरण – आज चन्द्रमा आपके एकादश लाभ भाव में गोचर कर रहे हैं राहु के साथ युति हो रही है आज आपकए घर में मेहमानों के आगमन से चहल पहल बनी रहेगी तथा परिवार में कुछ समय से चल रही अव्यवस्था को दूर करने के लिए आप कुछ महत्वपूर्ण नियम भी बनाएंगे और इसमें कामयाब भी रहेंगे थकान और व्यस्तता भरी दिनचर्या से राहत मिलेगी
वित्त – आज संतान को लेकर किसी प्रकार की टेंशन रह सकती है क्योंकि वह वे रोजगार और उनको धन के लिए परेशान होना पड़ रहा है घर के वरिष्ठ व्यक्तियों की सलाह से समस्या का समाधान अवश्य निकलेगा खर्च करते समय बजट को नजरअंदाज ना करें अन्यथा बाद में पछताना पड़ सकता है
व्यवसाय– आज पारिवारिक व्यस्तता की वजह से व्यवसाय पर अधिक ध्यान नहीं दे पाएंगे परंतु सहयोगियों तथा कर्मचारियों की मदद से सब काम सुचारू रूप से संपन्न भी हो जाएंगे नौकरीपेशा लोगों को अपने काम के प्रति ज्यादा ध्यान देने की जरूरत है किसी प्रकार की इंक्वायरी होने की संभावना है
कैरियर – आज आप धातु के व्यापार से संबंधित लोगों को कमिटमेंट देते वक्त क्लाइंट की अपेक्षाओं को भी जानना जरूरी होगा
प्रेम – आज घर का वातावरण खुशनुमा व सौहार्दपूर्ण बना रहेगा सपरिवार आपस में बैठकर मिलना जुलना आपको तनावमुक्त और ऊर्जावान रखेगा
स्वास्थ्य– आज छोटी मोटी चोट लगने जैसी स्थिति बन रही है किसी भी प्रकार का रिश्क ना लें तथा वाहन भी सावधानी पूर्वक चलाएं बीपी से संबंधित तकलीफ बढ़ेगी
आज आपका भाग्यांक 8 होगा शुभ रंग नीला होगा आज आप जल में काले उडद डालकर स्नान करें लाभकारी होगा
सिंह राशि
विवरण – आज चन्द्रमा आपके दशम् कर्म भाव में गोचर कर रहे हैं राहु के साथ युति हो रही है आज आप जिस काम को ठान लेंगे उसे पूरा करके ही दम लेंगे इसलिए अपने महत्वपूर्ण कार्यों को पहले प्राथमिकता दें धर्म कर्म तथा समाज सेवा संबंधित कार्यों में में रुचि बढ़ेगी आज कोई महत्वपूर्ण शुभ समाचार भी मिल सकता है
वित्त – आज आप ध्यान रखें कि सामाजिक कार्यों के साथ साथ पारिवारिक मुद्दों पर भी ध्यान देना आवश्यक है बुरी नियत के लोगों तथा बुरी आदतों से दूरी बनाकर रखें कोई नजदीकी दोस्त या रिश्तेदार ही आपकी मुसीबत का कारण बन सकता है इसलिए किसी भी नजदीकी को धन न दें सावधानी रखें
व्यवसाय– आज कार्यस्थल में कुछ बदलाव संबंधी काम होंगे इस समय कर्मचारियों तथा सहयोगियों की गतिविधियों को नजरअंदाज ना करें निवेश संबंधी कोई भी फैसला लेने से पहले उस पर पुनर्विचार अवश्य कर लें नौकरी में कुछ नए तथा बेहतरीन अवसर प्राप्त होने के योग बन रहे हैं
कैरियर – आज एचआर डिपार्टमेंट से जुड़े लोग काम से संबंधित नई बातें सीख पाएंगे और अच्छा स्थान भी प्राप्त कर लेंगे
प्रेम – आज पारिवारिक वातावरण सुखद बना रहेगा परंतु कोई दुखद समाचार मिलने से मन में उदासी भी रहेगी प्रेम संबंधों में समय नष्ट करके अपने कैरियर के साथ खिलवाड़ ना करें
स्वास्थ्य– आज अपनी दिनचर्या व खानपान पर ध्यान दें क्योंकि गैस एसिडिटी और पेट की जलन तकलीफ दायक समस्याएं हो सकती हैं
आज आपका भाग्यांक 2 होगा शुभ रंग हल्का नीला होगा आज बहते हुए जल में उडद प्रवाहित करें लाभकारी होगा
कन्या राशि
विवरण – आज चन्द्रमा आपके नवम धर्म भाव में गोचर कर रहे हैं साथ ही राहु की युति हो रही है आज आपकी समझदारी से लिए गए फैसले आपकी आर्थिक स्थिति को और अधिक बेहतर बनाएंगे नजदीकी मित्र या संबंधियों के घर मेहमान बनकर जाने का अवसर मिलेगा यह मुलाकात आपको रोजमर्रा के तनाव भरे वातावरण से राहत देगी साथ ही किसी महत्वपूर्ण मुद्दे पर विचार विमर्श भी होगा
वित्त – आज किसी अपरिचित व्यक्ति के साथ पैसे का लेनदेन करते समय सावधान रहें किसी प्रकार का नुकसान होने की स्थिति बन रही है मनोरंजन के साथ साथ अपने व्यक्तिगत कार्यों पर भी ध्यान देना अति आवश्यक है इस समय किसी भी प्रकार की यात्रा करना तकलीफदेय रहेगी
व्यवसाय– आज बिजनेस या नौकरी संबंधित कोई भी बड़ा फैसला खुद ही लें अन्यथा किसी और की गलती का खामियाजा आपको भुगतना पड़ सकता है अगर कोई सरकारी मामला अटका हुआ है तो आज उससे संबंधित कार्यवाही होने की संभावना है
कैरियर – आज विदेश से संबंधित काम करने के लिए प्रयत्न करते रहें क्योंकि सफलता के योग बन रहे हैं
प्रेम – आज पारिवारिक वातावरण खुशनुमा रहेगा किसी बच्चे को कोई सफलता मिलने से घर में खुशी व्याप्त रहेगी
स्वास्थ्य– आज ब्लड प्रेशर जैसी समस्या होने पर अपना विशेष ध्यान रखें तथा सर्दी से अपना बचाव रखना जरूरी है नही तो समस्या बढ़ सकती है
आज आपका भाग्यांक 9 होगा शुभ रंग हल्का हरा होगा आज आप हनुमान चालीसा का पाठ करें लाभकारी होगा
तुला राशि
विवरण – आज चन्द्रमा आपके अष्टम् भाव में गोचर कर रहे हैं साथ ही राहु की युति हो रही है आज कुछ महत्वपूर्ण काम बन जाने से राहत महसूस करेंगे और आपका आत्मविश्वास व आत्म बल भी बढ़ेगा इस समय अपने राजनीतिक संबंधों को और अधिक मजबूत करें उनसे कोई महत्वपूर्ण उपलब्धि मिलने के योग बन रहे हैं
वित्त – आज पैसे कमाने के एक से अधिक जरिए प्राप्त होने की वजह से आपको काम में संतुलन बनाए रखना कठिन होगा पैसों से संबंधित टारगेट पूरा होगा फिर भी पैसों का कोई एक अच्छा स्तोत्र बनाए रखना आपके लिए अत्यंत आवश्यक हो रहा है इसलिए पैसों के बारे में स्थिरता लाने की कोशिश करें
व्यवसाय– आज बिजनेस में किसी अनुभवी इंसान का सहयोग व सलाह से कई रुकी हुई गतिविधियां दोबारा शुरू होगी और सफलता भी मिलेगी किसी ऑफिशियल यात्रा का भी ऑर्डर मिल सकता हैं नौकरी में किसी वजह से प्रमोशन रूकने जैसी स्थितियां बन सकती है
कैरियर – आज काम की वजह से मनचाही जगह पर तबादला होने की आशंका बन रही है
प्रेम– आज पति पत्नी के उत्तम संबंध बने रहेंगे परिवार के साथ किसी धार्मिक उत्सव संबंधी आयोजन में सम्मिलित होने का भी मौका मिलेगा
स्वास्थ्य– आज सोच विचार करने से सिर दर्द और तनाव रहेगा इसलिए समय समय पर आराम लें तथा कुछ समय ध्यान और मेडिटेशन में भी व्यतीत करें
आज आपका भाग्यांक 5 होगा शुभ रंग ग्रे होगा आज आप शनि देव को कच्चा तेल एवं काले उडद चढ़ाएं लाभकारी होगा
वृश्चिक राशि
विवरण – आज़ चन्द्रमा आपके सप्तम् जाया भाव में गोचर कर रहे हैं साथ ही राहु की युति हो रही है आज आपकी कोई विशेष योग्यता और काबिलियत लोगों के सामने आएगी अपनी उपलब्धियों का भरपूर उपयोग करें कुछ समय बच्चों तथा घर की समस्याओं को सुलझाने और उनके काम में मदद करने में भी व्यतीत होगा
वित्त – आज अपने प्रतिद्वंदियो तथा विरोधियों की गतिविधियों को नजरअंदाज ना करे कोई आपकी भावनाओं तथा उदारता का गलत फायदा भी उठा सकता है आर्थिक रूप से भी कुछ उलझने बढ़ेंगी परंतु आप समझदारी द्वारा समस्या का समाधान करने में सक्षम भी रहेंगे
व्यवसाय– आज व्यवसाय में आपने कार्य प्रणाली में जो बदलाव किया है उससे उत्पादन क्षमता में वृद्धि होगी तथा जल्दी ही भविष्य संबंधी लाभदायक स्थितियां भी बनेगी नौकरी पेशा व्यक्ति अपने लक्ष्य को किसी अधिकारी की मदद से हासिल करने में सक्षम रहेंगे
कैरियर – आज वाणिज्य क्षेत्र से जुड़े लोग अपने काम के बारे में और जानकारी हासिल करें
प्रेम – आज घर की व्यवस्था को उचित बनाए रखने में जीवन साथी का पूर्ण सहयोग रहेगा युवा वर्ग घूमने फिरने तथा डेटिंग का आनंद लेंगे
स्वास्थ्य– आज आपका स्वास्थ्य ठीक रहेगा परंतु वर्तमान नकारात्मक वातावरण की वजह से लापरवाही बरतना उचित नहीं है सुरक्षा संबंधी नियमों का पूरी तरह से पालन करें
आज आपका भाग्यांक 4 होगा शुभ रंग ब्लू होगा आज आप सरसो के तेल में उड़द मिलाकर शनि देव को चढ़ाएं लाभकारी होगा
धनु राशि
विवरण – आज चन्द्रमा आपके षष्ठम रिपु भाव में गोचर कर रहे हैं साथ ही राहु की युति हो रही है आज का दिन महत्वपूर्ण कार्य को निपटाने के लिए बहुत ही सर्वोत्तम है क्योंकि इस समय ग्रह गोचर आपको कुछ उपलब्धियां प्रदान कर सकते हैं तरक्की के उचित अवसर मिलेंगे संतान द्वारा कोई शुभ समाचार मिलने से घर में प्रसन्नता का माहौल रहेगा
वित्त – आज आपके द्वारा किया गया पैसों का निवेश तुरंत फायदा ना दिखाने की वजह से चिंता होगी फिर भी इस बात का असर आप अपने काम पर नहीं होने देंगे पैसों से संबंधित स्थिरता प्राप्त करने के लिए आप के प्रयत्न और बढ़ाने की कोशिश आपके द्वारा की जा सकती है
व्यवसाय– आज कार्यक्षेत्र में व्यवसायिक गतिविधियां कुछ धीमी रहेंगी सहयोगियों तथा कर्मचारियों के बीच किसी प्रकार के मतभेद हो सकते हैं जिसका असर व्यवसायिक व्यवस्था पर भी पड़ेगा नौकरीपेशा लोग अपनी फाइलें व दस्तावेज ध्यान पूर्वक संभालकर रखें
कैरियर – आज प्रॉपर्टी से संबंधित काम में फायदा नजर आएगा
प्रेम – आज परिवारिक सदस्यों के साथ उनकी जरूरत संबंधी चीजों की शॉपिंग करना तथा उनके साथ समय व्यतीत करना संबंधों को और अधिक खुशनुमा बनाएगा प्रेम संबंधों में भी नजदीकियां बनी रहेगी
स्वास्थ्य– आज गले और छाती में कफ कोल्ड की वजह से परेशान रहेंगे लापरवाही ना बरतें तथा उचित इलाज लें
आज आपका भाग्यांक 3 होगा शुभ रंग हल्का नीला होगा आज आप शनि देव को तेल चढ़ाएं लाभकारी होगा
मकर राशि
विवरण – आज चन्द्रमा आपके पंचम् विद्या भाव में गोचर कर रहे हैं साथ ही राहु की युति हो रही है आज समय के साथ किए गए कार्यों के परिणाम भी उचित प्राप्त होते हैं इसलिए अपनी ऊर्जा को सही दिशा में लगाएं आपको अवश्य ही सफलता मिलेगी तथा आपकी सकारात्मक और संतुलित सोच द्वारा योजनाबद्ध तरीके से सभी कार्य संपन्न होते जाएंगे
वित्त – आज पिछले कुछ समय से व्यवसायिक स्थल में किए गए बदलाव से इस समय बेहतरीन परिणाम मिलेंगे लेकिन पैसों के लेन देन संबंधी काम ना करें क्योंकि किसी प्रकार के वाद विवाद जैसी स्थिति उत्पन्न हो सकती हैं आय के स्रोत बढ़ेंगे साथ ही खर्चों की भी अधिकता रहेगी
व्यवसाय – आज अपने अहम के ऊपर नियंत्रण रखें इसकी वजह से कुछ संबंध खराब हो सकते हैं ज्यादा सोच विचार करने की वजह से भी कोई महत्वपूर्ण उपलब्धि हाथ से निकल सकती है इसलिए अपने निर्णयों को तुरंत कार्य रूप में अंजाम दें
कैरियर – आज बैंकिंग क्षेत्र से जुड़े लोग काम की जिम्मेदारी को ठीक से निभा पाएंगे इसलिए पदोन्नति हो सकती है
प्रेम – आज जीवनसाथी के साथ किसी बात को लेकर हल्की फुल्की तकरार रहेगी परंतु जरा सी सूझबूझ तथा आपसी समझदारी द्वारा परिस्थितियां सामान्य हो जाएंगी
स्वास्थ्य– आज मांसपेशियों में खिंचाव और दर्द जैसी समस्या रह सकती हैं व्यायाम और योगा अवश्य करें
आज आपका भाग्यांक 2 होगा शुभ रंग नेवी ब्लू होगा आज आप ॐ शं शनैश्चराय नमः का जप करें लाभकारी होगा
कुम्भ राशि
विवरण – आज चन्द्रमा आपके चतुर्थ मातृ भाव में गोचर कर रहे हैं साथ ही राहु की युति हो रही है आज ग्रह गोचर आपके लिए उत्तम परिस्थितियां बना रहा है समाज व परिवार में आपका मान सम्मान बढ़ेगा भाइयों के साथ चल रहा कोई विवाद भी समाप्त होगा तथा संबंध दोबारा मधुर हो जाएंगे कोई रुका हुआ सरकारी काम पूरा करने के लिए समय अनुकूल है
वित्त – आज पैसों से संबंधित समस्याएं कम होने लगेंगी फिर भी दिन की शुरुआत में ही हुआ बड़ा खर्चा आपका आत्मविश्वास कम कर सकता है नकारात्मक परिस्थिति से बाहर निकलने के लिए प्रयत्न आपके द्वारा किए जाएंगे
व्यवसाय– आज मीडिया संबंधित बिजनेस में कोई नई उपलब्धि हासिल होगी कला तथा रचनात्मक कार्यों से संबंधित लोगों को भी कोई नया अनुबंध मिलने की संभावना है स्टॉक मार्केट से जुड़े लोग आज सावधान रहें
कैरियर – आज व्यापार की इच्छा रखने वालों को योग्य मार्ग प्राप्त होगा लेकिन पैसों की कमी की वजह से मिली दिशा में कदम उठा पाना फिलहाल संभव नहीं होगा
प्रेम – आज पति पत्नी के संबंध मधुर रहेंगे बच्चों के कैरियर से संबंधित कोई शुभ समाचार मिलेगा विवाहेत्तर प्रेम संबंध बदनामी का कारण बन सकते हैं
स्वास्थ्य– आज अत्यधिक तनाव की वजह से अपच और गैस की समस्या बढ़ेगी मेडिटेशन व ध्यान अवश्य करें तथा कुछ समय प्रकृति के सानिध्य में व्यतीत करना भी उचित रहेगा
आज आपका भाग्यांक 1 होगा शुभ रंग नीला होगा आज आप हनुमान चालीसा का पाठ करें लाभकारी होगा
विवरण – आज चन्द्रमा आपके तृतीय सहज भाव में गोचर कर रहे हैं साथ ही राहु की युति हो रही है आज आप अपनी दिनचर्या तथा व्यवहार में कुछ परिवर्तन लाएंगे सभी कार्यों को व्यवस्थित रूप से करने तथा समन्वय बनाकर रखने में कामयाब भी रहेंगे निवेश संबंधी मामलों पर अधिक ध्यान केंद्रित रखें क्योंकि इस समय धनदायक परिस्थितियां बनी हुई है
वित्त – आज परिवार के सदस्यों को उनके अपने तरीके से कार्य करने दें तथा उनका सहयोग करें इससे उनका आत्मबल बढ़ेगा घर के किसी वरिष्ठ सदस्य के स्वास्थ्य को लेकर चिंता रह सकती हैं तथा इसमें आपका कुछ धन भी खर्च होगा और कुछ महत्वपूर्ण काम भी रुक जाएंगे इससे आपको परेशानी हो सकती है
व्यवसाय– आज कोई भी डील या लेनदेन संबंधी कार्य बहुत अधिक सावधानी से करें किसी के द्वारा विश्वासघात होने जैसी स्थिति बन रही है साथ ही किसी आर्डर के रुक जाने से भी नुकसान सहन करना पड़ सकता है
कैरियर – आज आपकी प्रतिस्पर्धी कंपनी के द्वारा आपके लिए नौकरी का प्रस्ताव रखा जा सकता है
प्रेम – आज पति पत्नी के बीच चल रही गलतफहमियां दूर होगी संबंधों में पुनः मधुरता आएगी घर में किसी अविवाहित व्यक्ति का रिश्ता तय होने की भी संभावना है
स्वास्थ्य– आज बाहरी तथा गरिष्ठ खानपान से परहेज करें पेट दर्द तथा सिरदर्द जैसी दिक्कत अनुभव हो सकती हैं
आज आपका भाग्यांक 5 होगा शुभ रंग डार्क ब्लू होगा आज आप सुन्दरकाण्ड का पाठ करें लाभकारी होगा