लुधियाना (वीकैंड रिपोर्ट): महानगर के लोगों को आवारा कुत्तों की समस्या के समाधान के लिए मार्च तक का इंतजार करना होगा। यहां बताना उचित होगा कि शहर के विभिन्न हिस्सों से रोजाना आवारा कुत्तों (Stray dogs) द्वारा बच्चों से लेकर बुजुर्गों तक पर हमला करके गंभीर रूप से घायल करने की शिकायतें सुनने को मिलती रहती हैं।
जहां तक इस समस्या का समाधान करने का सवाल है उसके लिए नगर निगम द्वारा 2015 से आवारा (Stray dogs) कुत्तों की नसबंदी करने का प्रोजैक्ट शुरू किया गया था लेकिन अब तक टारगेट के मुताबिक आधा काम भी नहीं हो पाया और लॉकडाऊन के बाद से यह ड्राइव लगभग ठप्प पड़ी हुई है। अब पिछले साल दिसंबर में एग्रीमैंट खत्म होने के बाद कंपनी ने पुराने रेट पर काम करने से इंकार कर दिया है।
इसके बाद नगर निगम द्वारा नए सिरे से लगाए गए टैंडर में यह प्रोजैक्ट तीसरी बार महंगा होना तय माना जा रहा है। इसे लेकर पिछले दिनों मेयर व कमिश्नर द्वारा बुलाई गई रिव्यू मीटिंग के दौरान अधिकारियों ने बताया कि हर महीने 1800 आवारा (Stray dogs) कुत्तों की नसबंदी करने के टारगेट के साथ लगाया गया टैंडर 29 जनवरी को खोला जाएगा जिस पर मार्च तक काम शुरू होने की संभावना है।