शुक्रवार को कौन सी राशि में आएंगी खुशीयां और कौन सी राशि वाले होंगें मालामाल पढ़ें 12 राशियों का हाल। बॉलिवुड पंडित : कमल कुमार (KRK)
मेष राशि
विवरण – आज चन्द्रमा आपके दशम् कर्म भाव में विराजमान हैं आज कोई शुभ समाचार मिलने से आप खुद को भावनात्मक रूप से बहुत सशक्त महसूस करेंगे अपनी क्षमता के अनुसार किसी भी काम को अंजाम देने में सक्षम रहेंगे प्रकृति आपका साथ दे रही है अपने रुके हुए कार्यों को पूरा करने के लिए पूरी मेहनत लगा दें
वित्त – आज जमीन जायदाद संबंधी कार्य आज स्थगित रखें तो उत्तम रहेगा क्योंकि इस समय वाद विवाद और खर्च की स्थिति बन सकती है इसलिए सावधानी रखें
व्यवसाय– आज कार्यक्षेत्र में कुछ समस्याएं होने से तनाव बढ़ सकता है परंतु स्टाफ और कर्मचारियों के सहयोग से आप परिस्थितियों को संभालने में सक्षम भी रहेंगे कैरियर में पिछले कुछ समय से चल रही परेशानियां दूर होगी तथा स्थिरता आएगी
कैरियर – आज काम से संबंधित हो रहे षड़यंत्र से दूर रहना ही अभी आपके लिए ठीक रहेगा लोगों के बीच हो रहे वाद विवाद को मिटाने की कोशिश में आपका नुकसान हो सकता है
प्रेम – आज पारिवारिक वातावरण सुखद एवं सामंजस्य पूर्ण बना रहेगा आपस में मनोरंजनात्मक समय व्यतीत होगा
स्वास्थ्य– आज खान पान में सावधानी बरतें अपच तथा एसिडिटी की समस्या रहेगी लीवर से संबंधित सावधानियों का विशेष ध्यान रखें
आज आपका भाग्यांक 5 होगा शुभ रंग सफेद होगा आज आप अन्न का दान करें लाभकारी होगा
वृष राशि
विवरण – आज चन्द्रमा आपके नवम धर्म भाव में विराजमान हैं आज काम की अधिकता रहेगी परंतु उचित सफलता मिलने से आप थकान और तनाव भूल जाएंगे यह समय अपनी क्षमताओं तथा प्रतिभाओं को पूरी तरह जागृत करने का है आपके व्यक्तित्व में भी निखार आएगा
वित्त – आज चचेरे भाई बहनों से किसी वजह से संबंधों में खटास आ सकती है परंतु रिश्तों को मजबूत रखने में आपका प्रयास सफल भी रहेगा और आप धन की परवाह भी नहीं करेंगे
व्यवसाय– आज काम की अधिकता की वजह से अपने ऊपर सारी जिम्मेदारी ना लें इस समय नौकरी और बिजनेस दोनों जगह टीम वर्क में काम करने से उत्तम व्यवस्था बनी रहेगी धन संबंधी मामलों में भी किसी के साथ समझौता करना आपके लिए नुकसानदेह रहेगा
कैरियर – आज काम से संबंधित बातों में आप गंभीर हो रहे हैं फिर भी काम के टारगेट को पूरा कर पाना आपके लिए संभव नहीं हो रहा है इसके लिए अपनी क्षमता को पूरी तरह से आजमा कर आगे बढ़ना होगा
प्रेम – आज अत्यधिक व्यस्तता के बावजूद आप परिवार के साथ डिनर अथवा मनोरंजन संबंधी कोई प्रोग्राम बनाएंगे जिससे सभी पारिवारिक सदस्य खुशी महसूस करेंगे
स्वास्थ्य– आज अत्यधिक थकान तथा तनाव की वजह से शारीरिक कमजोरी महसूस होगी कुछ समय अपने आराम के लिए भी अवश्य निकालें
आज आपका भाग्यांक 9 होगा शुभ रंग गोल्डन होगा आज आप खिचड़ी प्रसाद वितरण करें लाभकारी होगा
मिथुन राशि
विवरण – आज चन्द्रमा आपके अष्टम् भाव में विराजमान हैं आपके जीवन में लंबे समय से चली आ रही किसी चिंता का समाधान मिलने से मानसिक शांति मिलेगी तथा आप अपनी महत्वपूर्ण योजना को कार्य रूप देने में सक्षम रहेंगे युवाओं को कैरियर से संबंधित कोई इंटरव्यू वगैराह के लिए कॉल आ सकती हैं
वित्त – आज छोटी मोटी बातों की वजह से किसी के साथ भी ना उलझें तथा अपने काम के प्रति ही ध्यान केंद्रित रखें कभी कभी आपके विचारों में संकीर्णता हावी हो जाती है आत्म अवलोकन द्वारा अपनी इस कमीं को दूर करने का प्रयास करें
व्यवसाय– आज परिस्थितियां अनुकूल है परंतु अपनी व्यवसायिक योजनाएं गुप्त ही रखें इस समय बाहरी संसाधनों द्वारा अच्छे ऑर्डर मिलने की संभावना है पूरी तरह कोशिश करते रहें और उपलब्धियों को अपने हाथ से ना जाने दे
कैरियर – आज जिस लक्ष्य को प्राप्त करने के लिए आप काफी दिनों से प्रयत्न कर रहे थे उसके प्रति विश्वास कम हो रहा है अपने अंदर संयम बनाए रखें
प्रेम – आज अपने वैवाहिक जीवन में किसी अन्य व्यक्ति का हस्तक्षेप ना होने दें किसी भी पारिवारिक समस्या को आपस में बैठकर ही सुलझाने का प्रयास करने से परिस्थितियां जल्दी संभल जायेंगी
स्वास्थ्य– आज आपका स्वास्थ्य ठीक रहेगा सिर्फ बदलते मौसम की वजह से हल्की सी परेशानी महसूस हो सकती है परंतु फिक्र करने की जरूरत नहीं है
आज आपका भाग्यांक 6 होगा शुभ रंग सफेद होगा आज आप गाय को रोटी खिलाएं लाभकारी होगा
कर्क राशि
विवरण – आज चन्द्रमा आपके सप्तम् जाया भाव में विराजमान हैं आज दिन का अधिकतर समय परिवारिक गतिविधियों तथा निवेश संबंधी कार्यों में व्यतीत होगा यह समय दोस्तों और जानकारों के साथ संबंधों को और अधिक मजबूत करने का है ये संपर्क आपके लिए उन्नति के नए मार्ग खोल सकते हैं कोई पैतृक संपत्ति संबंधी मसला भी हल होने की संभावना है।
वित्त – आज अपनी योजनाओं को पूरी तरह से सोच विचार करके ही क्रियान्वित करें जल्दबाजी करने से दिक्कत आ सकती है विद्यार्थियों और युवाओं वर्ग मौज मस्ती और घूमने फिरने में ज्यादा धन व्यय न करे आर्थिक स्थिति पर ध्यान दें लेनदेन संबंधी कार्यों को अभी टाल दें
व्यवसाय– आज कार्यक्षेत्र में किसी विशिष्ट व्यक्ति की मदद आपकी तरक्की के लिए फायदेमंद साबित होगी विद्यार्थी लोग किसी नौकरी संबंधी विभागीय परीक्षा में पूरी तरह मेहनत करें इस समय मनोनुकूल परिणाम हासिल हो सकते हैं नौकरी में अपना टारगेट पूरा करने से कोई विशेष उपलब्धि भी मिलेगी
कैरियर – आज काम से संबंधित लक्ष्य को पूरा करने के लिए अधिक मेहनत लेने की आवश्यकता होगी
प्रेम – आज विवाहित जीवन सामान्य रहेगा प्रेम संबंध में कुछ तनाव की स्थिति उत्पन्न हो सकती है अपने स्वभाव में मधुरता लाए तथा एक दूसरे की भावनाओं का सम्मान करें
स्वास्थ्य– आज त्वचा संबंधी कोई एलर्जी की आशंका है अधिक सर्दी में खुले वातावरण में जाने से पहले अपने बचाव का पूरा ध्यान रखें
आज आपका भाग्यांक 2 होगा शुभ रंग सिल्वर होगा आज आप भगवान शिव को शीतल जल चढ़ाएं लाभकारी होगा
सिंह राशि
विवरण – आज चन्द्रमा आपके षष्ठम रिपु भाव में विराजमान हैं किसी भी काम को करने से पहले उस बारे में गहरी जानकारी जरूर लें इससे बहुत अच्छे नतीजे हासिल होंगे घर में सुधार और नवीनीकरण की भी योजनाएं बनेंगी बच्चों को कोई उपलब्धि मिलने से उनका आत्मविश्वास बढ़ेगा तथा अपने फ्यूचर के प्रति और अधिक ध्यान देने का मन करेगा
वित्त – आज अपने अनावश्यक खर्चों को सीमित रखें क्योंकि इस समय अचानक ही कोई बड़ा खर्चा सामने आ सकता है प्रॉपर्टी अथवा गाड़ी संबंधित कोई भी लोन अपनी क्षमता से अधिक ना लें मामा पक्ष के साथ संबंधों को मजबूत बनाए रखने के लिए आपका सहयोग जरूरी है
व्यवसाय– आज कार्यक्षेत्र में सभी काम अच्छे तरीके से पूरे होते जाएंगे लेकिन इस बात का ध्यान जरूर रखें कि किसी गलत सलाह से आपके बिजनेस में परेशानी आ सकती है इसलिए बेहतर होगा कि अपने फैसलों को ही प्राथमिकता दें नौकरीपेशा व्यक्ति ध्यान रखें कि किसी प्रकार की राजनीति में फंस सकते हैं
कैरियर -आज कैरियर में नया मोड़ आने की वजह से करियर से संबंधित कोई महत्वपूर्ण निर्णय आपके द्वारा जल्दी ही लिया जाएगा
प्रेम – आज पति पत्नी के संबंधों में कुछ मतभेद रहेंगे परंतु दूसरे से उम्मीद करने की बजाय अपने स्वभाव में भी बदलाव लाना जरूरी है प्रेम संबंधों में नजदीकियां बनी रहेगी
स्वास्थ्य– आज नजला जुकाम की समस्या परेशान करेगी लापरवाही ना करें तथा अपना उचित इलाज लें
आज आपका भाग्यांक 1 होगा शुभ रंग सुनहरा होगा आज गरीब लोगों को भोजन कराएं लाभकारी होगा
कन्या राशि
विवरण – आज चन्द्रमा आपके पंचम् विद्या भाव में विराजमान हैं आज रचनात्मक तथा रुचि पूर्ण कार्य में भी कुछ अपना समय व्यतीत करें इससे आपको खुशी मिलेगी मानसिक रूप से रिलैक्स महसूस करेंगे इस समय कुछ चुनौतियां भी सामने आएंगी परंतु आप पूरे आत्मविश्वास द्वारा उन्हें स्वीकार करेंगे और सफलता भी हासिल करेंगे
वित्त – आज युवा वर्ग किसी की बातों में आकर कोई गलत मार्ग ना अपनाएं इस समय आपके पास योजनाएं तो बहुत है पर उन्हें कैसे क्रियान्वित करना है इस बात को लेकर असमंजस में रहेंगे विरोधियों की गतिविधियों को भी नजरअंदाज ना करें
व्यवसाय– आज व्यवसाय में किसी नए काम की शुरुआत की है तो जल्दी ही फायदे के मौके मिल सकते हैं कोई व्यवसायिक यात्रा भी संभव है किसी के साथ मिलकर कोई प्रोजेक्ट करना आपके लिए फायदेमंद रहेगा
कैरियर – आज नई कंपनियां प्रोजेक्ट में आप अपना मनचाहा स्थान बनाने में सफल रहेंगे
प्रेम – आज अत्यधिक व्यस्तता की वजह से घर परिवार पर अधिक ध्यान नहीं दे पाएंगे परंतु जीवन साथी और पारिवारिक सदस्यों का सहयोग घर की व्यवस्था को उत्तम बनाकर रखेगा
स्वास्थ्य– आज वंशानुगत बीमारी से संबंधित लोग अपना विशेष ध्यान रखें अपना नियमित चेकअप करवाएं तथा इलाज लें
आज आपका भाग्यांक 4 होगा शुभ रंग गुलाबी होगा आज गाय को मिठाई खिलाएं लाभकारी होगा
तुला राशि
विवरण – आज चन्द्रमा आपके चतुर्थ मातृ भाव में विराजमान हैं आज आप अपने व्यक्तित्व और कार्य प्रणाली को और बेहतर बनाने के लिए प्रयासरत रहेंगे ग्रह स्थितियां उत्तम है और आपके लिए बेहतर परिस्थितियों का निर्माण कर रही है घर में किसी नवीन वस्तु की खरीदारी भी संभव है तथा कार्य सुचारू रूप से संपन्न होने के कारण आपका आत्मविश्वास भी बढ़ेगा
वित्त – आज व्यर्थ की गतिविधियों में अपना समय नष्ट ना करें इस समय चल रहे उचित समय का भरपूर सदुपयोग करें और अपनी आर्थिक गतिविधियों पर ध्यान दे बेहतर होगा कि स्वयं ही अपने कार्यों को संपन्न करने का प्रयास करें
व्यवसाय– आज व्यवसायिक स्थल पर फायदे की अपेक्षा मेहनत ज्यादा रहेगी आज कोई खास सफलता तो नहीं मिलेगी परंतु आपकी भविष्य संबंधी योजनाएं सकारात्मक रहेंगी आय और व्यय का समन्वय बना रहेगा नौकरी में तरक्की संबंधी कोई शुभ सूचना मिलेगी
कैरियर – आज कॉन्ट्रैक्ट बेसिस पर काम करने वालों को परमानेंट जॉब मिल सकती है
प्रेम – आज पारिवारिक व्यवस्था को लेकर पति पत्नी के बीच कोई तकरार रह सकती है परंतु यह क्षणिक ही होगी माहौल मधुर ही बना रहेगा
स्वास्थ्य– आज अत्यधिक कार्यभार की वजह से थकान सिरदर्द आदि परेशानियां रहेंगी डायबिटिक व्यक्ति भी अपने खानपान में पूरा परहेज रखें
आज आपका भाग्यांक 3 होगा शुभ रंग हल्का सफेद होगा आज आप गरीब लोगों को भोजन कराएं लाभकारी होगा
वृश्चिक राशि
विवरण – आज चन्द्रमा आपके तृतीय सहज भाव में विराजमान हैं आज किसी समाज सेवी संस्था से जोड़ने तथा उसमें अपना सहयोग देने में आज का अधिकतर समय व्यतीत होगा अगर घर परिवर्तन करने की सोच रहे हैं तो आज उसके लिए योजना बनाने के लिए उत्तम समय है युवाओं को अपनी मेहनत की शुभ परिणाम हासिल होंगे
वित्त– आज ध्यान रखें कि आपके अहम की वजह से आपके कुछ बनते काम बिगड़ सकते हैं तथा भाइयों के साथ ही कोई मनमुटाव की स्थिति उत्पन्न हो सकती हैं समझदारी तथा शांति पूर्ण तरीके से काम लेने से परिस्थितियां ठीक हो जाएंगी और अपनी वित्तीय योजनाओं को क्रियान्वित करे
व्यवसाय– आज व्यापार संबंधी गतिविधियों का और अधिक प्रचार प्रसार करना जरूरी है प्रभावशाली नए संपर्क भी बनेंगे इस समय मार्केटिंग संबंधी गतिविधियों पर अधिक ध्यान दें और लोगों के साथ मेलजोल बढ़ाएं
कैरियर – आज आपने किए हुए काम का श्रेय किसी और को मिल सकता है
प्रेम – आज पति पत्नी आपसी सहयोग द्वारा घर तथा व्यवसाय संबंधी सभी कार्यों को सुचारू रूप से संपन्न करेंगे तथा परिवार जनों के साथ डिनर और घूमने फिरने का प्रोग्राम भी बन सकता है
स्वास्थ्य– आज दिनभर सुस्त महसूस होगा शरीर में स्फूर्ति लाने के लिए मसालेदार और तला हुआ खाना खाने से परहेज रखें
आज आपका भाग्यांक 7 होगा शुभ रंग सिल्वर होगा आज आप पंक्षीयो को दाना डालें लाभकारी होगा
धनु राशि
विवरण – आज चन्द्रमा आपके द्वितीय धन भाव में विराजमान हैं पिछली कुछ असफलताओं से सीख लेकर आप अपने कार्यों को और बेहतरीन करने का प्रयास करेंगे आपकी खोई हुई किसी प्रिय वस्तु के मिलने या कोई मन मुताबिक काम बन जाने से बहुत अधिक प्रसन्नता बनी रहेगी तथा आत्मविश्वास भी बढ़ेगा
वित्त – आज अपने ऊपर काम का बोझ अधिक ना लें जिससे कार्य पूरे ना होने पर बाद में पछताना पड़े बेहतर होगा कि दिन की शुरुआत में ही महत्वपूर्ण कार्य को पूरा करने की रूपरेखा बना लें तथा अपनी बनाई नीतियों पर ही ध्यान दें तो आपकी स्थिति मजबूत हो जाएंगी
व्यवसाय– आज व्यवसायिक गतिविधियां उत्तम तरीके से पूरी होंगी लेकिन किसी का हस्तक्षेप आपके कार्य में रुकावट डाल सकता है बेहतर होगा कि अपनी कार्यप्रणाली किसी से शेयर ना करें कर्मचारियो के सहयोग से काम आपके मन मुताबिक तरीके से संपन्न हो जाएंगे
कैरियर – आज युवाओं के लिए आज का दिन प्रगतिशील रहेगा
प्रेम – आज पारिवारिक वातावरण खुशनुमा रहेगा विपरीत मित्रों के साथ व्यवहार करते समय मर्यादा का ध्यान अवश्य रखें
स्वास्थ्य– आज शारीरिक और मानसिक रूप से आप स्वस्थ महसूस करेंगे तथा आपका सकारात्मक दृष्टिकोण आपकी कार्य क्षमता को और अधिक बनाएगा
आज आपका भाग्यांक 5 होगा शुभ रंग क्रीम कलर होगा आज आप चींटीयों को आटा डालें लाभकारी होगा
मकर राशि
विवरण – आज चन्द्रमा आपके प्रथम लग्न भाव में विराजमान हैं आप अपने उत्तम व संतुलित व्यवहार द्वारा सबका मन मोह लेंगे विद्यार्थियों को भी इंटरव्यू अथवा कैरियर संबंधी परीक्षा में उचित सफलता मिलने की संभावना है किसी गुरु तुल्य व्यक्ति से मुलाकात आपके अंदर सकारात्मक ऊर्जा प्रवाहित करेगी
वित्त – आज आप मित्रों के साथ अधिक संपर्क में ना रहें तथा अपने निजी कामों पर ध्यान दें किसी किसी समय आलस व लापरवाही की वजह से कोई महत्वपूर्ण उपलब्धि खो सकते हैं शारीरिक ऊर्जा को बनाए रखने के लिए व्यायाम योगा अवश्य करें
व्यवसाय– आज नौकरी तथा व्यवसाय में अनुकूलता बनी रहेगी तथा उचित अवसर भी प्राप्त होंगे आय के नए स्रोत भी खुलेंगे वर्तमान ग्रह स्थितियां आपको नवीन कार्यों को करने के लिए प्रेरित करेंगी किसी ऑफिशियल यात्रा के भी ऑर्डर मिलेंगे
कैरियर – आज कैरियर से संबंधित निर्णय लेते समय आपके द्वारा लिए हुए निर्णय का परिणाम आपके परिवार पर क्या हो सकता है इस बात को सोचने की आवश्यकता होगी
प्रेम – आज प्रेम संबंधों पर पारिवारिक स्वीकृति मिलने से मन प्रसन्न रहेगा परिवार के प्रति समर्पण तथा सहयोग परिवार जनों को सुरक्षा की भावना प्रदान करेगा
स्वास्थ्य – आज खानपान में बदलाव आने के कारण सर्दी जुकाम या गले से संबंधित तकलीफ का सामना हो सकता है
आज आपका भाग्यांक 2 होगा शुभ रंग गोल्डन होगा आज आप दीप दान करें लाभकारी होगा
कुम्भ राशि
विवरण – आज चन्द्रमा आपके द्वादश व्यय भाव में विराजमान हैं पिछले कुछ दिनों से आप जिस कार्य को करने के लिए प्रयासरत थे आज उसके शुभ फल की प्राप्ति उम्मीद से अधिक हो सकती है दोपहर बाद परिस्थितियां आपके अनुकूल रहेंगी किसी नवीन वस्तु अथवा आभूषण खरीदने की भी योजना बनेगी मित्रों व रिश्तेदारों से संबंध मधुर बने रहेंगे
वित्त – आज कल्पना में योजनाएं ना बनाकर हकीकत में भी उन्हें क्रियान्वित करें बच्चों की समस्याओं को ध्यान पूर्वक समझें और सुलझाने का प्रयत्न करें इससे उनका आत्मविश्वास बना रहेगा आज अधिकतर समय घर के बाहर ही व्यतीत करना पड़ सकता है क्योंकि इस समय आप धन की व्यवस्था करने के लिए अधिक मेहनत कर रहे हैं
व्यवसाय– आज इस समय व्यवसाय संबंधी नए आयाम बनेंगे परंतु इस बात का ध्यान रखें कि कोई भी काम करने से पहले उसके सब पहलुओं पर सोच विचार करके योजनाएं बनाएं और उन्हें क्रियान्वित करें नौकरी पेशा लोग सचेत रहें किसी गलती की वजह से अधिकारी वर्ग उनसे नाराज हो सकता है
कैरियर – आज एक ही नौकरी में काफी सालों से टिके रहने की वजह से स्थिरता प्राप्त हुई है लेकिन अधिक आर्थिक प्रगति के लिए नौकरी में बदलाव लाने की आवश्यकता होगी
प्रेम – आज पारिवारिक वातावरण सुखद रहेगा जीवन साथी के स्वास्थ्य को लेकर चिंता रहेगी उन्हें उचित इलाज की जरूरत है
स्वास्थ्य– आज आपका स्वास्थ्य ठीक रहेगा पेट संबंधी परेशानी होने पर आयुर्वेदिक चीजों का सेवन करना आपको स्वस्थ रखेगा
आज आपका भाग्यांक 3 होगा शुभ रंग सफेद होगा आज आप गुरुजनों को प्रणाम करें लाभकारी होगा
मीन राशि
विवरण – आज चन्द्रमा आपके एकादश लाभ भाव में विराजमान हैं आपके जीवन में पिछले कुछ समय से किसी कार्य के प्रति चल रही मेहनत व परिश्रम का आज उचित परिणाम मिलने वाला है आप काफी हद तक सुकून महसूस करेंगे और खोई हुई प्रतिष्ठा दोबारा हासिल होने से मन में प्रसन्नता रहेगी तथा आत्मविश्वास में भी वृद्धि होगी
वित्त – आज आय और व्यय का बेहतर तालमेल बनाकर रखें दूसरों के सुझाव को गंभीरता से लें और उन पर विचार करके उन्हें अपने अनुभव में भी लेकर आए आपकी कोई नकारात्मक बात किसी को आहत कर सकती है
व्यवसाय– आज व्यवसाय के विस्तार संबंधी योजनाओं को क्रिया रूप देने का उत्तम समय है तथा सकारात्मक परिणाम भी प्राप्त होंगे परंतु किसी भी प्रकार के गैर कानूनी काम में रुचि ना लें नौकरी में परिस्थितियां अनुकूल बनी रहेंगी
कैरियर – आज काम से संबंधित नया कॉन्ट्रैक्ट मिलेगा जिसके द्वारा आर्थिक परिस्थिति में अचानक से सुधार नजर आएगा
प्रेम – आज घर परिवार पर अधिक समय ना दे पाने की वजह से मन उदास रहेगा परंतु घर का वातावरण उत्तम तथा संतुलित बना रहेगा
स्वास्थ्य– आज ब्लड प्रेशर के बढ़ने जैसी समस्या हो सकती हैं नियमित जांच करवाएं तथा अपना उचित ध्यान रखें
आज आपका भाग्यांक 1 होगा शुभ रंग हल्का लाल होगा आज आप अपने मस्तक पर केसर का तिलक लगाएं लाभकारी होगा
-----------------------------------------------------------------
देश-दुनिया की ताजा खबरों के लिए >>>Join WhatsApp Group Join<<< करें। आप हमें >>>Facebook<<< फॉलो कर सकते हैं। लेटेस्ट खबरें देखने के लिए हमारे यूट्यूब चैनल को भी सबस्क्राइब करें।
-----------------------------------------------------------------